Expert

बालों पर लगाएं उबले हुए चावल का पेस्ट, बाल बनेंगे मजबूत और हेयर फॉल से मिलेगा छुटकारा

बालों पर उबले हुए चावल का पेस्ट लगाना फायदेमंद हो सकता है। इससे बाल मजबूत बनेंगे। साथ ही, हेयर फॉल भी कंट्रोल होगा।
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों पर लगाएं उबले हुए चावल का पेस्ट, बाल बनेंगे मजबूत और हेयर फॉल से मिलेगा छुटकारा


Benefits of Applying Boiled Rice Paste on Hair in Hindi: चावल सेहत के साथ ही, त्वचा और बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद होते हैं। अक्सर लोग चावल के पानी का इस्तेमाल त्वचा और बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए करते हैं। आप चाहें तो बालों पर चावल का पेस्ट भी लगा सकते हैं। बालों पर उबले हुए चावल का पेस्ट लगाना बेहद फायदेमंद होता है। उबले हुए चावल का पेस्ट लगाने से बाल मजबूत बनेंगे। चावल का पेस्ट स्कैल्प हेल्थ के लिए भी फायदेमंद होता है। आइए, खूबसूरत मेकओवर की ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा गोयल से जानते हैं बालों पर उबले हुए चावल का पेस्ट लगाने के फायदे-

बालों पर उबले हुए चावल का पेस्ट लगाने के फायदे- Balo pr Uble Huye Chawal ka Paste Lagana ke Fayde

1. बालों को स्मूथ बनाए

बालों पर उबले हुए चावल का पेस्ट लगाने से बाल स्मूथ और शाइनी बनते हैं। आप बालों को स्मूथ और चमकदार बनाने के लिए चावल का पेस्ट लगा सकते हैं। 

hair care

2. ड्राई बालों से छुटकारा

अगर आपके ड्राई या फ्रिजी बाल हैं, तो भी आप उबले हुए चावल का पेस्ट बालों पर लगा सकते हैं। चावल का पेस्ट लगाने से ड्राई और फ्रिजी बालों से छुटकारा मिलता है। अगर आप बालों पर इस पेस्ट को लगाएंगे, तो इससे ड्राई बालों से पूरी तरह से छुटकारा मिलेगा।

3. बालों को चमकदार बनाए

बालों को चमकदार बनाने के लिए भी आप उबले हुए चावल के पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके बाल रूखे और बेजान हैं, तो उबले हुए चावल का पेस्ट लगाना बेहद फायदेमंद हो सकता है। चावल का पेस्ट लगाने से रूखे बालों से छुटकारा मिलता है। इससे बालों की चमक बढ़ती है और बाल मुलायम बनते हैं।

इसे भी पढ़ें- त्वचा को निखारने के लिए लगाएं नारियल दूध और चावल से बने ये 3 फेस पैक

4. स्कैल्प हेल्थ को बेहतर बनाए

बालों को हेल्दी बनाने के लिए, स्कैल्प हेल्थ का बेहतर होना भी बहुत जरूरी होता है। अगर आप स्कैल्प और बालों पर चावल का पेस्ट लगाएंगे, तो इससे स्कैल्प की सारी गंदगी आसानी से निकल जाएगी। आप उबले हुए चावल का पेस्ट बालों और स्कैल्प पर लगा सकते हैं। इससे स्कैल्प इंफेक्शन और फंगस से भी छुटकारा मिलेगा। साथ ही, डैंड्रफ की समस्या दूर होगी।

बालों पर उबले हुए चावल का पेस्ट कैसे लगाएं?

  • इसके लिए आप चावल को अच्छी तरह से उबाल लें। 
  • फिर इन चावल को पीसकर बारीक बना लें।
  • इसमें पानी और एलोवेरा जेल मिलाएं।
  • फिर इस पेस्ट को बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाएं।
  • आप सप्ताह में 1-2 बार बालों पर उबले हुए चावल का पेस्ट लगा सकते हैं।

बालों से जुड़ी समस्याएं दूर करने के लिए आप भी उबले हुए चावल का पेस्ट लगा सकते हैं। चावल का पेस्ट बालों को मजबूत बनाता है। साथ ही, स्कैल्प हेल्थ को भी बेहतर बनाए रखता है।

Read Next

बालों को सिल्की और शाइनी बनाएगा सिलिकॉन हेयर ट्रीटमेंट, एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे और तरीका

Disclaimer