
How To Make Watermelon Lip Balm At Home In Hindi: गर्मी में तरबूज खाने का अलग ही फायदा होता है। यह हमारे शरीर को हाइड्रेट रखना है, गर्मी में लू लगने से बचाता है और शरीर में पानी की कमी नहीं होने देता है। यही कारण है कि इस सीजन में ज्यादातर घरों में तरबूज खाया जाता है और इससे तरह-तरह की रेसिपीज भी बनाई जाती है, जैसे स्मूदी या जूस आदि। इसके अलावा, आप तरबूज की मदद से अपने होंठों को भी हाइड्रेट रख सकते हैं। इसके लिए आप तरबूज की मदद से लिप बाम बना सकते हैं। अच्छी बात ये है कि आप तरबूज की मदद से घर में ही लिप बाम बना सकते हैं। इससे आपके लिप्स सॉफ्ट भी होते हैं। जानें, इसे बनाने का तरीका।
वॉटर मेलन लिप बाम बनाने का तरीका
वॉटरमेलन लिपबाम बनाने के लिए आपको चाहिए बीसवैक्स, शिया बटर और कोकोनट ऑयल और वॉटरमेलन फ्लेवर ऑयल। इनकी मात्रा आप अपनी जरूरत अनुसार रख सकते हैं, जैसे बीसवैक्स और वर्जिन कोकोनट ऑयल आप 2-2 चम्मच ले लें। इससे आधी मात्रा में शिया बटर लें और आधा चम्मच वॉटरमेल फ्लेवर ऑयल लें। इसे बनाने के लिए आप कम आंच पर बीसवैक्स, वर्जिन कोकोनट ऑयल और शिया बटर को एक साथ पिघला लें। पिघलने पर गैस बंद कर लें और इसमें वॉटरमेलन फ्लेवर ऑयल डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस मिश्रण ठंडा होने के लिए छोड़ दें। आपका होम मेड लिप बाम तैयार है।
इसे भी पढ़ें: रूखे होठों के लिए क्या वाकई फायदेमंद है लिप बाम? जानें क्या कहते हैं स्किन एक्सपर्ट
वॉटर मेलन लिप बाम कैसे लगाएं
वॉटर मेल लिप बाम लगाने के लिए आपको प्रॉपर स्टेप फॉलो करना चाहिए, ताकि आपके होंठ सॉफ्ट बन सके-
- सबसे पहले अपने होंठों को साफ कर लें। ध्यान रहे कि अगर आपके होंठ फटे हुए हैं, तो किसी सॉफ्ट कपड़े को गीला करके होंठों को क्लीन कर लें।
- अपनी उंगली में लिप बाम को लगाएं और अब हल्के हाथों से होंठों पर बाम को मलें। बाम को होंठों के हर हिस्से पर अप्लाई करें।
- अगर आपके होंठ ज्यादा फटे हुए हैं, तो लिप बाम की मात्रा ज्यादा लें और उसे होंठों पर अप्लाई करें।
- लिप बाम को कुछ देर के लिए अवशोषित होने दें। इसके बाद दोनों होंठों को आपस में रगड़ लें।
- जब भी जरूरत हो, आप इस बाम को अप्लाई कर सकते हैं।
वॉटर मेलन लिप बाम के फायदे
वॉटर मेलन लिप बाम लगाने से आपको कई तरह के फायदे मिल सकते हैं, जैसे-
लिप्स मॉइस्चराइज होते हैंः तरबूज में काफी मात्रा में पानी होता है। इससे बने लिप बाम को अप्लाई करने से होंठों के फटने की प्रॉब्लम कम होती है, लिप्स हाइड्रेट रहते हैं और लिप्स में मॉइस्चर भी बना रहता है।
विटामिन मिलता हैः तरबूज में विटामिन ए, बी 6 और सी पाया जाता है। ये आपके लिप्स को यूवी रेज और पर्यावरण की वजह से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करता है। इसके अलावा, विटामिन सी कोलेजन (एक प्रकार का प्रोटीन) के उत्पादन को बढ़ावा देने में मदद कर सकता है और होंठों को बेहतर बनाता है।
एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणः तरबूज में क्यूकर्बिटासिन ई और लाइकोपीन जैसे एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व होते हैं, जो ड्राईनेस को खत्म करने, सनबर्न से लड़ने और केमिकल की वजह से होने वाली समस्याओं को खत्म करने में मदद करता है। इसके अलावा, इससे होंठों में आई जलन या सूजन को भी कम करने में मदद मिलती है।