Does Oiling Stop Hair Fall In Hindi: आपने अक्सर नोटिस किया होगा कि मानूसन के दिनों में बाल झड़ने की समस्या बढ़ जाती है। ऐसा इसलिए भी होता है, क्योंकि मानसून के कारण हवा में काफी नमी बढ़ जाती है। नमी की वजह से बाल उलझने लगते हैं और फ्रीजी हो जाते हैं। ऐसे में हेयर फॉल की समस्या (Hair Fall) बढ़ जाती है। इस तरह की परेशानी से निपटने के लिए अक्सर लोग तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं। इसमें सबसे कारगर उपाय हेयर ऑयलिंग (Hair Oiling) को समझा जाता है। बालों में तेल लगाने से बाल मॉइस्चर होते हैं और बालों का झड़ना कम होता है। लेकिन, सवाल ये है कि क्या वाकई ऑयलिंग की मदद से बालों के झड़ने की समस्या कम (Bal Kyu Jhadte H) होती है? आइए, जानते हैं इसके पीछे का विज्ञान और हेयर फॉल होने के मुख्य कारणों के बारे में।
क्या वाकई ऑयलिंग करने से हेयर फॉल की समस्या कम होती है?- Does Oiling Really Reduce Hair Fall
यह सच है कि हेयर ऑयलिंग बालों के लिए काफी कारगर तरीका है। इससे बाल स्मूद होते हैं, घने बनते हैं और बालों को मजबूती भी मिलती है। यही नहीं, जब आप नियमित रूप से हेयर ऑयलिंग करते हैं तो बालों का मॉइस्चर बढ़ता है, जो बालों की समस्या को अपने आप कम करने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें: क्या वाकई शैंपू में ऑयल मिक्स करके लगाने से बालों को फायदा होता है? जानें एक्सपर्ट से
लेकिन, जहां तक सवाल इस बात का है कि आखिर ऑयलिंग करने से हेयर फॉल की समस्या वाकई कम होती है या नहीं? इस संबंध में नई दिल्ली स्थित अभिवृत एस्थेटिक्स के कॉस्मेटोलॉजिस्ट और स्किन एक्सपर्ट डॉ. जतिन मित्तल कहते हैं, "इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि ऑयलिंग करने से हेयर फॉल कम हो सकता है। लेकिन, हेयर फॉल को रोकने के पीछे इसके मुख्य कारण को जानना ज्यादा जरूरी होता है। जैसे, अगर किसी को जेनेटिक प्रॉब्लम की वजह से हेयर फॉल हो रहा है, तो ऐसी कंडीशन में ऑयलिंग की मदद से हेयर फॉल को नहीं रोका जा सकता है।"
डॉ. जतिन मित्तल का आगे कहना है, "इसी तरह, हार्मोनल इंबैलेंस, मेडिकेशन, पोषक तत्वों की कमी या स्ट्रेस की वजह से बाल झड़ रहे हैं, तो भी ऑयलिंग ज्यादा मददगार साबित नहीं होती है। वहीं, अगर कोई ओवर हेयर ऑयलिंग करता है, तो इससे हेयर फॉलिक ब्लॉक हो सकते हैं। ऐसे में बालों से संबंधित अन्य समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए, पूरी तरह यह कहना कि हेयर फॉल को ऑयलिंग की तरह से रोका जा सकता है, सही नहीं होगा। बालों के झड़ने के सभी फैक्टर्स पर ध्यान दिया जाना आवश्यक होता है।"
इसे भी पढ़ें: बालों का झड़ना रोकने के लिए दूर करें लाइफस्टाइल से जुड़ी ये 5 बुरी आदतें, ग्रोथ भी होगी बेहतर
बालों के झड़ने का कारण- Hair Fall Ka Kya Karan Hai
डॉ. जतिन मित्तल बताते हैं बाल झड़ने यानी हेयर फॉल के कई कारण हो सकते हैं, जैसे-
- अगर आप रेगुलर बालों की स्टाइलिंग के लिए हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल करते हैं, तो ऐसे में हेयर फॉल हो सकता है।
- हेयर फॉल का एक फैक्टर बढ़ती उम्र को भी माना जाता है। जैसे महिलाओं में बढ़ती उम्र में एस्ट्रोजन हार्मोन का स्तर कम हो जाता है। इस स्थिति में हेयर फॉल बढ़ सकता है।
- अगर किसी को स्कैल्प सायरोसिस की हेयर फॉल की समस्या हो सकती है। इस तरह की कंडीशन में एक्सपर्ट से ट्रीटमेंट करवाना जरूरी होता है।
- अगर बॉडी में पर्याप्त पोषक तत्व न हों, तो भी बालों के झड़ने की परेशानी देखने को मिलती है।
कुल मिलाकर, कहने की बात ये है कि हेयर फॉल अलग-अगल कारणों से होते हैं। इसलिए, बालों के झड़ने को रोकने के लिए हेयर ऑयलिंग को स्थाई समाधान नहीं समझा जा सकता है। हां, ऑयलिंग की मदद से बालों की हेल्थ में सुधार होता है। इसलिए, सप्ताह में दो बार हेयर ऑयलिंग जरूर की जानी चाहिए।
All Image Credit: Freepik