स्कैल्प पर भूलकर भी न लगाएं कंडीशनर, बालों और स्कैल्प को पहुंच सकता है नुकसान

अगर आप बालों पर कंडीशनर का उपयोग करते हैं, तो इसे स्कैल्प पर इस्तेमाल न करें। ऐसा करने से हो सकती है कई समस्याएं।   
  • SHARE
  • FOLLOW
स्कैल्प पर भूलकर भी न लगाएं कंडीशनर, बालों और स्कैल्प को पहुंच सकता है नुकसान


धूल, यूवी किरणें और पोषक तत्वों में कमी के कारण बालों समय से पहले ही डैमेज होने लगते हैं। इसके साथ ही, काम की टेंशन और बालों की देखभाल न करने की वजह से भी बाल टूटने-झड़ने लगते हैं। ऐसे में आपको बालों की केयर की सलाह दी जाती है। साथ ही, लाइफस्टाइल और डाइट में बदलाव कर आप बालों की समस्याओं को दूर कर सकते हैं। एक्सपर्ट्स की मानें तो बालों को रूखेपन से बचाने के लिए कंडीशनर का उपयोग किया जा सकता है। लेकिन, इसके इस्तेमाल से पहले आपको इसके हानिकारक प्रभावों के बारे में पता होना चाहिए। स्कैल्प पर कंडीशनर लगाने से कुछ लोगों की स्कैल्प पर स्किन से जुड़ी समस्याएं हो सकती है। साथ ही, बालों समय से पहले ही तेजी से झड़ना शुरू कर देते हैं। आगे जानते हैं स्कैल्प में कंडीशनर लगाने से क्या नुकसान हो सकते हैं। 

स्कैल्प में कंडीशनर लगाने के नुकसान - Side Effects Of Using Conditioner On Scalp In Hindi

स्कैल्प पर मुहांसे होना

अगर आप नियमित रूप से स्कैल्प पर कंडीशनर का उपयोग करते हैं, तो कुछ लोगों की स्कैल्प पर यह मुंहासों की वजह बन सकता हैं। ज्यादातर प्रोडक्ट्स में सिलिकॉन व अन्य कैमिकल मौजूद होते हैं, जो आपकी स्कैल्प के रोम छिद्रों को बंद कर सकते हैं। ऐसे में यदि आप कंडीशनर का उपयोग करते हैं तो इस बात का ध्यान दें कि यह स्कैल्प पर न लगे। 

side effects of using conditioner on scalp

एलर्जी को बढ़ाना 

जिन लोगों को त्वचा संबंधी एलर्जी या अन्य समस्याएं जैसे सेबोरहाइक डर्मेटाइटिस है, उनको स्कैल्प पर सीधे रूप से कंडीशनर का उपयोग करते समय सावधानी बरतनी चाहिए। कंडीशनर की वजह से त्वचा की एलर्जी या समस्या बढ़ सकती है। जिससे सिर पर लालिमा, सूजन या खुजली बढ़ सकती है। 

बालों की जड़ों का कमजोर होना

कंडीशनर को सीधे स्कैल्प पर लगाने से बालों की जड़ें कमजोर हो सकती हैं। जिन लोगों के बाल काफी पतले हैं उनको कंडीशनर के उपयोग से पहले सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है। कंडीशन स्कैल्प के पोषण कम कर सकते हैं। जिससे बाल टूट सकते हैं। 

बालों का सफेद होना

यदि आप अपने बालों पर हेयर डाई का उपयोग करते हैं तो कंडीशनर आपके बालों के रंग को प्रभावित कर सकता है। कंडीशनर में मौजूद कैमिकल बालों के रंग के साथ रिएक्शन कर सकते हैं और बालों के रंग को खराब कर उन्हें सफेद बना सकते हैं। ऐसे में बालों के रंग को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए आप सल्फेट मुक्त कंडीशनर का उपयोग करें। 

इसे भी पढ़ें : क्या शरीर में विटान सी की कमी होने पर बाल झड़ते हैं? एक्सपर्ट से जानें

बाजार में उपलब्ध होने वाले कंडीशनर हर तरह की स्किन टाइप के लिए बनाए जाते हैं। लेकिन, कुछ लोगों की स्कैल्प पर इससे समस्याएं हो सकती है। अगर आप भी कंडीशनर का उपयोग करते हैं तो इससे पहले इसमें दी गई सावधानियों को अवश्य पढ़ें। अगर स्कैल्प पर कोई समस्या हो तो पहले उसका इलाज कराएं। 

Read Next

पान के पत्तों को इन 6 तरीकों से करें डाइट में शामिल, मिलेंगे कई जबरदस्त फायदे

Disclaimer