गर्मियों में फ्रिजी बालों की समस्या से राहत पाने के लिए लगाएं तुलसी के ये 3 हेयर पैक, रूखापन होगा कम

Homemade Tulsi Hair Pack For Frizzy Hair In Summer: गर्मियों में अगर आप भी फ्रिजी बालों से परेशान है, तो हफ्ते में 1 बार ये हेयर पैक लगाएं।
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मियों में फ्रिजी बालों की समस्या से राहत पाने के लिए लगाएं तुलसी के ये 3 हेयर पैक, रूखापन होगा कम

Homemade Tulsi Hair Pack For Frizzy Hair In Summer: गर्मी में स्किन के साथ बालों को भी विशेष देखभाल की जरूरत होती है। धूप, लू और ड्राईनेस की वजह से बाल रूखे होने के साथ फ्रिजी भी हो जाते हैं। फ्रिजी बाल होने से शरीर की सुंदरता कम होने के साथ रूखेपन के कारण हेयरफॉल भी ज्यादा होने लगता हैं। अक्सर गर्मी में लोग फ्रिजी बालों की देखभाल के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ कई बार बालों पर इन्हें लगाने से मन मुताबिक रिजल्ट नहीं मिलता हैं। ऐसे में गर्मियों में फ्रिजी बालों की देखभाल के लिए तुलसी के हेयर पैक लगाएं जा सकते हैं। ये हेयर पैक नेचुरल होने के साथ इनमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण बालों को हेल्दी रखने के साथ उन्हें पोषण देता है, जिससे फ्रिजी हेयर की समस्या कम होती हैं। आइए जानते हैं गर्मियों में फ्रिजी हेयर की समस्या से राहत पाने के लिए तुलसी के हेयर पैक कैसे बनाएं।

1. तुलसी, शहद और दही का हेयर पैक

सामग्री

5 से 6- तुलसी के पत्ते

1 चम्मच- दही

1 चम्मच- शहद

तुलसी, शहद और दही का हेयर पैक बनाने का तरीका

तुलसी, शहद और दही का हेयर पैक बनाने के लिए तुलसी को हल्का सा कूटकर अलग रखें। अब 1 कटोरी में कूटे हुए तुलसी के पत्ते, दही और शहद को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को बालों और स्कैल्प पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को वॉश करें। ये पैक बालों को पोषण देने के साथ फ्रिजी बालों की समस्या को दूर करेगा।

hair

2. तुलसी और विटामिन ई कैप्सूल का हेयर पैक

सामग्री

5 से 6- तुलसी के पत्ते

2- विटामिन ई कैप्सूल

तुलसी और विटामिन ई कैप्सूल हेयर पैक बनाने का तरीका

 तुलसी और विटामिन ई का पैक बनाने के लिए तुलसी को कूट कर अलग कर लें। अब इसमें 2 विटामिन ई के कैप्सूल डालकर अच्छे से मिक्स करें। उसके बाद इस मिश्रण को बालों और जड़ों में 30 मिनट के लिए लगा के रखें। बालों को माइल्ड शैंपू से वॉश करें। ये पैक बालों को हेल्दी रखने के साथ डैंड्रप को दूर करता है और उन्हें चमकदार बनाता है।

इसे भी पढ़ें- गर्मियों में बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए लगाएं ये 3 होममेड हेयर पैक, डैमेज बालों से मिलेगा छुटकारा

3. तुलसी और नारियल तेल का हेयर पैक

सामग्री

8-10- तुलसी के पत्ते

2 चम्मच- नारियल का तेल

तुलसी और नारियल तेल का हेयर पैक बनाने का तरीका

तुलसी और नारियल तेल का हेयर पैक बनाने के लिए तुलसी के पत्ते को ग्राइंडर में पीस लें। अब इन पत्तों में नारियल तेल बनाकर मिश्रण तैयार करें। फिर इस मिश्रण को बालों पर अच्छे से 20 मिनट के लगाए। उसके बाद बालों को माइल्ड शैंपू से वॉश करें। ये हेयर पैक बालों को मजबूत बनाने के साथ फ्रिजी बालों की समस्या से राहत देता है।

गर्मियों में फ्रिजी हेयर की समस्या से राहत पाने के लिए तुलसी के ये हेयर पैक लगाएं जा सकते हैं। हालांकि, इन पैक को लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

Read Next

शाइनी बालों के लिए नारियल के दूध से बनाएं ये 5 हेयर मास्क, जानें बनाने का तरीका

Disclaimer