
चेहरे पर अनचाहे घने बाल स्किन की खूबसूरती कम कर देते हैं। कई महिलाओं में यह समस्या हार्मोनल बदलाव, पीसीओएस, थायराइड समस्या या कुछ दवाओं के सेवन के कारण बढ़ जाती है। ऐसे में बार-बार पार्लर जाकर वैक्सिंग या थ्रेडिंग कराना न तो सुविधाजनक होता है और न ही त्वचा के लिए सुरक्षित होता है। चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के ऐसे तरीके चुनना जरूरी है जो स्किन-फ्रेंडली हों, असरदार हों और लंबे समय तक रिजल्ट दें। खास बात यह है कि आज कई नए उपाय मौजूद हैं, जिनकी मदद से चेहरे के बालों की ग्रोथ कम की जा सकती है और त्वचा को मुलायम रखा जा सकता है। इस लेख में हम आसान और सुरक्षित तरीके बताएंगे, जिनसे आप अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने Dr. Sindhura Mandava, Consultant Dermatologist & Aesthetics At Yashoda Hospitals, Hyderabad से बात की।
इस पेज पर:-

1. एपिलेटर का इस्तेमाल करें- Use Facial Epilator
फेशियल एपिलेटर छोटे-छोटे घने बालों को आसानी से निकाल देता है। इसे इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें। अगर चेहरे पर रेडनेस नजर आए, तो बाद में एलोवेरा जेल लगाएं।
इसे भी पढ़ें- चेहरे पर आ गए हैं हार्मोनल हेयर? जानें इनको कंट्रोल करने का तरीका
2. थ्रेडिंग- Threading for Facial Hair
थ्रेडिंग, घने और मोटे अनचाहे बालों से छुटकारा पाने का आसान तरीका है। यह होंठों के ऊपर, ठोड़ी और साइड्स के अनचाहे बाल हटाने के लिए फायदेमंद है। सेंसिटिव स्किन में रेडनेस या जलन हो सकती है, इसलिए बर्फ से त्वचा की सिंकाई करें।
3. लेजर हेयर रिमूवल- Laser Hair Reduction
अगर चेहरे पर बाल बहुत घने हैं और तेजी से बढ़ते हैं, तो लेजर हेयर रिमूवल एक लॉन्ग-टर्म सॉल्यूशन है। यह बालों की जड़ों पर काम करता है और ग्रोथ कम करता है। ध्यान रखें कि इस हेयर रिमूवल मेथड में कुछ सिटिंग्स की जरूरत होती है और यह केवल एक्सपर्ट के पास जाकर ही करवाएं।
अनचाहे घने बाल हटाने के लिए ये गलतियां न करें- Avoid These Mistakes To Get Rid Of Thick Facial Hair
- चेहरे पर बार-बार रेजर इस्तेमाल करने से बाल मोटे और घने दिखने लगते हैं। इसलिए रेजर का इस्तेमाल कम से कम करें।
- चेहरे की स्किन बहुत नाज़ुक होती है। हेयर रिमूवल क्रीम में मौजूद केमिकल्स स्किन को जला सकते हैं, पिग्मेंटेशन बढ़ा सकते हैं या एलर्जी का कारण बन सकते हैं इसलिए इसका इस्तेमाल न करें।
- बार-बार थ्रेडिंग न करवाएं। इसे लाल धब्बे बन जाते हैं इसलिए दो थ्रेडिंग के बीच 10 से 15 दिनों का गैप रखें।
निष्कर्ष:
चेहरे से अनचाहे घने बाल हटाने के लिए सही तरीका चुनना जितना जरूरी है इसलिए हमेशा स्किन-फ्रेंडली और सुरक्षित तकनीकें अपनाएं, अपनी त्वचा के प्रकार को समझें और जरूरत पड़ने पर डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह लें।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
यह विडियो भी देखें
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Nov 15, 2025 14:51 IST
Published By : Yashaswi Mathur