घर पर झटपट तैयार करें नैचुरल एंटी-एजिंग क्रीम, रेगुलर लगाने से कम हो जाएंगी चेहरे की झुर्रियां

Cream For Wrinkles: झुर्र‍ियों को कम करने के ल‍िए बाजार की क्रीम क्‍यों लगाना, जब घर पर ही एंटी-एज‍िंग क्रीम तैयार हो सकती है। जानें इसे कैसे बनाएं। 

Yashaswi Mathur
Written by: Yashaswi MathurUpdated at: May 09, 2023 16:58 IST
घर पर झटपट तैयार करें नैचुरल एंटी-एजिंग क्रीम, रेगुलर लगाने से कम हो जाएंगी चेहरे की झुर्रियां

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Homemade Cream For Wrinkles: क्‍या आपको भी अपनी त्‍वचा में सिलवटें या सिकुड़न द‍िखाई देती है? इसे र‍िंंकल्‍स या झुर्र‍ियों के नाम से जाना जाता है। 35 से 40 की उम्र में झुर्र‍ियां नजर आने लगती हैं। यह एक तरह का एज‍िंग साइन है। त्‍वचा में उम्र से पहले ही झुर्र‍ियां नजर आ रही हैं, तो इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। जैसे- कम पानी पीना, त्‍वचा को मॉइश्चराइज न करना, धूप में ज्‍यादा देर रहना, धूम्रपान करना आद‍ि। त्‍वचा में झुर्र‍ियां हो जाने पर महीन रेखाएं नजर आती हैं। ये रखाएं, समय के साथ गहरी होती जाती हैं। आज के समय में गलत खानपान और लाइफस्‍टाइल से जुड़ी गलत आदतों के कारण भी झुर्र‍ियां नजर आ सकती हैं। झुर्र‍ि‍यों का इलाज करने के ल‍िए लोग कई तरह की क्रीम और लोशन का इस्‍तेमाल करते हैं। लेक‍िन इनमें मौजूद केम‍िकल्‍स के कारण त्‍वचा र‍िपेयर होने के बजाय खराब हो जाती है। झुर्र‍ियों की समस्‍या दूर करने के ल‍िए घर पर ही एंटी-ए‍ज‍िंग क्रीम तैयार कर सकते हैं। इस क्रीम को बनाने के ल‍िए घर पर मौजूद इंग्रीड‍िएंट्स का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। आगे जानते हैं एंटी-एज‍िंग क्रीम को बनाने का आसान तरीका। 

homemade cream for wrinkles

झुर्र‍ियों के ल‍िए होममेड क्रीम कैसे बनाएं?- How To Make Homemade Cream For Wrinkles

सामग्री: श‍िया बटर, एलोवेरा जेल, व‍िटाम‍िन-ई ऑयल, कोकोनल ऑयल 

व‍िध‍ि:

  • एक बाउल में 2 चम्‍मच श‍िया बटर डालें।
  • श‍िया बटर इस क्रीम का मुख्‍य इंग्रीड‍िएंट है।
  • अब इसमें आधा चम्‍मच एलोवेरा जेल म‍िलाएं।
  • म‍िश्रण में आधा चम्‍मच व‍िटाम‍िन-ई और कोकोनट ऑयल म‍िलाएं। 
  • क्रीम तैयार है। इसे एयरटाइट कंटेनर में भरकर स्टोर करें।   

श‍िया बटर क्रीम के फायदे- Shea Butter Cream Benefits 

  • यूवी रेज के कारण त्‍वचा में झुर्र‍ियां बढ़ सकती हैं। श‍िया बटर से बनी क्रीम का इस्‍तेमाल करेंगे, तो सनबर्न की समस्‍या से छुटकारा म‍िलेगा।
  • त्‍वचा में नमी की कमी के कारण भी झुर्र‍ि‍यां बढ़ जाती हैं। श‍िया बटर से बनी क्रीम की मदद से त्‍वचा में नमी बनी रहेगी क्‍योंक‍ि इसमें फैटी एसिड पाया जाता है।
  • श‍िया बटर से बनी क्रीम लगाएंगे, तो कोलेजन को बढ़ावा म‍िलेगा और एज‍िंग साइन्‍स से बचाव होगा।    
  • इस क्रीम में मौजूद एलोवेरा की मदद से त्‍वचा को इन्‍फेक्‍शन से बचाया जा सकता है।
  • नार‍ियल तेल और व‍िटाम‍िन-ई ऑयल के मौजूद होने के कारण इस क्रीम को लगाने से त्‍वचा मुलायम बनी रहेगी।   

इसे भी पढ़ें- चेहरे की झुर्रियां दूर करनी हैं तो अपनाएं ये टिप्स, दूर होंगे एजिंग के लक्षण

झुर्र‍ियों की समस्‍या से कैसे बचें?- How To Prevent Wrinkles 

झुर्र‍ियों से बचने के ल‍िए न‍िम्‍न उपायों की मदद ले सकते हैं- 

  • धूप में जाने से बचें। धूप में जा रहे हैं, तो सनस्‍क्रीन, हैट, स्‍कार्फ आद‍ि का इस्‍तेमाल करें।
  • पर्याप्‍त मात्रा में पानी का सेवन करें। कम पानी पीने से त्‍वचा समय से पहले ही बूढ़ी नजर आने लगती है।   
  • धूम्रपान और एल्‍कोहल का सेवन न करें। इससे त्‍वचा के सेल्‍स डैमेज हो सकते हैं।
  • हर द‍िन त्‍वचा पर क्रीम का इस्‍तेमाल करें। ज‍िन लोगों की त्‍वचा ऑयली होती है, उन्‍हें भी हर द‍िन क्रीम या मॉइश्चराइजर का इस्‍तेमाल करना चाह‍िए।

झुर्र‍ि‍यों की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए घर पर श‍िया बटर से बनने वाली क्रीम का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। इससे त्‍वचा को नमी म‍िलेगी और झुर्र‍ि‍यां दूर हो जाएंगी। उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। लेख को शेयर करना न भूलें।

Disclaimer