Doctor Verified

क्या वाकई शैंपू में ऑयल मिक्स करके लगाने से बालों को फायदा होता है? जानें एक्सपर्ट से

Is Adding Oil To Shampoo Good For Hair In Hindi: शैंपू में हेयर ऑयल मिक्स करके लगाने से बालों की खोई हुई नॉरिशमेंट लौट आती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या वाकई शैंपू में ऑयल मिक्स करके लगाने से बालों को फायदा होता है? जानें एक्सपर्ट से

Is Adding Oil To Shampoo Good For Hair In Hindi: बालों की मजबूती के लिए हम कई तरह के उपाय अपनाते हैं। इसमें हेयर केयर रूटीन सबसे जरूरी है। माना जाता है सबसे पहले हेयर ऑयल लगाना चाहिए। शैंपू से एक घंटे पहले तेल लगाना ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। इससे बालों को मजबूती मिलती है, शाइन बढ़ती है और बाल स्मूद भी होते हैं। हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो बालों की केयर के लिए शैंपू में हेयर ऑयल मिक्स करके लगाते हैं। यहां सवाल ये उठता है कि क्या वाकई शैंपू में हेयर मिक्स करके लगाने से किसी तरह का लाभ मिलता है? या यह फिर इस प्रक्रिया को अपनाने का कोई फायदा नहीं होता है। आइए, जानते हैं नई दिल्ली स्थित अभिवृत एस्थेटिक्स के कॉस्मेटोलॉजिस्ट और स्किन एक्सपर्ट डॉ. जतिन मित्तल से।

क्या वाकई शैंपू में ऑयल मिक्स करके लगाने से बालों को फायदा होता है?- Is Adding Oil To Shampoo Good For Hair In Hindi

Is Adding Oil To Shampoo Good For Hair In Hindi

शैंपू में हेयर ऑयल मिक्स करके लगाने का चलन कोई नया नहीं है। लंबे समय से इस प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जा रहा है। सच बात तो ये है कि कई लोग इसे बालों के लिए फायदेमंद भी मानते हैं। इसकी पुष्टि करने के लिए हमने एक्सपर्ट से बात की। उनका कहना है, ‘शैंपू में आप कैरियर ऑयल या कोई भी हेयर ऑयल मिक्स करके लगा सकते हैं। यह बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। इससे हेयर फॉल रुकता है और इससे बालों को मजबूती भी मिलती है। शैंपू में हेयर ऑयल मिक्स करके लगाने से फ्रिजी बालों की समस्या दूर हो सकती है और हेयर हेल्थ के लिए इसे लाभकारी माना जा सकता है। हालालांकि, आप किस तरह का शैंपू यूज कर रहे हैं, कितनी मात्रा में कर रहे हैं। यह सब बातें जरूर करें। इसके अलावा, बेहतर होगा कि भरी हुई शैंपू की शीशी में हेयर ऑयल मिक्स करने से पहले थोड़ा सा अप्लाई करके देख लें। अगर यह सूट न करे, तो इससे प्रक्रिया को दोबारा न आजमाएं।

इसे भी पढ़ें: शैंपू करने से पहले बालों पर लगाएं ऑल‍िव ऑयल, जानें इसके फायदे और इस्तेमाल का तरीका

शैंपू में हेयर ऑयल मिक्स करके लगाने के फायदे

Is Adding Oil To Shampoo Good For Hair In Hindi

स्कैल्प इचिंग दूर होती है

कई बार सही मात्रा में तेल और शैंपू मिक्स करके लगाने से स्कैल्प में हो रही इचिंग दूर हो जाती है। खासकर, शैंपू में रोजमेरी ऑयल लगाने से इस तरह की समस्या से राहत मिल सकती है। हालांकि, आपको स्कैल्प में इचिंग क्यों हो रही है, इसकी वजह का जानना जरूरी है। अगर डस्ट, पल्यूशन आदि के कारण इचिंग हो रही है, तो इस शैंपू में रोजमेरी ऑयल मिक्स करके लगाना फायदेमंद साबित हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: बालों में तेल लगाने से मिलते हैं ये 5 गजब के फायदे, इस तरह से करें हेयर ऑयलिंग

स्कैल्प हेल्थ में सुधार होता है

शैंपू में नारियल तेल मिक्स करके भी अप्लाई किया जा सकता है। इनमें एंटीमाइक्रोबियल प्रॉपर्टीज होते हैं, जो कि स्कैल्प की हेल्थ में सुधार करता है। इससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है।

बाल नॉरिश होते हैं

बदलते मौसम और प्रदूषण की मार की वजह से बाल रूखे, बेजान हो जाते हैं। इससे बालों की नॉरिशमेंट भी खत्म हो जाती है। वहीं, अगर आप नियमित रूप से बालों पर शैंपू मिक्स ऑयल अप्लाई करते हैं, तो इससे बाल नॉरिश होते हैं।

All Image Credit: Freepik

Read Next

लंबे समय से सिर पर हो रही है खुजली, तो न करें नजरअंदाज, बढ़ सकती है हेयर फॉल की समस्या

Disclaimer