साल 2025 के अप्रैल माह से अगस्त के बीच नोएडा में सांप काटने के 143 मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा मामले जुलाई में हुए। अकेले जुलाई में ही 61 मामले दर्ज हुए, जबकि पिछले साल जुलाई में 41 मामले थे। ये मामले दादरी, कसना और जेवर जैसे ग्रामीण इलाकों में ज्यादा हैं। डिप्टी सीएमओ डॉ. टिकम सिंह ने बताया कि ये घटनाएं अक्सर ग्रामीण इलाकों और पानी वाले क्षेत्रों में ज्यादा होती हैं। रिकॉर्ड के अनुसार, 2024 में 62, 2023 में 58, 2022 में 24 और 2021 में 30 मामले थे। इस तरह 2025 में अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा दर्ज हुआ है। पिछले साल 62 में से 20 मामले जहरीले सांप के काटने के थे, जिनमें न्यूरो पैरालिटिक लक्षण दिखाई दिए। पिछले साल के ज्यादातर मामले दादरी और कसना से थे, जबकि इकोटेक ग्रेटर नोएडा, जेपी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और आईटीआई कॉलेज से भी एक-एक मामला आया था। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ के केयर इंस्टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फिजिशियन डॉ. सीमा यादव से बात की।
स्वास्थ्य विभाग की तैयारी क्या है?
- जिला स्वास्थ्य विभाग ने सलाह जारी की है और एक्शन प्लान बनाया है।
- स्कूलों, कॉलेजों और स्थानीय समुदायों को सांप काटने से बचाव और फर्स्ट एड की ट्रेनिंग दी जाएगी।
- सरकारी गाइडलाइन में बताया गया है कि अगर सांप के जहर का असर तंत्रिका तंत्र (नर्वस सिस्टम) पर हो, तो ये लक्षण दिख सकते हैं-
- आंख की पलकें गिरना
- निगलने या बोलने में दिक्कत
- गर्दन की मांसपेशियों में कमजोरी
- सांस लेने में परेशानी होना
- हाथ-पैर में कमजोरी होना
डिप्टी सीएमओ डॉ. टिकम सिंह ने बताया कि सांप काटने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराएं। सभी केंद्रों में एंटी-स्नेक वेनम उपलब्ध हैं।
इसे भी पढ़ें- ऊंट के आंसू की 1 बूंद कर सकती है 26 सांपों के जहर को बेअसर, वैज्ञानिकों ने खोजा चौंकाने वाला तथ्य
सांप काटने पर तुरंत क्या करें?- First Aid Tips After Snake Bite
- सांप काटने पर घबराएं नहीं। पीड़ित को शांत रखें, तेज हरकत या दौड़ने से जहर जल्दी फैल सकता है।
- काटे हुए हिस्से को हिलाएं नहीं, उसे स्थिर और नीचे की ओर रखें ताकि जहर धीरे फैले।
- कसे हुए कपड़े और आभूषणों को शरीर से हटा दें। शरीर में सूजन आने से पहले अंगूठी, चूड़ी या तंग कपड़े निकाल दें।
- घाव को धोएं नहीं और काटें नहीं। घाव को न मुंह से चूसें, न ब्लेड से काटें, इससे इंफेक्शन बढ़ेगा।
- हल्का बैंडेज लगाएं, टाइट बांधने से बचें।
- तुरंत नजदीकी अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र पहुंचें। एंटी-वेनम (Anti-Venom) ही सही इलाज है।
- मरीज की सांस पर नजर रखें। जरूरत हो, तो सीपीआर दें।
- झाड़-फूंक या घरेलू नुस्खों की मदद न लें, ऐसा करना जानलेवा हो सकता है।
निष्कर्ष:
सांप के काटने पर घबराएं नहीं, शरीर को स्थिर रखें और बिना देरी किए अपने नजदीकी अस्पताल पहुंचे, यही जान बचाने का सबसे सुरक्षित तरीका है।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Sep 22, 2025 15:24 IST
Published By : Yashaswi Mathur