पिगमेंटेशन हटाने के लिए ऐसे करें सेब के सिरके का प्रयोग, चेहरा का कालापन होगा दूर

Apple Cider Vinegar To Remove Pigmentation In Hindi: पिगमेंटेशन साफ करने के लिए सेब के सिरके का प्रयोग बहुत लाभकारी साबित हो सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
पिगमेंटेशन हटाने के लिए ऐसे करें सेब के सिरके का प्रयोग, चेहरा का कालापन होगा दूर


Apple Cider Vinegar To Remove Pigmentation In Hindi: अक्सर हम देखते हैं बहुत से लोगों की त्वचा में कुछ काले पैच नजर आते हैं। उनका माथे की त्वचा काली होती है और गाल सफेद होते हैं। हालांकि, ऐसा शरीर अलग-अलग हिस्सों में भी देखने को मिल सकता है। यह समस्या गर्मियों के मौसम में अधिक देखने को मिलती है। लेकिन क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की है कि आखिर ऐसा होता क्यों है? हेल्थलाइन के अनुसार, पिगमेंटेशन से तात्पर्य त्वचा के रंग से होता है । त्वचा के कुछ रोगों के कारण त्वचा के रंग में परिवर्तन होता है। हमारी कोशिकाएं त्वचा में मेलेनिन का उत्पादन करती हैं, जो हमारी त्वचा रंग के को बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होता है। हाइपरपिग्मेंटेशन एक ऐसी स्थिति है, जिसकी वजह से आपकी त्वचा काली पड़ने लगती है। आमतौर पर इससे त्वचा को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है, लेकिन कुछ मामलों में यह किसी मेडिकल कंडीशन का संकेत भी हो सकती हैं।

अच्छी बात यह है कि कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से आप आसानी से पिगमेंटेशन कम और फिर से अपनी त्वचा की रंगत को समान कर सकते हैं। ऐसा ही एक बेहतरीन घरेलू नुस्खा है सेब का सिरका। हेल्थलाइन के अनुसार, चेहरे का कालापन दूर करने के लिए सेब के सिरके का प्रयोग एक रामबाण उपाय साबित हो सकता है। इस लेख में हम आपको चेहरे पर पिगमेंटेशन के कुछ आम कारण और इसे दूर करने के लिए सेब के सिरके का प्रयोग करने का तरीका बता रहे हैं।

Apple Cider Vinegar To Remove Pigmentation In Hindi

पिगमेंटेशन क्यों होती है और इसके कारण- Pigmentation Causes In Hindi

हेल्थलाइन के अनुसार, पिगमेंटेशन का सबसे आम कारण गर्मियों में धूप के संपर्क में अधिक समय बिताने के साथ ही, धूप में निकलने से पहले त्वचा पर सनस्क्रीन अप्लाई नहीं करना है। ऐसे में धूप की हानिकारक किरणें त्वचा की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाती हैं। इसके अलावा, इसके कुछ मेडिकल कारण भी जिम्मेदार हैं जैसे:

  • मेलास्मा
  • इंसुलिन रेजिस्टेंस
  • त्वचा में जलन की समस्या या चोट
  • कीमोथेरेपी और कुछ दवाएं
  • प्रेग्नेंसी के दौरान कुछ हार्मोन्स
  • एडिसन रोग

पिगमेंटेशन हटाने के लिए सेब के सिरके का प्रयोग कैसे करें- How To Use Apple Cider Vinegar To Remove Pigmentation In Hindi

हेल्थ लाइन के अनुसार, एप्पल साइडर विनेगर में एसिटिक एसिड होता है, जो पिगमेंटेशन को हल्का करने में मदद कर सकता है। इसका प्रयोग करने का तरीका भी बहुत आसान है।

इसे भी पढ़ें: पिगमेंटेशन कम करने के लिए लगाएं केसर से बने ये 3 फेस पैक, चेहरा होगा साफ

इसके लिए आपको बस एक कटोरी में 1 चम्मच सेब का सिरका लेना है। अब इसमें 1 चम्मच पानी मिलाएं और मिक्स करें। इसे कॉटन की मदद से पिगमेंटेशन वाले हिस्से पर लगाएं। हल्के हाथ से रगड़ें और 2-3 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। इस तरह दिन में 2 बार चेहरे पर सेब का सिरका लगाएं। आपको जल्द पिगमेंटेशन से छुटकारा मिलेगा।

Al Image Source: Freepik

Read Next

फिश ऑयल से स्किन पर क्या फायदे होते हैं, जानें इसे लेने का तरीका

Disclaimer