
Dalchini Face Pack For Pimples: दालचीनी हमारे किचन में मौजूद एक अद्भुत मसाला है। हम सभी कई तरह पकवान बनाने के लिए दालचीनी का प्रयोग करते हैं। यह उन्हें खुशबूदार बनाती है और उनका स्वाद भी बढ़ाती है। दालचीनी की चाय का सेवन लोगों बहुत आम है। लेकिन क्या आप जानते हैं, यह मसाला सेहत के लिए बहुत लाभकारी भी होता है? जी हां, दालचीनी कई औषधीय गुणों से भरपूर होती है। इसलिए इसका सेवन करने से कई स्वास्थ्य समस्याओं का जोखिम कम होता है। वजन घटाने से लेकर ब्लड शुगर कंट्रोल रखने तक, इसके अनेक स्वास्थ्य लाभ हैं। त्वचा से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा दिलाने के लिए भी यह एक रामबाण उपाय है। अगर आप त्वचा पर कील-मुंहासे और दाग-धब्बों से परेशान हैं, तो दालचीनी से बना फेस पैक लगाने से आपकी समस्या जल्द दूर हो सकती है। इस लेख में हम आपको दालचीनी का फेस पैक बनाने और प्रयोग का आसान तरीका बता रहे हैं।
मुंहासे दूर करने में कैसे लाभकारी है दालचीनी- How Cinnamon Helps To Remove Pimples
दालचीनी में शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के साथ-साथ एंटीबैक्टीरियल गुण भी होते हैं। जब आप चेहरे पर दालचीनी से बना फेस पैक लगाते हैं, तो इससे त्वचा की गंदगी और अतिरिक्त तेल को साफ करने में मदद मिलती है। साथ ही यह रोमछिद्रों में जमा गंदगी को भी बाहर निकाला है। इसके अलावा, यह त्वची की मृद कोशिकाओं को भी साफ करता है। खराब-खान के अलावा, ये सभी कारक त्वचा पर मुंहासों का कारण बनते हैं। अगर आप अपने खानपान में सुधार के साथ-साथ त्वचा पर दालचीनी से बना फेस पैक भी लगाएं, तो आपको जल्द मुंहासों से छुटकारा मिल सकता है।
इसे भी पढें: होठों पर ब्लैक स्पॉट्स क्यों हो जाते हैं? जानें इसके कारण और बचाव के उपाय
मुंहासे दूर करने के लिए दालचीनी फेस पैक- Dalchini Face Pack For Pimples In Hindi
1. दालचीनी और दही फेस पैक
एक कटोरी में 1-1 चम्मच दही और शहद डालें। अब इसमें एक छोटा चम्मच दालचीनी का पाउडर डालकर मिक्सर करें। इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं और कम से कम 15-18 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद धो लें और चेहरा सूख जाने के बाद मॉइश्चराइजर लगा लें।
इसे भी पढ़ें: नहाने से पहले त्वचा को इन नैचुरल स्क्रब्स से करें एक्सफोलिएट, स्किन पर लाएं बेदाग निखार
2. दालचीनी और शहद फेस पैक
आपको एक कटोरी में 1 चम्मच दालचीनी पाउडर, 1 चम्मच शहद और समान मात्रा में नींबू का रस या गुलाब जल डालकर मिक्स करना है। एक स्मूथ पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाएं और 15-18 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद चेहरा धो लें और मॉइश्चराइज कर लें।
ध्यान रखें कि चेहरा धोने के लिए साबुन या फेस वॉश का प्रयोग न करें। इसके अलावा, चेहरे पर फेस पैक लगाने से पहले एक बार चेहरा सादे पानी से जरूर धोएं।
All Image Source: freepik