गर्मियों के मौसम में तेज धूप और प्रदूषण की वजह से त्वचा पर कई तरह की समस्याएं शुरू हो जाती है। इस मौसम में सूर्य की यूवी किरणों के कारण स्किन पर सन टैनिंग होना एक आम बात है। इसके अलावा, फ्री रेडिकल्स स्किन पर झुर्रियां और झाइयों की एक मुख्य वजह मानी जाती है। त्वचा पर होने वाले कील-मुंहासे, दाग-धब्बे, हाइपरपिगमेंटेशन सहित अन्य समस्याओं को दूर करने के लिए कई ब्यूटी प्रोडक्ट बाजार में उपलब्ध हैं। लेकिन, इनके लंबे समय तक उपयोग से त्वचा को नुकसान हो सकता है। अगर, आप झुर्रियों की समस्या से बचना चाहते हैं, तो ऐसे में आप लीची के बने फेस पैक का उपयोग कर सकते हैं।लीची में पाए जाने वाले पोषक त्वचा की झुर्रियों को दूर करने में सहायक होते हैं। इस लेख में ब्यूटी एक्सपर्ट दीपाली जैन से जानते हैं लीची के फेस पैक से झुर्रियों को कैसे दूर कर सकते है।
झुर्रियों के लिए लीची के फेस पैक के फायदे - Benefits Of Lychee Face Pack For Wrinkle Free Skin In Hindi
त्वचा की नमी को बनाए रखने में सहायक
लीची में पानी की मात्रा भरपूर होती है, जो आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज और हाइड्रेट करने का काम करती है। लीची के फेस पैक को लगाने से आपकी त्वचा कोमल और चमकदार बनती है। साथ ही, यह त्वचा के रुखेपन को दूर करने का काम करती है।
झुर्रियों को करें कम
लीची विटामिन सी और पॉलीफेनॉल जैसे एंटीऑक्सिडेंट पाए जाते हैं, जो फ्री रेडिकल्स को कम करने में सहायक होते हैं। लीची के फेस पैक का उपयोग करने से त्वचा की फाइन लाइन्स, झुर्रियां और दाग-धब्बे तेजी से दूर होते हैं।
मुंहासों को करें दूर
लीची में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा के बैक्टीरिया को दूर करने में सहायक होते है। इससे बैक्टीरिया की वजह से होने वाले मुंहासे कम हो सकते हैं। साथ ही, मुंहासों के निशान भी साफ होने लगते हैं और त्वचा में कसाव आता है।
इसे भी पढ़ें : गर्मी में स्किन इंफेक्शन को ठीक कर सकता है रोजमेरी ऑयल, जानें इस्तेमाल का तरीका
लीची के फेस पैक का उपयोग कैसे करें - How To Use Lychee Face Pack For Wrinkle free Skin In Hindi
- इस पैक को बनाने के लिए आप एक बाउल में करीब चार से पांच छिली हुई लीची ले लें।
- इसके बाद इस लीची को मिक्सी मे डालकर पीस लें।
- इस पेस्ट को बाउल में निकाले, और इसमें एक चम्मच शहद, एक चम्मच दही और एक चम्मच नींबू का रस मिला दें।
- सभी को अच्छे से मिक्स करें।
- इस पैक को चेहरे पर लगाने से पहले चेहरे को साफ पानी से धोएं।
- इसके बाद पैक की एक लेयर चेहरे पर लगाएं।
- इसे करीब 15 से 20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें।
- इसके बाद आप साफ पानी से चेहरा धो लें।
इसे भी पढ़ें : त्वचा की इन 5 समस्याओं को दूर करता है जामुन के बीज का पाउडर, इस तरह करें इस्तेमाल
इस उपयोग को आप सप्ताह में दो से तीन बार कर सकते हैं। इसके अलावा, घर से बाहर निकलते समय चेहरे को किसी कपड़े से कवर करें। साथ ही, सनस्क्रीन का उपयोग करें। पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें।