बालों पर सफेद चंदन का हेयर पैक लगाने से दूर होती हैं कई समस्याएं, जानें इसे बनाने का तरीका

White Sandalwood For Hair: बालों को रूखेपन और इन्‍फेक्‍शन से बचाने के ल‍िए सफेद चंदन से बना हेयर पैक बनाकर लगाएं। यह बालों को मजबूती देता है।  
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों पर सफेद चंदन का हेयर पैक लगाने से दूर होती हैं कई समस्याएं, जानें इसे बनाने का तरीका


White Sandalwood Benefits: अब मौसम में गर्मी बढ़ने लगी है। यह मौसम बालों के स्‍वास्‍थ्‍य के ल‍िए बेहद चुनौतीपूर्ण होता है। इस मौसम में धूप के प्रभाव से बाल रूखे हो जाते हैं और कमजोर नजर आने लगते हैं। रूखे बाल जल्‍दी टूटते हैं और हेयर फॉल का कारण बनते हैं। रूखे स्‍कैल्‍प में डैंड्रफ भी जल्‍दी हो जाता है। इन सभी समस्‍याओं से बालों को बचाने के ल‍िए आप सफेद चंदन का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। सफेद चंदन में एंटीइंफ्लेमेटरी, एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण होते हैं। इन गुणों की मदद से स्‍कैल्‍प और बाल हेल्‍दी रहते हैं। सफेद चंदन में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण भी पाए जाते हैं, जो बालों को ताजगी देते हैं। सफेद चंदन का हेयर पैक बनाकर आप बालों पर इस्‍तेमाल कर सकते हैं। आगे जानेंगे सफेद चंदन का हेयर पैक बनाने का तरीका और इसके फायदे। 

white sandalwood benefits for hair

बालों के ल‍िए सफेद चंदन के फायदे- White Sandalwood Benefits For Hair 

  • सफेद चंदन में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। इसे बालों पर लगाने से खुजली और डैंड्रफ की समस्‍या दूर होती है। 
  • अगर धूप में जाने के कारण आपके बाल रूखे और बेजान हो गए हैं, तो सफेद चंदन का इस्‍तेमाल करें। बाल मुलायम बनेंगे।
  • चंदन में एंटीबैक्टीरियल गुण भी होते हैं। सफेद चंदन को बालों पर लगाने से स्‍कैल्‍प इन्‍फेक्‍शन से छुटकारा म‍िलता है। 
  • सफेद चंदन बालों को यूवी रेज के नकारात्मक प्रभावों से बचाता है और बालों के कलर की रक्षा करता है। 
  • सफेद चंदन स्कैल्प की स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है ज‍िससे बाल घने, लंबे और मजबूत बनते हैं।

इसे भी पढ़ें- सफेद चंदन लगाने से शरीर को मिलते हैं कई फायदे, एक्सपर्ट से जानें इस्तेमाल का तरीका

सफेद चंदन का हेयर पैक बनाने का तरीका- White Sandalwood Hair Pack 

सामग्री:

  • 2 चम्‍मच सफेद चंदन पाउडर
  • 3-4 चम्‍मच दही: 3-4 चम्‍मच
  • 1 चम्‍मच शहद: 1 चम्‍मच 
  • 1 चम्‍मच नींबू का रस

प्रक्रिया:

  • सबसे पहले, एक साफ बाउल में सफेद चंदन पाउडर, दही, शहद और नींबू का रस मिलाएं।
  • इसे अच्छी तरह से मिलाएं ताकि एक स्मूद पेस्ट बन जाए।
  • अब बालों को अच्छी तरह से सुलझा लें।
  • बालों को सुलझाने के बाद, इस पेस्ट को अपने बालों की जड़ों में अच्छी तरह से लगाएं।
  • लगभग 30-40 मिनट के लिए छोड़ें ताकि पेस्ट अच्छी तरह से सूख जाए।
  • अब ठंडे पानी से स‍िर धो लें और फिर नरम शैम्पू और पानी से अच्छी तरह से बालों को साफ कर लें।
  • हफ्ते में एक बार इस हेयर पैक का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। 

ध्‍यान दें क‍ि अगर नेचुरल इंग्रीड‍िएंट्स से एलर्जी है या आपकी त्‍वचा संवेदनशील है, तो हेयर पैक लगाने से पहले पैच टेस्‍ट करके देख लें। 

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।  

image credit: www.satvikstore.in, flixcart.com

Read Next

बालों की ग्रोथ के लिए लगाएं रोजमेरी स्प्रे, जानें इसे बनाने और लगाने का तरीका

Disclaimer