चेहरे के अनचाहे बाल चेहरे की खूबसूरती को कम करते हैं। आप पार्लर जाकर भी चेहरे के अनचाहे बाल हटवाते होंगे। लेकिन कई बार इतना समय नहीं रहता कि पार्लर जाया जा सके। ऐसे में हम कुछ ऐसे घरेलू उपाय लेकर आए हैं, जिन्हें अपनाकर चेहरे के अनचाहे बालों को आसानी से हटाया जा सकता है। ये घरेलू उपाय अपनाकर चेहरे के बालों की ग्रोथ भी कम होगी, जिस कारण जल्दी जल्दी चेहरे पर बाल नहीं आएंगे। इनके इस्तेमाल से आप केमिकलयुक्त चीजों के उपयोग से बच जाएंगे। आइए जानते हैं चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के घरेलू उपाय।
चीनी, नींबू और शहद
चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए 1 चम्मच चीनी लें, 1 चम्मच शहद और नींबू का रस लें। इन तीनों को अच्छे से मिलाने के लिए पानी भी डाल सकते हैं। अब इन तीनों सामग्री को तब तक पकाएं जब तक एक गाढ़ी चाशनी तैयार न हो जाए। जब ये मिश्रण ठंडा हो जाए तो इसे वैक्सिंग स्ट्रिप या एक सूती कपड़े की मदद से बालों को हटाने के लिए विपरीत दिशा में लगाते हुए फैलाएं। इसको करने के बाद कई बार त्वचा ड्राई हो सकती है। इससे बचने के लिए मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।
टॉप स्टोरीज़
पपीता और हल्दी
चेहरे के अनचाहे बाल हटाने के लिए पपीते का पेस्ट बनाएं और इसमें 2-3 चुटकी हल्दी मिलाएं। अब इस मिश्रण को 5 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। चेहरे को साफ करके इस पेस्ट को चेहरे को गर्दन के आसपास लगाएं। जब पेस्ट सूख जाए तो गीले हाथों से इस पेस्ट को हटाने की कोशिश करें। हल्दी के इस्तेमाल से आपकी त्वचा में भी निखार आएगा।
केला और ओट्स
ओट्स को पीसकर बारीक पाउडर मिला लें। अब इस मिश्रण में केला मिक्स करें। चेहरे पर 15 मिनट तक इस मिश्रण को लगा रहने दें। 15 मिनट बाद गीले हाथ करके इस मिश्रण को हल्के हाथ से रगड़ें। ये पेस्ट चेहरे को मॉइस्चराइज भी करेगा।
बेसन और हल्दी
बेसन और हल्दी त्वचा में निखार लाने का काम भी करते हैं। इनको इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच बेसन में कुछ चुटकी हल्दी की मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे के उस हिस्से पर लगाएं जहां बाल ज्यादा हैं। नियमित रुप से चेहरे पर इसके इस्तेमाल से चेहरे के बाल हट जाते हैं।
इसे भी पढ़ें- चीकू खाने से शरीर को मिलते हैं ये 5 फायदे
जौ का आटा और दूध
जौ का आटे और दूध को चेहरे पर लगाने के लिए एक बड़े चम्मच जौ के आटा में एक चम्मच दूध और नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाएं। इन तीनों को मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें। 15 से 20 मिनट के चेहरे पर ये मिश्रण को लगा रहने दें। चेहरे पर से पेस्ट सूखने के बाद स्किन को हल्के गुनगुने पानी से वॉश करें।
ये सभी घरेलू उपय करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। स्किन पर ये पैक लगाने से पहले पैच टेस्ट भी करें। परेशानी होने पर तुरंत स्किन से ये पैक हटा दें।
All Image Credit- Freepik