
Face Pack For Hair Removal At Home: चेहरे पर मौजूद अनचाहे बाल महिलाओं की सबसे बड़ी समस्या होते हैं। अनचाहे बालों की वजह से आपकी खूबसूरती पर भी प्रभाव पड़ता है। चेहरे पर मौजूद अनचाहे बालों को हटाने के लिए लोग तमाम तरह के उपाय अपनाते हैं। आज के समय में मार्केट में भी कई ऐसे प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे जिनका इस्तेमाल करने से चेहरे पर मौजूद अनचाहे बाल हट जाते हैं। लेकिन इन प्रोडक्ट्स में केमिकल का इस्तेमाल होने के कारण स्किन के लिए बहुत नुकसानदायक माने जाते हैं। इसके अलावा इन प्रोडक्ट्स की कीमत भी हजारों रूपए में होती है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप चहरे पर मौजूद अनचाहे बालों को हटा सकते हैं। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं चेहरे पर मौजूद अनचाहे बालों को हटाने के लिए फायदेमंद फेस पैक।
चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के लिए फेस पैक- Face Pack For Facial Hair Removal in Hindi
महिलाएं थ्रेडिंग, वैक्सिंग और फेसिअल हेयर रिमूवल क्रीम आदि की सहायता से चेहरे पर मौजूद अनचाहे बालों को हटवाती हैं। चेहरे पर मौजूद अनचाहे बालों को हटाने के लिए इन चीजों का इस्तेमाल कई बार स्किन के लिए नुकसानदायक हो जाता है। ऐसे में स्किन को गंभीर नुकसान से बचाने के लिए आप कुछ ऐसे फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन फेस पैक का इस्तेमाल करने से आपको चहरे पर मौजूद अनचाहे बालों को हटाने में बहुत फायदा मिलता है।
इसे भी पढ़ें: Besan to Remove Facial Hair: बेसन से चेहरे के अनचाहे बाल कैसे हटाएं? जानें 4 तरीके
1. चने के आटे का फेस पैक
चने के आटे या बेसन से बने फेस पैक का इस्तेमाल कर आप चेहरे पर मौजूद अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं। इस मास्क को तैयार करने के लिए सबसे पहले आप आधा कप चने का आटा लें। इसमें एक चम्मच हल्दी पाउडर, एक चम्मच क्रीम, आधा कप दूध मिलाएं। इसे अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद चहरे पर अच्छी तरह से इसे अप्लाई करें। लगभग 20 से 30 मिनट लगा रहने दें और फिर सूख जाने पर बालों के उल्टी दिशा में इसे धीरे-धीरे हटाएं। इसके बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
2. हल्दी और पपीता पैक
हल्दी और पपीते से बना फेस मास्क भी चेहरे पर मौजूद अनचाहे बालों को हटाने में बहुत फायदेमंद होता है। इसके लिए आप सबसे पहले एक चम्मच हल्दी पाउडर लें और इसमें पपीते के कुछ टुकड़ों को मैश करके मिला लें। इस पेस्ट में एलोवेरा जेल भी डाल दें। इसके बाद अनचाहे बालों की जगह पर इसे लगाकर छोड़ दें। इसके बाद इसे उल्टी दिशा में उतार लें। इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें।
3. मेथी और हरे चने का फेस पैक
चेहरे पर मौजूद अनचाहे बालों को हटाने के लिए मेथी दानें और हरे चने से बना फेस मास्क बहुत फायदेमंद होता है। मेथी और हरे चने के पाउडर का फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक चम्मच मेथी दाना और 1 चम्मच हरे चने को अच्छी तरह से पीस लें। इसके बाद अच्छे से इसे मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को बालों की जगह पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें। सूख जाने के बाद इसे सूती कपडे से उल्टी दिशा में साफ कर लें। चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
इसे भी पढ़ें: चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय
इस फेस मास्क का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन पर मौजूद अनचाहे बाल हट जाते हैं। सप्ताह में दो बार इनका इस्तेमाल कर आप अनचाहे बालों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। इन फेस पैक का इस्तेमाल करने से अनचाहे बालों को दूर करने के अलावा स्किन का ग्लो बढ़ाने और दाग-धब्बे दूर करने में भी फायदा मिलता है।
(Image Courtesy: Freepik.com)