Almond Face Pack For Wrinkles: आज के समय में हर को कोई दमकती त्वचा चाहता है। लेकिन कई बार दाग-धब्बे, पिंपल्स, पिंगमेंटेशन और झुर्रियां होने से स्किन साफ नजर नहीं आती हैं। पिंपल्स के दाग-धब्बे, तो फिर भी आसानी से साफ हो जाते हैं। लेकिन कई बार चेहरे पर होने वाली झुर्रियां हटने का नाम नहीं लेती हैं। कई लोग झुर्रियों से परेशान होकर लेजर ट्रीटमेंट कराने के बारे में सोचने लगते हैं। लेकिन ये ट्रीटमेंट महंगा होने के साथ सबको इस बारे में जानकारी नहीं होती है। ऐसे में झुर्रियों को कम करने के लिए नैचुरल तौर पर तैयार फेस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। ये फेस पैक बादाम से घर पर बनाएं जा सकते है। बादाम में मौजूद ओमेगा6, विटामिन ई, कैल्शियम और फाइबर झुर्रियों को हटाते हैं। इसमें मौजूद फ्री रेडिकल्स को रोकने में मदद करते हैं। बादाम का फेस पैक लगाने से स्किन चमकदार बनती है और टैनिंग कम होती है। ये फेस पैक डार्क सर्कल्स को भी कम करते हैं। आइए जानते हैं झुर्रियों को कम करने के लिए बादाम फेस पैक कैसे बनाएं।
1.बादाम और दूध का फेस पैक
सामग्री
8 से 10- बादाम (भिगे हुए)
2 चम्मच- दूध
बादाम और दूध का फेस पैक बनाने का तरीका
बादाम और दूध का फेस पैक बनाने के लिए रात भर के लिए बादाम को पानी में भिगो कर रख दें। सुबह उठकर इसका छिलका उतार कर इसको पीस लें। अब इस पेस्ट में दूध को मिलाएं और पेस्ट तैयार करें। फिर इस मिश्रण को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद पानी से धोएं। ये पैक झुर्रियां कम करने के साथ स्किन को चमकदार बनाता है।
2. बादाम और हल्दी का फेस पैक
सामग्री
1 चम्मच- बादाम पाउडर
1 चुटकी- हल्दी
1/2 चम्मच- बेसन
3 चम्मच- गुलाब जल
बादाम और हल्दी का फेस पैक बनाने का तरीका
बादाम और हल्दी का फेस पैक बनाने के लिए सभी सामग्री को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट के लिए लगा लें। उसके बाद पानी से चेहरे को धोएं। ये पैक झुर्रियों को कम करने के साथ स्किन को टाइट करता है और चेहरे को ग्लोइंग बनाता है।
इसे भी पढ़ें- ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए पुरुष लगाएं ये 3 फेस मास्क
3.बादाम और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक
सामग्री
1 चम्मच- बादाम पाउडर
2 चम्मच- मुल्तानी मिट्टी
3 चम्मच- गुलाब जल
बादाम और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बनाने का तरीका
बादाम और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर गाढा पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद पानी से चेहरे को धो लें। इस पैक को लगाने से टैनिंग का असर कम होता है, ये त्वचा को जवां बनाए रखने में मदद करता है और झुर्रियों को दूर करता हैं।
झुर्रियों को कम करने के लिए इन फेस पैक का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। हालांकि, चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik