घर पर संतरे से करें फेस क्लीनअप, चेहरे पर आएगा ग्लो

Steps to do Orange Facial Cleanup at Home: घर पर संतरे से क्लीनअप करने से त्वचा के मुंहासे और दाग-धब्बे कम होते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
घर पर संतरे से करें फेस क्लीनअप, चेहरे पर आएगा ग्लो

Steps to do Orange Facial Cleanup at Home in Hindi: आज के सोशल मीडिया के जमाने में हर इंसान चाहता है कि उसकी स्किन हमेशा ही बेदाग और ग्लोइंग नजर आए। अब वक्त ही ऐसा आ गया है कि कब कौन सा दोस्त मिल जाए और आपको सेल्फी क्लिक करके सोशल मीडिया पर अपलोड करनी पड़ी। ऐसे में स्किन को बेदाग बनाने और निखार लाने के लिए लोग कई तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। जाहिर सी बात है कॉस्मेटिक प्रोडक्ट को खरीदने में जेब भी खाली होती है। मैं भी पहले कई बार स्किन केयर प्रोडक्ट खरीदने के चक्कर में हजारों रुपये बर्बाद कर चुकी हूं। लेकिन मैं अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं करती हूं। वक्त के साथ मैंने ये बात जान ली है कि स्किन को बेदाग बनाने के लिए डीप क्लीनिंग यानी कि क्लीनअप बहुत जरूरी है। क्लीनअप काम आप पार्लर जाकर भी करा सकती हैं और खुद सिर्फ 10 से 15 रुपये खर्च करके घर पर भी कर सकती हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऑरेंज यानी कि संतरे से घर पर ही क्लीनअप करने का तरीका, जिससे त्वचा में निखार लाने में मदद मिलेगी।

घर पर संतरे से क्लीनअप कैसे करें | Steps to do Orange Facial Cleanup at Home in Hindi

स्‍टेप-1

त्वचा को क्लीन करने के लिए सबसे पहले संतरे से टोनर बनाना जरूरी है। इसके लिए 2 चम्मच संतरे के जूस में 1/2 चम्मच एलोवेरा जेल और 1 चम्मच गुलाब जल मिलाएं। इस मिश्रण से चेहरे और गर्दन की टोनिंग करें।

Steps-to-do-Orange-facial-cleanup-at-home-ins2

स्‍टेप-2

टोनिंग के बाद नंबर आता है स्क्रबिंग का। संतरे का स्क्रब बनाने के लिए आपको इसके छिलके चाहिए। संतरे के छिलकों के पाउडर में थोड़ा सा कच्चा दूध मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें। जब पेस्ट हल्का सूख जाए तो सर्कुलर मोशन में मसाज करते हुए इसे स्क्रब की तरह क्लीन करें।

स्‍टेप-3

चेहरे के पोर्स ओपन हो जाएं और उससे सारी गंदगी बाहर आ जाए इसके लिए एक गिलास गर्म पानी में 2 चम्मच संतरे का जूस डालें। संतरे के जूस वाली गर्म पानी में 1 टॉवर डालें। इस टॉवल को 2 से 3 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। यह टॉवल चेहरे पर फेस स्टीम का काम करेगा और ब्लैकहेड्स भी हटाएगा।

इसे भी पढ़ेंः Grapeseed Oil: चेहरे पर लगाएं अंगूर के बीजों का तेल, झुर्रियों और दाग-धब्बों से मिलेगा छुटकारा

स्‍टेप-4

फेस क्लीनअप का आखिरी स्टेप होता है फेसपैक। इस फेस पैक को बनाने के लिए संतरे के छिलके के पाउडर में थोड़ा सा शहद और 1 चम्मच गुलाब जल डालें। इस फेस पैक को चेहरे और गर्दन पर 10 मिनट के लिए लगाएं और सूखने दें। जब फेस पैक सूख जाए तो चेहरे को पानी से क्लीन करें। फेस पैक के बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं। ऑरेंज क्लीनअप करने से स्किन में निखार आएगा और त्वचा की गंदगी भी खत्म हो जाएगी।

Steps-to-do-Orange-facial-cleanup-at-home-ins2

संतरे से क्लीनअप करने के फायदे- Benefits of Orange Cleanup on Face in Hindi

  • संतरे में विटामिन सी होता है, जो चेहरे के मुंहासे को कम करता है। संतरे में एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं, जो चेहरे पर मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करते हैं।
  • ऑरेंज क्लीन से त्वचा को हाइड्रेटेड रखने और स्किन की रंगत को निखारने में मदद मिलती है।
  • संतरे में नेचुरल ब्लीच पाया जाता है, जो स्किन में पैदा होने वाले बैक्टीरिया और फंगल को रोकता है, जिससे स्किन इंफेक्शन का खतरा कम होता है।

इसे भी पढ़ेंः स्किन को ग्लोइंग-खूबसूरत बनाएगा गाजर, चुकंदर और अनार का जूस, डाइट में करें शामिल

नोटः घर पर संतरे से फेस क्लीन अप करने से पहले इस बात की जानकारी जरूर लें कि आपको इससे किसी तरह की एलर्जी तो नहीं है। जिन लोगों को संतरे या संतरे से बनी चीजों से किसी तरह की स्किन या हेल्थ प्रॉब्लम है वो ऑरेंज क्लीन अप बिल्कुल न करें।

Image Credit: Freepik.com

Read Next

सर्दियों में खूबसूरत स्किन के लिए करें इन 4 फलों के छिलकों का इस्तेमाल, बिना पार्लर आएगा नैचुरल ग्लो

Disclaimer