Expert

चेहरे पर गुलाब जल में मिलाकर न लगाएं ये 3 चीजें, त्वचा को हो सकता है नुकसान

Bad Combination with Rose Water: अगर आप चेहरे पर गुलाब जल लगाते हैं, तो रोज वॉटर के साथ इन चीजों को मिक्स करने से बचना चाहिए। 
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे पर गुलाब जल में मिलाकर न लगाएं ये 3 चीजें, त्वचा को हो सकता है नुकसान

Bad Combination with Rose Water for Face in Hindi: चेहरे की खूबसूरती और निखार बढ़ाने के लिए अधिकतर लोग गुलाब जल का इस्तेमाल करते हैं। गुलाब जल में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं। गुलाब जल त्वचा के पीएच लेवल को बैलेंस रखने का काम भी करता है। आप इसे टोनर या क्लींजर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा, कई लोग गुलाब जल फेस पैक भी अप्लाई करते हैं। यह एक नैचुरल इंग्रीडिएंट है, इसलिए यह त्वचा को नुकसान भी नहीं पहुंचाता है। गुलाब जल त्वचा की गंदगी को साफ करता है और त्वचा की चमक भी बढ़ाता है। लेकिन गुलाब जल के फायदे तभी मिलते हैं, जब इसका इस्तेमाल सही तरीके से किया जाता है। अगर आप सीधे तौर पर गुलाब जल लगाएंगे, तो लाभ मिल सकता है। लेकिन आजकल लोग गुलाब जल में तरह-तरह की चीजें मिक्स करके चेहरे पर अप्लाई करते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं, तो इन 3 चीजों के बारे में जान लें, जिन्हें गुलाब जल के साथ मिलाकर चेहरे पर बिल्कुल नहीं लगाना चाहिए। आइए जानते हैं, खूबसूरत मेकओवर, पश्चिम विहार की ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा गोयल से-   

चेहरे पर गुलाब जल में मिलाकर न लगाएं ये चीजें

1. विनेगर और गुलाब जल

आपको अपने चेहरे पर गुलाब जल के साथ विनेगर मिक्स करके भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए। यह एक बेहद खराब कॉम्बिनेशन होता है। इससे आपकी स्किन को नुकसान पहुंच सकता है। इन दोनों को मिक्स करके लगाने से त्वचा को पीएच लेवल बिगड़ सकता है। इससे स्किन खराब हो सकती है और त्वचा से जुड़ी समस्याएं पैदा हो सकती हैं। आप चाहें तो गुलाब जल और विनेगर को अलग-अलग करके चेहरे पर लगा सकते हैं। विनेगर, पिंपल्स और दाग-धब्बों को मिटाने में मदद करता है। वहीं, गुलाब जल त्वचा में नमी बनाए रखता है।

इसे भी पढ़ें- चेहरे पर गुलाब जल कैसे लगाएं? जानें 4 तरीके जिनसे बेदाग बनेगी त्वचा

rose water

2. एसेंशियल ऑयल और गुलाब जल

एसेंशियल ऑयल स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। लेकिन अगर आप इसे गुलाब जल के साथ मिक्स करके चेहरे पर लगाएंगे, तो इससे त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। एसेंशियल ऑयल और रोज वॉटर का कॉम्बिनेशन त्वचा रोगों का कारण बन सकता है। इससे स्किन इरिटेट हो सकती है और त्वचा पर खुजली हो सकती है। खासकर, अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है, तो आपको एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- चेहरे पर गुलाब जल कब लगाना चाहिए? जानें सही समय जिससे आएगा निखार

3. नींबू का रस और गुलाब जल

नींबू का रस दाग-धब्बों को मिटाने में सहायक होता है। लेकिन अगर आप गुलाब जल के साथ मिलाकर नींबू का रस लगाएंगे, तो इससे त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। नींबू का रस और गुलाब जल को मिक्स करके चेहरे पर भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए। इससे स्किन सेल्स डैमेज हो सकती है। साथ ही, त्वचा का पीएच लेवल भी बिगड़ सकता है। इसलिए आप चाहें तो नींबू के रस को बेसन या हल्दी के साथ मिलाकर लगा सकते हैं। लेकिन गुलाब जल के साथ मिलाकर न लगाएं।

Read Next

पिगमेंटेशन हटाने के लिए ऐसे करें सेब के सिरके का प्रयोग, चेहरा का कालापन होगा दूर

Disclaimer