How To Remove Hair From Face Naturally: चेहरे के अनचाहे बाल खूबसूरती कम करने का कारण बन सकते हैं। चेहरे पर ज्यादा बाल होने के कारण स्किन डार्क भी नजर आने लगती है। वहीं इसके कारण त्वचा की क्लींजिंग करना भी मुश्किल हो जाता है, इसलिए जरूरी है फेशियल हेयर को साफ किया जाए। फेशियल हेयर क्लीन करने के लिए आजकल इतने तरीके हैं, कि कोई भी सही तरीका चुनने में कंफ्यूज हो सकता है। इस बारे में जानकारी देते हुए डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ आंचल ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। चेहरे के बाल हटाने के लिए कई तरीके हैं, जानें किस तरीके से आपके चेहरे पर क्या असर पड़ता है।
वैक्सिंग बनाता है स्किन को खराब- Waxing
वैक्सिंग के लिए चेहरे पर गर्म पदार्थ लगाकर उसे स्ट्रिप्स की मदद से निकाला जाता है। वैक्सिंग करने से स्किन को बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता है। इसके कारण बालों की ग्रोथ को नुकसान होता है, साथ ही यह एक्ने और स्किन एलर्जी का कारण भी बन सकता है।
हेयर रिमूवल क्रीम- Hair Removal Cream
हेयर रिमूवल क्रीम के तरीके में त्वचा पर क्रीम लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दिया जाता है। इसके बाद स्ट्रिप की मदद से बालों को हटाया जाता है। यह तरीका हाथ-पैरों पर काम तो करता है, लेकिन चेहरे के लिए नुकसानदायक होता है। हेयर रिमूवल क्रीम में कई केमिकल्स इस्तेमाल किये जाते हैं, जो स्किन पर इरिटेशन और डार्क स्पॉट्स होने का कारण बन सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- चेहरे से अनचाहे बाल हटाने का सही तरीका क्या है? जानें सावधानियां
थ्रेडिंग- Threading
आजकल कई लोग फेशियल हेयर हटाने के लिए थ्रेडिंग करते हैं। इस तरीके से हेयर रिमूव तो होते हैं। गालों पर थ्रेडिंग करने से स्किन इरिटेट भी हो सकती है, इसके कारण त्वचा पर रैशेज भी हो सकते हैं।
ट्रिमिंग और शेविंग- Trimming or Shaving
ट्रिमिंग या शेविंग करना त्वचा के लिए सुरक्षित है। लेकिन इसके लिए छोटे रेजर का ही इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही आप फेशियल ट्रिमर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
लेजर हेयर रिडक्शन- Laser Hair Reduction
अगर आपके फेशियल हेयर की ग्रोथ काफी ज्यादा है, तो आप लेजर हेयर रिडक्शन करवा सकते हैं। इस तरीके को आप महीने में 2 बार करवा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के लिए इन 4 तरीकों से करें एलोवेरा का इस्तेमाल
जानें फेस की शेविंग करने का सही तरीका क्या है- Right Way To Do Shaving
क्लींजिंग करें
सबसे पहले चेहरे की क्लींजिंग करके चेहरा साफ कर लें। इससे चेहरे पर जमी गंदगी अच्छे से निकल जाएगी।
कोई जेल अप्लाई करें
अब आपको चेहरे पर कोई क्रीम या जेल अप्लाई करना है। इसके लिए आप एलोवेरा जेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं। चेहरे पर अच्छे से एलोवेरा जेल लगाकर स्किन को गीला रहने दें।
हेयर रिमूव करें
अब आपको रेजर की मदद से चेहरे के बालों को धीरे-धीरे रिमूव करना है। ध्यान रहे कि आप जल्दबाजी न करें, अन्यथा आपकी स्किन पर कट भी लग सकता है।
हाइड्रेट करें
फेस शेविंग के बाद चेहरे को पानी से धोएं और कोई जेल या क्रीम लगाकर स्किन को हाइड्रेट जरूर करें। इससे आपकी स्किन ग्लोइंग और सॉफ्ट भी रहेगी।
इन तरीकों को आप फेशियल हेयर रिमूव करने के लिए अपना सकते हैं। लेकिन अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो कोई भी तरीका अपनाने से पहले एक्सपर्ट से बात जरूर करें।
Read Next
ब्यूटी एक्सपर्ट Shahnaz Husain से जानें सर्दियों में ड्राई स्किन की केयर करने के घरेलू उपाय
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version