Hair Oiling Benefits In Summer: गर्मियां शुरू होने के साथ ही हमारे बालों पर भी असर पड़ने लगता है। ऐसे में हमारे बाल जल्दी चिपचिपे हो जाते हैं। खासकर शैंपू करने के अलग दिन ही बाल चिपचिपे और तैलीय नजर आने लगते हैं। ऐसे में कई लोग बालों में तेल मालिश करना अवॉइड करते हैं। क्योंकि तेल लगाने से बालों में चिपचिपापन बढ़ जाता है। लेकिन क्या गर्मियों में हमें बालों में तेल लगाने की जरूरत होती है? क्या बिना तेल लगाए भी हमारे बाल हेल्दी हो सकते हैं? आइये इस लेख में जानें ऐसे ही कई प्रश्नों के उत्तर।
क्या गर्मियों में तेल लगाने की जरूरत होती है? Is We Actually Need Hair Oiling In Summer
गर्मियों में तेल लगाना या अवॉइड करना स्कैल्प की स्थिति पर निर्भर करता है। अगर आपके बाल और स्कैल्प ड्राई हैं, तो आप तेल मसाज कर सकते हैं। वहीं अगर आपके बाल रूखे और बेजान हो गए हैं, तब भी आपको हेयर ऑयलिंग की जरूरत होगी। लेकिन अगर आपके बाल पहले से ऑयली हैं, तो आप तेल लगाना अवॉइड कर सकते हैं। इसके साथ ही, अगर आपको कोई स्कैल्प से जुड़ी समस्या है तो आपको हेयर ऑयलिंग अवॉइड करनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें- बालों में तेल कब और कैसे लगाना चाहिए? जानें हेयर ऑयलिंग का सही तरीका
गर्मियों में तेल लगाने से बालों को क्या फायदे मिलते हैं- Benefits of Hair Oiling in Summer
- गर्मियों में धूप और धूल-मिट्टी के संपर्क में आने से बालों की नमी कम हो जाती है। ऐसे में बालों में तेल लगाने से नमी बनी रहती है।
- तेल मालिश करने के बाद बाल धोने से बाल सॉफ्ट और स्मूद बनते हैं। इससे बालों में शाइन भी बनी रहती है।
- गर्मियों में तेल मालिश करने से बालों को पोषण मिल पाता है। इससे बालों की जड़े भी मजबूत रहती हैं।
- तेल मालिश करने से बालों का टूटना भी कम होता है। इससे आपके बाल मजबूत बनते हैं।
इसे भी पढ़ें- लंबे, घने और मजबूत बालों के लिए जरूरी है हेयर ऑयलिंग, जानें बालों में तेल लगाते समय क्या करें और क्या नहीं?
गर्मियों में तेल लगाने के लिए किन बालों का ध्यान रखना चाहिए- Things Should Keep In Mind While Doing Hair Oiling
- अगर आपको सिर में खुजली या डैंड्रफ की समस्या है, तो आपको हेयर ऑयलिंग करना अवॉइड करना चाहिए। क्योंकि इन समस्याओं में तेल लगाने से आपकी परेशानी बढ़ सकती है।
- हमेशा शैंपू करने के दो घंटे पहले ही हेयर ऑयलिंग करें। इससे स्कैल्प में नमी बनी रहती है। साथ ही, आपके बाल ज्यादा सॉफ्ट और स्मूद बन पाते हैं।
- कभी भी रातभर या दिनभर बालों में तेल लगाकर न रखें। क्योंकि इससे स्कैल्प ज्यादा ऑयली हो सकती है।
- अपनी स्कैल्प के मुताबिक ही तेल चुनें। इससे आपकी स्कैल्प को पोषण भी मिलेगा।
- हेल्दी हेयर के लिए सप्ताह में दो से तीन बार बालों को जरूर धोएं। इससे स्कैल्प भी क्लीन रहेगी और आपके बाल हेल्दी होंगे।
- हेयर ऑयलिंग के वक्त तेजी से या ज्यादा देर तक मसाज न करें। इससे बालों की जड़े कमजोर हो सकती है और आपके बाल ज्यादा टूटने लगते हैं।
- इस लेख में आपको सामान्य जानकारी दी गई है। अधिक जानने के लिए डॉक्टर से संपर्क करें। लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे शेयर करना न भूलें।