Doctor Verified

कुत्ता काटने के 3 महीने बाद व्यक्ति की हुई मौत, पानी को देखते ही लगने लगता था डर

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक व्यक्ति की कुत्ता काटने के 3 महीने बाद रेबीज होने से मौत हो गई। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला-
  • SHARE
  • FOLLOW
कुत्ता काटने के 3 महीने बाद व्यक्ति की हुई मौत, पानी को देखते ही लगने लगता था डर


सुप्रीम कोर्ट द्वारा आवारा कुत्तों को पकड़ने और शेल्टर होम में भेजने पर जोर दिया जा रहा है, ताकि उनका वैक्सीनेशन हो सके। बता दें कि आवारा कुत्तों के काटने के कारण कई लोगों को रेबीज होने का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं, बड़ों से लेकर बच्चों के रेबीज होने से मौत भी हुई है। हाल ही में मध्य प्रदेश के इंदौर में एक व्यक्ति की मौत की खबर सामने आ रही है, जो संदिग्ध रेबीज के कारण बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आवारा कुत्ते के काटने के तीन महीने बाद रविवार की सुबह MY अस्पताल में इलाज के दौरान 45 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला

कुत्ता काटने के 3 महीने बाद बिगड़ी व्यक्ति की तबीयत

मृतक के परिवार के सदस्यों के अनुसार व्यक्ति की कुत्ते के काटने के बाद धीरे-धीरे हालत बिगड़ती जा रही थी और उसे पानी से डर लगने लगा था, जो रेबीज का एक आम लक्षण होता है। 5 सितंबर को मृतक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस दौरान पीड़ित में हाइड्रोफोबिया, एयरोफोबिया और अजीबो-गरीब व्यवहार के लक्षण नजर आ रहे थे।

पुलिस का कहना है कि मृतक का नाम गोविंद पेवाल है, जो जूनी इंदौर के हरिजन कॉलोनी में रहता था। तीन महीने पर एक पुल के नीचे सोने के दौरान गोविंद के चेहरे को एक आवारा कुत्ते ने काट लिया था। शुरुआत में मृतक को एक सरकारी अस्पताल में इंजेक्शन लगे, लेकिन होठों पर हमले के घाव रह गए, जिसके कारण धीरे-धीरे उसकी हालत बिगड़ती गई। डॉक्टर्स की माने तो कुत्ते के होठों और चेहरे पर काटने से रेबीज वैक्सीन की सारी डोज लगने तक ये इंफेक्शन दिमाग तक पहुंच चुका था, जिसके कारण व्यक्ति की हालत गंभीर होती गई और लक्षण शरीर में नजर आने लगे, जिसके कारण व्यक्ति की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: क्या कुत्ते के पंजे मारने से भी हो सकता है रेबीज, डॉक्टर से जानें इसके बारे में

रेबीज के लक्षण क्या हैं?

सिद्धार्थनगर, जिला अस्पताल के जनरल फिजीशियन डॉ. राम आशीष यादव के अनुसार, कुत्ते के काटने के बाद व्यक्ति में अलग-अलग लक्षण नजर आ सकते हैं, जिसमें-

  • बुखार और सिर दर्द होना
  • बहुत ज्यादा कमजोरी और थकान महसूस होना
  • भूख मर जाना यानी भूख न लगना
  • प्रभावित हिस्से में दर्द, सुन्नपन, खुजली होना
  • रेबीज होने पर नसों से जुड़ी समस्याएं होना
  • बेचैनी या भ्रम होना
  • मुंह में बहुत ज्यादा लार आना
  • पानी देखते ही डर जाना और पानी से दूर भागना
  • दौरे पड़ना

इसे भी पढ़ें: क्या सच में कुत्ते के काटने पर हल्दी मिर्च लगने से रेबीज खत्म हो जाता है? जानें क्या है सच्चाई

निष्कर्ष

कुत्ता काटने के बाद वैक्सीन लगने के बाद, लेकिन मुंह में कुत्ते की लार जाने के कारण भी व्यक्ति की मौत हो सकती है। इंदौर में कुत्ते के काटने के 3 महीने बाद व्यक्ति की मौत ने एक बार फिर लोगों के बीच आवारा कुत्ते के खौफ को बढ़ा दिया है। इसलिए, अगर आपको या आपकी जानकारी में किसी को कुत्ते ने काटा हो तो आप इसके लक्षणों पर नजर बनाए रखें, और कोई भी लक्षण नजर आएं तो तुरंत डॉक्टर से कंसल्ट करें।

Read Next

Poshan Summit 2025: पोषण और स्वास्थ्य पर मिली जरूरी जानकारी, वायरल न्यूट्रिशन मिथ पर लगाया गया विराम!

Disclaimer

TAGS