Doctor Verified

क्या स्किन के लिए ग्लिसरीन वाकई फायदेमंद होती है? जानें डर्मेटोलॉजिस्ट से

Is Glycerin Good For Your Skin In Hindi: स्किन के लिए ग्लिसरीन एक अच्छा प्रोडक्ट है। यह स्किन को मॉइस्चर करने में मदद करता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या स्किन के लिए ग्लिसरीन वाकई फायदेमंद होती है? जानें डर्मेटोलॉजिस्ट से

Is Glycerin Good For Your Skin In Hindi: बढ़ते प्रदूषण और खराब जीवनशैली का सीधा असर हमारी स्किन पर पड़ता है। चेहरे पर डलनेस साफ नजर आती है। अगर सही तरह से स्किन की केयर न की जाए, तो कम उम्र में ही झुर्रियां, फाइन लाइंस और चेहरे पर कील-मुंहासे हो जाते हैं। इनसे छुटकारा पाने के लिए ज्यादातर लोग तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट और कॉस्मेटिक्स का यूज करते हैं। कई लोग चेहरे पर ग्लिसरीन का भी इस्तेमाल करते हैं। माना जाता है कि ग्लिसरीन का यूज करने से स्किन मॉइस्चर होती है और सॉफ्टनेस लंबे समय तक बकरार रहती है। सवाल है कि क्या वाकई ग्लिसरीन स्किन के लिए फायदेमंद (Face Par Glycerin Lagane Ke Fayde) होती है? या यह महज एक मिथक है? इस संबंध में हमने नई दिल्ली स्थित अभिवृत एस्थेटिक्स के कॉस्मेटोलॉजिस्ट और स्किन एक्सपर्ट डॉ. जतिन मित्तल से बात की। आप भी जानें जवाब।

क्या स्किन के लिए ग्लिसरीन वाकई फायदेमंद होती है?- Is Glycerin Good For Your Skin In Hindi

Is Glycerin Good For Your Skin In Hindi

ग्लिसरीन स्किन के लिए बहुत ही अच्छा प्रोडक्ट माना जाता है। एक्सपर्ट का कहना है कि ग्लिसरीन को रेगुलर अप्लाई करने स्किन मुलायम होती है। असल में, यह एक ह्यूमेक्टेंट के रूप में काम करता है। वास्तव में ह्यूमेक्टेंट एक तरह का मॉइस्चयराइजिंग एजेंट होता है, जिसे स्किन प्रोडक्ट, लोशन, शैंपू और ब्यूटी प्रोडक्ट्स में यूज किया जाता है। ग्लिसरीन का इस्तेमाल करने से लंबे समय स्किन में मॉइस्चराइज लॉक हो जाता है। यही नहीं, ग्लिसरीन की मदद से स्किन की ड्राईनेस दूरी होती है और स्किन हाइड्रेट रहती है। इसके अलावा, ग्लिसरीन को एमोलिएंट भी कहा जाता है, क्योंकि यह स्किन को सॉफ्ट रखने में मदद करता है। कई बार एक्जिमा और सोराइसिस जैसी स्किन डिजीज के प्रभाव को कम करने के लिए भी ग्लिसरीन का इस्तेमाल किया जा सकता है। ग्लिसरीन में एंटी-बैक्टीरियरल तत्व भी होते हैं, जो कि त्वचा को हार्मफुल इफेक्ट से बचाने का काम करता है। कुल मिलाकर आप कह सकते हैं ग्लिसरीन स्किन के लिए बहुत ही अच्छा प्रोडक्ट होता है। यह जख्मों की रिकवरी के लिए भी लगाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: चेहरे का ग्लो बढ़ाने के लिए आशु इस तरह से करती हैं ग्लिसरीन का इस्तेमाल, स्किन प्रॉब्लम्स रहती हैं दूर

ग्लिसरीन लगाने से पहले क्या करें- How Should You Use Glycerin In Hindi

How Should You Use Glycerin In Hindi

वैसे तो ग्लिसरीन ऐसा प्रोडक्ट है, जो हर तरह की स्किन को सूट करता है। खासकर, ड्राई स्किन के लिए यह बहुत ही लाभकारी है। इसके बावजूद, एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि इसका उपयोग करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर ले लें। पैच टेस्ट लेने से यह पता चल जाएगा कि यह आपके लिए सही है या नहीं। पैच टेस्ट लेने के लिए आप ग्लिसरीन को कम मात्रा में लें और त्वचा के छोटे से हिस्से पर अप्लाई करें। 24 घंटे के लिए उस हिस्से को अंडर ऑब्जर्वेशन रखें। अगर स्किन में रेडनेस, सूजन या इचिंग हो रही है, तो इस प्रोडक्ट का यूज करने से बचें। इसके उलट, अगरर आपको इस तरह की प्रॉब्लम नहीं हो रही है, तो आप बेहिचक इस प्रोडक्ट का यूज कर सकते हैं।

All Image Credit: Freepik

Read Next

ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए चेहरे पर लगाएं कद्दू से बने ये 3 फेस पैक

Disclaimer