गर्मी में स्किन इंफेक्शन को ठीक कर सकता है रोजमेरी ऑयल, जानें इस्तेमाल का तरीका

Benefits Of Rosemary Oil For Skin : गर्मियों में त्वचा की इंफेक्शन को दूर करने के लिए आप रोजमेरी ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।   
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मी में स्किन इंफेक्शन को ठीक कर सकता है रोजमेरी ऑयल, जानें इस्तेमाल का तरीका

Benefits Of Rosemary Oil For Skin Infection In Hindi : गर्मियों में यूवी किरणों के कई हानिकारक प्रभाव त्वचा पर पड़ते हैं। इस समय पसीन और रैशेज की वजह से त्वचा पर इंफेक्शन होने की संभावना भी बढ़ जाती है। संक्रमण की वजह से त्वचा पर लालिमा और सूजन की समस्या भी शुरू हो सकती है। लेकिन, गर्मियों के कारण त्वचा पर होने वाले हानिकारक प्रभावों को दूर करने के लिए आप घरेलू उपायों को अपना सकते हैं। इसमें आप रोजमेरी ऑयल का उपयोग भी कर सकते हैं। रोजमेरी ऑयल में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण त्वचा के संक्रमण को दूर करने में सरहायक होते हैं। इस लेख में आपको त्वचा के संक्रमण को दूर करने में रोजमेरी ऑयल के फायदों को बताया गया है। साथ ही, इस तेल का उपयोग को भी विस्तार से बताया गया है।

गर्मियों के दौरान त्वचा के संक्रमण में रोजमेरी ऑयल के फायदे - Benefits Of Rosemary Oil For Skin Infection In Summer In Hindi

एंटी बैक्टीरियल

रोजमेरी ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो त्वचा में इंफेक्शन करने वाले बैक्टीरिया से लड़ने में मदद कर सकते हैं। गर्मी के दिनों में पसीने, गंदगी और धूल की वजह से त्वचा पर बैक्टीरिल इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है। रोजमेरी ऑयल बैक्टीरिया के कारण होने संक्रमण को रोकने में मदद करता है। साथ ही, हेयर फोलिक्स को मजबूत बनता है।

इसे भी पढ़ें : होठों पर ब्लैक स्पॉट्स क्यों हो जाते हैं? जानें इसके कारण और बचाव के उपाय

rosemary oil for skin infection

एंटी-फंगल गुण से भरपूर

इस तेल में एंटी-फंगल गुण भी भरपूर होते हैं। इससे त्वचा पर होने वाली दाद और एथलीट फुट जैसे फंगल इंफेक्शन को दूर होने में मदद मिलती है। स्किन इंफेक्शन को दूर करने के लिए इसे नेचुरली उपाय की तरह उपयोग किया जाता है। इसके अलावा त्वचा में फंगस होने क संभावना भी कम हो जाती है।

एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण

रोजमेरी ऑयल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी पाए जाते हैं, जो त्वचा के संक्रमण के कारण होने वाली सूजन और लालिमा को कम करने में मदद कर सकते हैं। यह त्वचा के संक्रमण से जुड़ी खुजली और जलन को शांत करने, राहत प्रदान करने और तेजी से इंफेक्शन को दूर करने में मददगार होता है।

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर

रोजमेरी ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होने के साथ ही, एंटीऑक्सिडेंट्स गुण भी पाए जाते हैं। त्वचा में एंटी-एजिंग लक्षणों को दूर करने के लिए आप रोजमेरी ऑयल का उपयोग कर सकते हैं। इससे फ्री रेडिकल्स की वजह से होने वाले स्किन डैमेज को भी कम किया जा सकता है। इस ऑयल से त्वचा को हेल्दी और इंफेक्शन फ्री बनाने के लिए में मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें : नहाने से पहले त्वचा को इन नैचुरल स्क्रब्स से करें एक्सफोलिएट, स्किन पर लाएं बेदाग निखार

गर्मियों के दौरान त्वचा के संक्रमण होने पर रोजमेरी ऑयल का उपयोग कैसे करें? - How To Use Rosemary Oil For Skin Infection In Hindi

त्वचा के इंफेक्शन को दूर करने के लिए आप रोजमेरी ऑयल के आधा चम्मच ऑयल को नारियल तेल या बादाम तेल के साथ मिलाएं। इसके बाद इस मिश्रण को त्वचा के उस क्षेत्र में लगाएं, जहां पर इंफेक्शन हुआ हो। इसे लगाने के लिए आप रूई के टुकड़े का उपयोग करें। इस तेल को करीब एक से दो घंटे तक त्वचा पर लगा रहने दें और त्वचा नॉर्मल पानी से धो लें।

इस तेल की कुछ बूंदों को आप नहाने के पानी में डालकर भी उपयोग कर सकते हैं। इससे आपकी त्वचा बैक्टीरिया से मुक्त होती है और इंफेक्शन होने का खतरा कम होता है।

Read Next

प्रियंका चोपड़ा की मां ग्लोइंग स्किन के लिए लगाती हैं ये होममेड उबटन, आप भी कर सकते हैं ट्राई

Disclaimer