Doctor Verified

Hair Detox Shampoo: क्या है हेयर डिटॉक्स शैंपू? जानें इसके इस्तेमाल के फायदे

Hair Detox Shampoo In Hindi: हेयर डिटॉक्स शैंपू सामान्य शैंपू से अलग होते हैं। ये आपके डैमेज बालों को रिपेयर करने में मदद करते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
Hair Detox Shampoo: क्या है हेयर डिटॉक्स शैंपू? जानें इसके इस्तेमाल के फायदे


What Is Hair Detox Shampoo And Its Benefits In Hindi: आमतौर पर हम साधारण शैंपू यूज करते हैं। इससे बालों की अच्छी से साफ-सफाई हो जाती है। ज्यादातर लोग सप्ताह में दो बार शैंपू यूज करते हैं। इससे बाल ओवर वॉश नहीं होते हैं और समय-समय पर हेयर वॉश होने के कारण बालों से जुड़ी समस्याएं भी होती हैं। बहरहाल, क्या आपने कभी हेयर डिटॉक्स शैंपू यूज किया है? डिटॉक्स शैंपू साधारण शैंपू से बिल्कुल अलक है। यह हमारे बालों को अधिक मजबूती और कमजोर-बेजान बालों को रिपेयर भी करता है। इस तरह देखा जाए, तो आपको डिटॉक्स शैंपू जरूर यूज करना चाहिए। इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि डिटॉक्स शैंपू क्या है और इसका इस्तेमाल करने से किस तरह के फायदे मिल सकते हैं। इस बारे में हमने नई दिल्ली स्थित अभिवृत एस्थेटिक्स के कॉस्मेटोलॉजिस्ट और स्किन एक्सपर्ट डॉ. जतिन मित्तल से बात की।

डिटॉक्स शैंपू क्या है?- What Is Hair Detox Shampoo In Hindi

What Is Hair Detox Shampoo In Hindi

डिटॉक्स शैंपू भी एक तरह का शैंपू ही होता है। लेकिन, यह बालों को रिसेट करने में मदद करता है। इसका मतलब है कि डिटॉक्स शैंपू बालों को पूरी तरह डिटॉक्स करने में मदद करता है। असल में, आज की तारीख में बढ़ता प्रदूषण, खराब खानपान, जीवनशैली से जुड़ी बुरी आदतें आदि का बुरा असर हमारे बालों पर पड़ता है। वहीं, अगर आपको अक्सर घर से बाहर समय बिताना पड़ता है, तो ऐसे में बाल गंदे हो जाते हैं, डैंड्रफ का रिस्क बढ़ जाता है, ऑयल प्रोडक्शन अधिक होता है और बाल भी बेजान हो जाते हैं। इस तरह की समस्या से राहत पाने के लिए सिर्फ शैंपू यूज करना काफी नहीं होता है। ऐसी कंडीशन में डिटॉक्स शैंपू बहुत कारगर तरीके से काम करते हैं।

इसे भी पढ़ें: बालों को डिटॉक्स करने के लिए लगाएं ये 3 हेयर मास्क

डिटॉक्स शैंपू का इस्तेमाल कैसे करें- How To Use Hair Detox Shampoo In Hindi

नॉर्मल शैंपू की तरह डिटॉक्स शैंपू को सप्ताह में दो या तीन बार यूज करने से बचें। इस तरह के शैंपू को सप्ताह में एक बार यूज करना काफी होता है। हां, अगर आप कई बार यूज करना चाहते हैं, तो बेहतर होगा कि अपने लिए माइल्ड डिटॉक्स शैंपू खरीदें। ध्यान रखें कि डिटॉक्स शैंपू रेगुलर यूज के लिए नहीं होता है। अगर आप इसको रेगुलर बेसिस पर इस्तेमाल करते हैं, तो इससे हेयर फॉल बढ़ सकता है और स्कैल्पर भी इसका निगेटिव असर देखने को मिल सकता है। डिटॉक्स शैंपू इस्तेमाल करने के बाद कंडीशनर का अप्लाई करना न भूलें।

इसे भी पढ़ें: Scalp Detox: झड़ते बालों को रोकने व नए हेल्दी बाल उगाने के लिए करें अपना स्कैल्प डिटॉक्स, जानें तरीका और फायदे

डिटॉक्स शैंपू यूज करने के फायदे- Benefits Of Hair Detox Shampoo In Hindi

Benefits Of Hair Detox Shampoo In Hindi

बंद पोर्स खुलते हैं

अगर आप ऐसी जगह काम करते हैं, जहां अक्सर धूल-मिट्टी उड़ती है, तो इससे आपके बालों में गंदगी चिपकने का रिस्क अधिक होता है। इससे बाल चिपचिपे हो जाते हैं, जो कि पोर्स को ब्लॉक कर देते हैं। ऐसे में आपको चाहिए कि डिटॉक्स शैंपू का यूज करें। इससे ब्लॉक पोर्स खुल जाएंगे और बालों का चिपचिपापन भी दूर होगा।

स्कैल्प एक्ने नहीं होंगे

डिटॉक्स शैंपू की मदद से स्कैल्प एक्ने को दूर करने में मदद मिलती है। असल में, स्कैल्प एक्ने उन लोगों को होने का जोखिम अधिक होता है, जिन्हें स्कैल्प से जुड़ी या स्किन से जुड़ी कोई प्रॉब्लम होती है। डिटॉक्स शैंपू के इस्तेमाल से स्कैल्प एक्ने की समस्या दूर होती है।

हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है

डिटॉक्स शैंपू आपके बालों को पूरी तरह क्लीन करने में मदद करता है। इससे आपके बालों के सेल्स बेहतर होते हैं, जिससे हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है। साथ ही, बाल शाइनी और बाउंसी भी नजर आते हैं।

All Image Credit: Freepik

Read Next

घर बैठे केले से बनाएं नेचुरल शैंपू, जानें रेस‍िपी, फायदे और इस्‍तेमाल का तरीका

Disclaimer