Expert

ब्यूटी एक्सपर्ट Shahnaz Husain से जानें सर्दियों में ड्राई स्किन की केयर करने के घरेलू उपाय

Dry Skin Home Remedies For Winters In Hindi: सर्दियों में ड्राई स्किन की केयर करने के लिए कच्चा दूध, मलाई और एलोवेरा जेल अप्लाई कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
ब्यूटी एक्सपर्ट Shahnaz Husain से जानें सर्दियों में ड्राई स्किन की केयर करने के घरेलू उपाय


Dry Skin Home Remedies For Winters By Shahnaz Husain Beauty Expert In Hindi: सर्दियों में ज्यादातर लोगों को ड्राई स्किन की शिकायत रहती है। दरअसल, इन दिनों हवा में नमी की कमी होती है, इसलिए स्किन पर इसका बुरा असर पड़ता है। जिन लोगों की स्किन पहले से ही ड्राई है, खुजली और जलन जैसी कई अन्य परेशानियां भी हो जाती हैं। यहां तक कि कुछ लोगों की स्किन में पपड़ी भी निकलने लगती है। सवाल है, ऐसे में क्या किया जा सकता है? बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट से कई बार स्किन प्रॉब्लम (Dry Skin Problems) और इरीटेशन बढ़ जाती है। एक्सपर्ट्स की मानें, तो ठंड में ड्राई स्किन की केयर करने के लिए आप घरेलू उपायों (Home Remedies For Dry Skin) की मदद ले सकते हैं। आज हम यहां ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन के घरेलू उपयों के नुस्खे लाए हैं। आप उन्हें जानकर फॉलो जरूर करें। आपकी ड्राई स्किन की समस्या पूरी तरह खत्म हो जाएगी।

कच्चा दूध और कॉफी पाउडर यूज करें- Apply Milk And Coffee Powder

ठंड में स्किन का मॉइस्चर खत्म हो जाता है। इसलिए, इन दिनों चेहरे की क्लीनिंग के लिए ऐसे प्रोडक्ट यूज करने चाहिए, जिसका पीएच लेवल कम हो। घरेलू उपाय के तौर पर आप दूध और कॉफी पाउडर के मिश्रण (Milk And Coffee Powder For Face) को यूज कर सकते हैं। इस मिश्रण में चुटकी भर सी-सॉल्ट भी यूज करें। मिश्रण को तैयार करने के बाद इससे चेहरे को सर्कुलर मोशन में रगड़ें। इससे स्किन साफ होने के साथ-साथ मॉइस्चर भी हो जाएगी। 5 से 10 मिनट तक इस मिश्रण से स्क्रब करने के बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में सॉफ्ट और सपल त्वचा चाहते हैं? लगाएं ये 5 चीजें, रूखी त्वचा से मिलेगा छुटकारा

नारियल तेल भी है उपयोगी- Coconut Oil For Dry Skin

Coconut Oil For Dry Skin

सर्दी के मौसम में नारियल तेल का भी उपयोग त्वचा की मॉइस्चर को लॉक करने के लिए यूज किया जा सकता है। इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल प्रॉपर्टीज होती हैं, जो स्किन की नमी को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। इससे स्किन की ड्राईनेस भी दूर होती है।

एलोवेरा जेल करें यूज- Use Aloe Vera Gel For Dry Skin

Use Aloe Vera Gel For Dry Skin

सर्दियों के दिनों में स्किन की खोई हुई नमी को वापिस लाने के लिए आप एलोवेरा जेल का भी (Aloe Vera Gel For Skin) उपयोग कर सकते हैं। इसे टॉक्सिन फ्री सेफ मॉइस्चराइजर के नाम से भी जाना जाता है। यह स्किन सेल्स को डीप मॉइस्चराइज करता है और स्किन को जरूरी मिनरल्स भी प्रदान करता है। सबसे अच्छी बात ये है कि एलोवेरा जेल यूज करने का कोई नुकसान भी नहीं है।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में ड्राई और बेजान हो गई है स्किन, तो अपनाएं ये 5 टिप्स, मिलेगी मुलायम और कोमल त्वचा

दूध की मलाई है फायदेमंद- Malai For Dry Skin

कई लोगों की स्किन सर्दियों के दिनों में न सिर्फ ड्राई हो जाती है, बल्कि फ्लेकी भी हो जाती है। अगर इसका समय पर उपचार न किया जाए, तो स्किन कंडीशन और भी बिगड़ जाती है। वैसे, भी सर्दियों के दिनों में होंठ काफी ज्यादा फटने लगते हैं। ऐसे में आप कॉटन पैड को दूध की मलाई में (Malai For Flaky Skin) भिगोकर अपने चेहरे पर और लिप्स पर अप्लाई करें। इससे स्किन सॉफ्ट होगी और डीप मॉइस्चर भी होगी।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल- Frequently Asked Question

सर्दियों में ड्राई स्किन पर क्या लगाना चाहिए?

ठंड के दिनों में ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए आप बहुत कुछ लगा सकते हैं, जैसे नारियल तेल, मलाई, शहद, एलेवरो जेल आदि।

सर्दियों में चेहरे का रूखापन कैसे दूर करें?

चेहरे का रूखापन दूर करने के लिए आप कई तरह की चीजें लगा सकते हैं। इसमें दूध में कॉफी मिक्स करके चेहरे को रब करें। इससे स्किन क्लीन होगी और चेहरे का रूखापन भी दूर होगा। इसके अलावा, दही, गुलाब जल और एलोवेरा जेल भी अच्छे ऑप्शंस हैं।

रातों रात चेहरे की रूखी त्वचा का इलाज कैसे करें घरेलू उपचार?

ठंड के दिनों में हवा में नमी कम हो जाती है। इसलिए, स्किन की ड्राईनेस बढ़ जाती है। ऐसे में आप रात को सोने से पहले चेहरे को मॉइस्चरज जरूर करें। चेहरे में मलाई, एलोवेरा जेल जैसे अन्य विकल्प भी आजमाएं।

Read Next

नाखूनों की बदबू और खुजली दूर करेंगी ये 3 होममेड हैंड क्रीम, जानें बनाने का तरीका

Disclaimer