Raksha Bandhan 2022: रफ्तार भरी जिंदगी और कामकाज की व्यस्तता में एक ब्यूटी रूटीन को फॉलो करना नामुमकिन सा हो गया है। कभी मिट्टी, कभी धूल और कभी धूप की चेहरे का ग्लो कहीं खो गया है, लेकिन जैसे ही त्योहारों का सीजन आता है, सबको स्किन की चिंता सताने लगी है। अगस्त का महीना शुरू होते ही एक बार फिर सबको स्किन की चिंता सताने लगी है, क्योंकि 11 अगस्त को रक्षाबंधन मनाया जाने वाला है। रक्षाबंधन पर परिवार और भाइयों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने से पहले हर लड़की चाहती है कि उसकी स्किन ग्लोइंग और सुंदर दिखें। जाहिर सी बात है कि स्किन पर ग्लो नहीं दिखेगा, तो फैमिली वालों की निगाहें कैसे उन पर टिकेंगी। रक्षाबंधन के खास मौके से पहले अगर आप भी अपनी स्किन को लेकर परेशान हैं, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं एक स्पेशल फेस क्लीनअप के बारे में। इस क्लीन अप को करके आप आप रक्षाबंधन से पहले दमकती स्किन पा सकते है। खास बात ये है इस फेस क्लीन को भाई और बहन दोनों ट्राई कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में
फेस क्लीनअप बनाने के लिए सामग्री
- केसर के धागे- 5 से 6
- गुलाब जल - 3 चम्मच
- एलोवेरा जेल - 2 चम्मच
टॉप स्टोरीज़
फेस क्लीन अप बनाने की विधि और लगाने का तरीका
- इसे बनाने के लिए एक कटोरी में चंदन का पाउडर और गुलाब जल डालकर मिश्रण बनाएं।
- जब गुलाब में एलोवेरा जेल सही तरीके से मिक्स हो जाए तो उसमें केसर के धागे डालकर घोलें।
- आप चाहें तो गुलाब जल में केसर के धागे भिगोकर थोड़ी देर के लिए छोड़ भी सकते हैं और फिर चंदर पाउडर डालकर फेस क्लीनअप बना सकते हैं।
- इसको लगाने के लिए चेहरे को फेस वॉश और नॉर्मल पानी से धो लें।
- चेहरे को धोने के बाद टोनर से स्किन को क्लीन करें और ड्राई होने दें।
- इसके बाद एलोवेरा जेल, केसर और गुलाब जल के इस नैचुरल फेस पैक को चेहरे पर लगाएं।
- इसे 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें। जब ये फेसपैक सूख जाए तो स्क्रब की तरह इसे हटाएं।
- चेहरे को पानी से क्लीन करने के बाद चेहरे पर नॉर्मल क्रीम लगाएं।
- रक्षाबंधन पर स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए आप इसे सप्ताह में दो बार ट्राई कर सकते हैं।
View this post on Instagram
फेस क्लीन अप करने के फायदे
फेस क्लीन अप करने से स्किन का सारा डर्ट, डेड स्किन सेल्स आसानी से निकल जाते हैं। किसी भी फंक्शन या त्योहार से 24 या 48 घंटे पहले क्लीन अप किया जाए, तो ये ओपन पोर्स को बंद करने का काम करता है और चेहरे की स्किन में कसाव लाता है।
इसे भी पढ़ेंः क्या प्रेगनेंसी में सीढ़ियां चढ़ना सुरक्षित है? जानें इसके फायदे, नुकसान और जरूरी सावधानियां
इस फेस क्लीन अप में गुलाब जल और केसर का इस्तेमाल किया गया है। ये चेहरे के दाग-धब्बे खत्म करने का काम करता है। नियमित तौर पर ये फेस क्लीन अप करने से चेहरे की टैनिंग खत्म करने में मदद मिलती है।