आमतौर पर महिलाओं के चेहरे पर अनचाहे बाल बहुत कम होते हैं, जिसे थ्रेडिंग की मदद से आसानी से हटाया जा सकता है। हालांकि, कुछ महिलाओं में हार्मोनल बदलावा के कारण कुछ महिलाओं के चेहरे पर अनचाहे बाल कुछ ज्यादा होते हैं, जो कि दिखने में जरा भी सही नहीं लगते हैं। फेशियल हेयर रिमूव करने के लिए आव वैक्स करवा सकते हैं, लेकिन कई बार यह स्किन के लिए सूटेबल नहीं होती है। ऐसे में जरूरी है कि आप ऐसे उपाय आजमांए, जो स्किन के बाल रिमूव करने में मदद करे और स्किन को भी ग्लोइंग बनाए। इसके लिए, आप आटा और चीनी की मदद से पेस्ट तैयार कर सकते हैं। जानें, इसे बनाने और लगाने का तरीका। इस बारे में हमने आरवीएमयू एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट से बातचीत की। पेश है, बातचीत के महत्वपूर्ण अंश।
आटा-चीनी का पेस्ट कैसे बनाएं (How To Make Wheat Flour And Sugar Paste)
आटा-चीनी का पेस्ट बनाने की सामग्री
- चीनीः एक चम्मच
- हल्दीः चुटकीभर
- आटाः एक बड़ा चम्मच
- नारियल तेलः एक छोटा चम्मच
- पानीः आधा गिलास
आटा-चीनी का पेस्ट बनाने की विधि
सबसे पहले हल्दी और चीनी को पानी को आधा होने तक उबालें। अब मिश्रण को ठंडा होने दें। ठंडे हल्दी-चीनी के पानी में आटा और नारियल तेल डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। इसे चेहरे पर अप्लाई करने से पहले अपने फेस को वॉश कर लें या फिर टिश्यू वाइप्स की मदद से चेहरे को साफ कर लें। अब पेस्ट को चेहरे पर उंगलियों की मदद से लगाएं। सूखने के बाद चेहरे को अच्छी तरह सादे पानी से धो लें। जब भी चेहरे के अनचाहे बाल उगें, आप इस मिश्रण का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप चाहें, तो आटे की जगह आटे की भूंसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह डेड स्किन रिमूव करने में भी अहम भूमिका निभाता है।
इसे भी पढ़ें: चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय
आटा-चीनी से बने पेस्ट के अन्य फायदे (Benefits Of Wheat Flour And Sugar Paste)
स्किन प्रॉब्लम से राहत मिलती हैः हल्दी को सदियों से हम स्किन केयर में इस्तेमाल कर रहे हैं। इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। अगर आपकी स्किन में किसी तरह का संक्रमण हुआ है, तो इस पैक की मदद से आप अपनी समस्या से राहत पा सकते हैं। यही नहीं, यह कई तरह स्किन प्रॉब्लम से भी राहत दिलाने में मदद कर सकता है, क्योंकि इसमें एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण भी होते हैं।
चेहरे में निखर आता हैः इस मिश्रण में हल्दी के साथ-साथ आटे का भी उपयोग किया जाता है। आटा स्किन को डिटैन करने में मदद करता है, कील-मुंहासे दूर करता है और दाग-धब्बों से भी राहत दिलाने में सहायक है। इतना ही नहीं, अगर आप इस मिश्रण को रेगुलर बेसिस पर इस्तेमाल करते हैं, तो इससे आपके चेहरे में निखार भी आने लगता है।
चेहरे पर एंटी-एजिंग इफेक्ट कम होता हैः आजकल बढ़ते प्रदूषण के कारण यवुओं में कम उम्र में ही एजिंग के लक्षण नजर आने लगते हैं। वहीं, अगर आप चीनी, आटे और हल्दी से बने इस मिश्रण को अप्लाई करते हैं, तो स्किन के टॉक्सिंस बाहर निकल जाते हैं और एजिंग प्रोसेस धीमी हो जाती है।
image credit: freepik