Rose Water for Face in Hindi: गुलाब जल का उपयोग सालों से किया जा रहा है। गुलाब जल त्वचा पर निखार लाता है, उसकी चमक बढ़ाता है और त्वचा को जवां बनाए रखने में मदद करता है। इसके अलावा, अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे, मुंहासे या झुर्रियां पड़ गई हैं, तो भी गुलाब जल का इस्तेमाल किया जाता है। गुलाब जल का इस्तेमाल आप क्लींजर, टोनर, फेस मास्क या मेकअप रिमूवर के रूप में कर सकते हैं। वहीं, कई लोग गुलाब जल को चेहरे पर सीधे लगाकर भी कुछ देर के लिए छोड़ देते हैं। लेकिन चेहरे पर गुलाब जल लगाने का सही समय क्या है? चेहरे पर गुलाब जल कब लगाना चाहिए? आइए, खूबसूरत मेकओवर, पश्चिम विहार की ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा गोयल से इस लेख में जानते हैं-
चेहरे पर गुलाब जल कब लगाना चाहिए?- When to Apply Rose Water on Face in Hindi
1. सोने से पहले लगाएं गुलाब जल
सोने से पहले चेहरे पर गुलाब जल लगाने का बेस्ट टाइम हो सकता है। अगर चेहरे पर दाग-धब्बे, एक्ने और पिग्मेंटेशन की समस्या है, तो रात में सोते समय चेहरे पर गुलाब जल अप्लाई करना सही हो सकता है। इसके लिए आप गुलाब जल लें। अब कॉटन बॉल की मदद से पूरे चेहरे पर गुलाब जल लगा लें। सुबह उठने के बाद आप अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- चेहरे पर गुलाब जल कैसे लगाएं? जानें 4 तरीके जिनसे बेदाग बनेगी त्वचा
2. सुबह गुलाब जल से करें क्लींजिंग
आप रोज सुबह भी अपने चेहरे पर गुलाब जल लगा सकते हैं और उसकी क्लिंजिंग कर सकते हैं। इसके लिए आप गुलाब जल लें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। गुलाब जल के इस्तेमाल से चेहरे पर जमा सारी धूल-मिट्टी आसानी से निकल जाता है। चेहरे पर निखार आता है और स्किन जवां नजर आती है।
इसे भी पढ़ें- गर्मियों में चेहरे पर इन 5 तरीकों से लगाएं गुलाब जल, चमकती रहेगी त्वचा
3. बाहर से आने के बाद लगाएं गुलाब जल
अगर आप बाहर से घर पर आए हैं, तो गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए पहले आप चेहरे को पानी और फेस वॉश से अच्छी तरह धो लें। इसके बाद गुलाब जल का उपयोग टोनर के रूप में कर सकते हैं। इससे स्किन का पीएच लेवल बैलेंस रहेगा। साथ ही, त्वचा का ग्लो भी बढ़ेगा।