Expert

आलू के आइस क्यूब्स से पाएं चेहरे के दाग-धब्बों से छुटकारा, मिलेंगे अन्य फायदे भी

अगर आपके चेहरे पर बहुत ज्यादा डार्क स्पॉट्स हैं, तो पोटेटो आइस क्यूब्स का इस्तेमाल करें। इससे दाग-धब्बे दूर होंगे और त्वचा को कई अन्य लाभ भी मिलेंगे।
  • SHARE
  • FOLLOW
आलू के आइस क्यूब्स से पाएं चेहरे के दाग-धब्बों से छुटकारा, मिलेंगे अन्य फायदे भी


Homemade Potato Cubes For Dark Spot And Pigmentation In Hindi: गर्म मौसम में आपकी त्वचा में कई तरह की समस्याएं हो जाती हैं। खासकर मुहांसे और इनसे होने वाली दाग-धब्बे आपको काफी परेशान करते हैं। साथ ही त्वचा की रंगत भी खोने लगती है। ऐसे में आप तमाम तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करती हैं। लेकिन आपको मनचाहा परिणाम नहीं मिलता है। ऐसे में आप चाहें तो घर में बने आलू के आइस क्यूब्स से अपनी त्वचा की रंगत और चमक वापस पा सकती हैं और स्किन प्रॉब्लम से भी छुटकारा पा सकती हैं। इस लेख में हम बता रहे हैं कि आलू के आइस क्यूब्स कैसे बनाएं और कैसे इनका इस्तेमाल करें? साथ ही किन- किन त्वचा की समस्याओं में यह आलू के आइस क्यूब्स कारगर साबित होंगे, यह भी विस्तार से जानिए। इस बारे में हमने आरवीएमयू एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट से बातचीत की।

face

कैसे बनाएं आलू के आइस क्यूब्स

  • बड़ा आलू: 1
  • दूध:5 टी स्पून
  • लेमन एसेंशियल ऑयल: 5-6 बूंदें

बनाने का तरीका

  • आलू को छोटे टुकड़ों में काट लें, इसका पल्प बना लें।
  • अब छलनी से आलू के पल्प को छान लें और आलू का पानी एक बर्तन में निकाल लें, इसमें दूध को अच्छे से मिक्स करें। अब इसमें लेमन एसेंशियल ऑयल की बूंदें मिलाएं। इस मिक्सचर को आइस ट्रे में डालकर फ्रिज में जमाने के लिए रख दें।

इस्तेमाल करने का तरीका

  • आलू के आइस क्यूब्स जब तैयार हो जाएं तो एक क्यूब निकालकर, उसे किसी साफ कॉटन के कपड़े में या रूमाल में लपेटकर चेहरे पर लगाएं। लेकिन ध्यान रहे कि आपका चेहरा पहले अच्छे से धुला हुआ होना चाहिए।
  • आपको आलू के आइस क्यूब्स से अपने चेहरे की हल्की-हल्की मसाज करनी है। अब इस मिक्सचर को कुछ देर या लगभग 5-6 मिनट अपने चेहरे पर लगे रहने देना है। फिर कुछ देर बार आप अपना चेहरा साफ पानी से धो लें।
  • इस तरह आप हर दिन एक आइस क्यूब का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करें। आपकी त्वचा संबंधी कई समस्याएं दूर हो जाएंगी।

आलू के आइस क्यूब्स के अन्य फायदे

face

  • आलू में कई तरह के विटामिन होते हैं, खासकर विटामिन-बी और सी काफी मात्रा में होता है। साथ ही इसमें आयरन की मात्रा भी पाई जाती है। इसलिए इसके जूस के आइस क्यूब चेहरे पर लगाने से दाग-धब्बे दूर होते हैं। इसके अलावा आपकी आंखों के नीचे के डॉर्क सर्कल्स भी काफी हद तक हल्के हो जाते हैं।
  • आलू के आइस क्यूब्स के इस्तेमाल से त्वचा पर कसाव भी नजर आने लगता है यानी यह एक एंटी एजिंग प्रोडक्ट की तरह काम करता है।   
  • गर्म मौसम में अगर आपकी त्वचा की रंगत काली पड़ने लगी है, आपको टैनिंग हो गई है तो आप आलू के आइस क्यूब्स का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आपकी त्वचा की खोई हुई रंगत वापस आ जाएगी, साथ ही आपकी त्वचा चमकदार भी बन जाएगी।
  • रखें ध्यान
  • आप जब भी किसी आलू का इस्तेमाल आइस क्यूब्स बनाने के लिए करें तो यह जरूर देखें कि वह अच्छी क्वालिटी का हो। कभी भी खराब आलू इस्तेमाल ना करें। खासकर जो आलू किसी हिस्से से हरा नजर आए, तो उसका इस्तेमाल ना करें।
  • आलू के आइस क्यूब्स के इस्तेमाल से पहले यह जरूर देख लें कि आपको इससे किसी तरह की एलर्जी तो नहीं है। इसके लिए आप किसी स्किन एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

image credit: freepik

Read Next

पिगमेंटेशन कम करने के लिए लगाएं केसर से बने ये 3 फेस पैक, चेहरा होगा साफ

Disclaimer