चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के लिए करें एलोवेरा और शहद का इस्तेमाल

चेहरे पर अनचाहे बाल आपके पूरे लूक को खराब करके रख सकते हैं। ऐसे में शहद और एलोवेरा का मिक्सर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। 

 

Isha Gupta
Written by: Isha GuptaUpdated at: May 16, 2023 10:00 IST
 चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के लिए करें एलोवेरा और शहद का इस्तेमाल

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

हर लड़की के लिए उसकी खूबसूरती बहुत ज्यादा मायने रखती है। लेकिन चेहरे पर अनचाहे बाल दिखना खूबसूरती कम करने का कारण बन सकता है। इसके कारण चेहरे का रंग गहरा नजर आने लगता है, जो लूक को खराब भी कर सकता है। चेहरे से बाल हटाने के लिए कई तरीके अपनाए जा सकते हैं, जिसमें मार्केट के केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना शामिल हो सकता है। लेकिन लंबे समय तक इनका इस्तेमाल कई समस्याओं का कारण बन सकता है। अगर चेहरे के बाल हटाने में सावधानी बरती न जाए, तो यह रेडनेस, डार्क स्पॉट्स, चेहरे की खुजली, जलन और अन्य कई समस्याओं का कारण बन सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं घर पर शहद और एलोवेरा के इस्तेमाल से आप चेहरे के अनचाहे बाल आसानी से निकाल सकते हैं। जी हां, शहद और एलोवेरा की मदद से आप आसानी से अनचाहे बालों की समस्या से राहत पा सकते हैं। आज इसी विषय पर बात करते हुए हम जानेंगे कि एलोवेरा और शहद के इस्तेमाल से चेहरे के अनचाहे बाल कैसे हटाएं जाए। 

how to remove facial hair at home

चेहरे के अनचाहे बाल कैसे हटाए (How To Remove Facial Hair In Hindi)

चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए कई तरीके अपनाए जा सकते हैं। इसके लिए ब्लीचिंग, थ्रेडिंग, वैक्सिंग, और प्लकिंग की मदद ली जा सकती है। लेकिन अगर इन तरीको में सावधानी न बरती जाए, तो ये त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं के कारण भी बन सकते हैं। वहीं कुछ घरेलू चीजों का इस्तेमाल करके भी चेहरे के अनचाहे बाल हटाए जा सकते हैं। तो आइए जानते हैं चेहरे के अनचाहे बाल हटाने में एलोवेरा और शहद कैसे फायदेमंद हो सकता है।

इसे भी पढ़े- चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

चेहरे के अनचाहे बाल हटाने में एलोवेरा और शहद कैसे इस्तेमाल करें (How To Use Aloe Vera and Honey For Removing Facial Hair)

चेहरे से अनचाहे बाल हटाने के लिए एलोवेरा और शहद को फेसपैक की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए एक बाउल में एक चम्मच एलोवेरा लीजिए। अब इसमें दो चम्मच शहद और आधा चम्मच नींबू का रस मिलाएं। सभी चीजों को मिलाकर गाढा पेस्ट तैयार कर लें। अब इसे उंगलियों की मदद से चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए रहने दें। जब पेस्ट सूख जाए तो थोड़े पानी की मदद से इसे चेहरे पर मसाज करें। आपको कम से कम दो मिनट तक मसाज करनी है। इसके बाद ठंडे पानी से चेहरा धोएं और कोई मॉइस्चराइजर लगा लें।

चेहरे पर एलोवेरा और शहद लगाने के फायदे (Benefit of Using Aloe Vera and Honey For Face in Hindi)

शहद में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्किन को हाइड्रेटेड रखने में मदद कर सकते हैं। इसके साथ ही त्वचा की गहराई से सफाई करने के लिए भी शहद फायदेमंद माना जाता है। शहद में मौजूद बारीक कण चेहरे से अनचाहे बाल हटाने में मदद करते हैं, साथ ही यह अनचाहे बालों की ग्रोथ रोकने में भी मदद करते हैं।  एलोवेरा जेल त्वचा को मॉइस्चराइज करने और पिगमेंटेशन कम करने में मदद कर सकता है, जिससे इसका इस्तेमाल त्वचा पर कोई साइड इफेक्ट भी नहीं करेगा।

इसे भी पढ़े- चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के लिए ट्राई करें ये 3 होममेड पील ऑफ मास्क

इस तरह से आप एलोवेरा और शहद के इस्तेमाल चेहरे के अनचाहे बालों को हटा सकते हैं। लेकिन अगर आप पहली बार इसका इस्तेमाल कर रहे हैं, तो एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। 

 
Disclaimer