
How To Use Castor Oil For Pimples: शरीर में होने वाले हार्मोनल बदलाव, खानपान में गड़बड़ी और खराब जीवनशैली के कारण एक्ने और पिंपल्स की समस्या होती है। प्रदूषण और चेहरे पर मौजूद गंदगी के कारण आपको बार-बार एक्ने और एक्ने और पिंपल्स की समस्या हो सकती है। यूं तो एक्ने और पिंपल्स से छुटकारा दिलाने वाली क्रीम या दवाएं मार्केट में मिल जाते है, लेकिन इसका इस्तेमाल जोखिम भरा होता है। दरअसल मार्केट में मिलने वाले ज्यादातर प्रोडक्ट्स में केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। इसका इस्तेमाल करने से आपकी स्किन को कई साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। एक्ने और पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए अरंडी का तेल या कैस्टर ऑयल (Castor Oil) का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद माना जाता है। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं एक्ने और पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए कैसे करें अरंडी के तेल का इस्तेमाल?
एक्ने और पिंपल्स को हटाने के लिए कैसे करें अरंडी के तेल का इस्तेमाल?- How To Use Castor Oil On Face in Hindi
एक्ने और पिमल्स की समस्या हर उम्र में हो सकती है। आज के समय में बढ़ते प्रदूषण और खानपान में गड़बड़ी के कारण ज्यादातर लोगों को एक्ने और पिंपल्स की समस्या ही जाती है। एक्ने और मुंहासों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप अरंडी का तेल कई तरह से लगा सकते हैं। अरंडी में मौजूद गुणों के कारण ही इसका इस्तेमाल कई गंभीर समस्याओं में आयुर्वेदिक औषधि के रूप में किया जाता है। इसका इस्तेमाल करने से आपकी स्किन को कई दूसरे भी फायदे मिलते हैं। आप अरंडी का तेल ड्राई, सेंसिटिव और सामान्य स्किन पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: स्किन को खूबसूरत बनाने के लिए ऐसे करें केसर के पानी का इस्तेमाल, मिलेंगे ढेर सारे फायदे
एक्ने और मुंहासे में आप अरंडी का तेल इन तरीकों से लगा सकते हैं-
1. चेहरे पर मौजूद एक्ने और मुंहासों से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले आप चेहरे को किसी माइल्ड फेस वॉश से धो लें। इसके बाद चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें और अरंडी के तेल की कुछ बूंदों को चेहरे पर लगाएं। इसके लगाने के बाद पूरी रात के लिए छोड़ दें। ऐसा कुछ दिनों तक करने से आपको एक्ने और पिंपल्स से छुटकारा मिलेगा।
2. चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे और एक्ने से छुटकारा पाने के लिए आप शहद में अरंडी का तेल मिक्स करके लगा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले 1 चम्मच शहद लें और इसमें 2 से 3 बूंद अरंडी का तेल मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स करके एक्ने और पिंपल्स वाली जगह पर लगा लें। इसके एक घंटे बाद पानीस इ चेहरे को साफ कर लें। ऐसा कुछ दिनों तक करने से आपको एक्ने और पिंपल्स से छुटकारा मिलेगा।
3. चेहरे पर मौजूद एक्ने और पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए अरंडी और जैतून का तेल बराबर मात्रा में लें और इसे प्रभावित जगह पर लगा कर छोड़ दें। रात भर लगा रहने के बाद सुबह चेहरे को पानी से धो लें। ऐसा कुछ दिनों तक करने से आपको एक्ने और मुंहासों से छुटकारा मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: ग्लोइंग और बेदाग स्किन के लिए इस्तेमाल करें कोकोनट शुगर, जानें तरीका
अरंडी के तेल में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं। इसका इस्तेमाल आयुर्वेद में कई बीमारियों के इलाज में भी किया जाता है। एक्ने, मुंहासें और डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाने के लिए अरंडी के तेल का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद माना जाता है। आप नियमित रूप से इसका इस्तेमाल स्किन को हेल्दी और बीमारियों से मुक्त बनाने के लिए कर सकते हैं।
(Image Courtesy: Freepik.com)