गर्मियों में चिपचिपे बालों से बचने के लिए अपनाएं ये उपाय, बाल बनेंगे सिल्की और सॉफ्ट

गर्मियों में पसीने व तेल की वजह से बाल चिपचिपे हो जाते हैं। लेकिन आप घरेलू उपायों से इस समस्या को आसानी से दूर कर सकते हैं। 

 

Vikas Arya
Written by: Vikas AryaUpdated at: Apr 14, 2023 17:01 IST
गर्मियों में चिपचिपे बालों से बचने के लिए अपनाएं ये उपाय, बाल बनेंगे सिल्की और सॉफ्ट

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

How To Treat Sticky Hair In Summer : गर्मियों के मौसम में पसीने और गंदगी के वजह से बाल ऑयली लगने लगते हैं। गर्मियों में बालों की समस्या होना एक आम बात है। गर्मियों में स्कैल्प से निकलने वाले पसीने की वजह से आपके बाल खराब हो जाते हैं। अधिक पसीना आने की वजह से सिर की स्कैल्प पर खुजली और जलन होने लगती है। कई बार डाइट में पोषण की कमी की वजह से भी बालों की कई समस्याएं शुरु हो जाती हैं। लेकिन बालों की सही देखभाल से आप इनकी लगभग सभी समस्याओं को दूर कर सकते हैं। बालों को सिल्की और सॉफ्ट बनाने के लिए आप घरेलू उपायों को अपना सकते हैं। साथ ही बालों की चिपचिपे होने की समस्या से भी छुटकारा पा सकते हैं।

गर्मियों में चिपचिपे बालों से बचने के उपाय - How To Get Rid Of Sticky Hair In Summer in Hindi 

बालों को सप्ताह में दो से तीन बार धोएं 

सिर में पसीने से छुटकारा पाने के लिए महिलाएं अक्सर बालों को रोजाना धोती हैं। लेकिन ऐसा करना गलत होता है। इससे बालों में रुखे होने की संभावना बढ़ जाती है। बालों को रोजाना शैंपू करने से स्कैल्प का प्राकृतिक तेल भी खत्म हो जाता है, जबकि नैचुरल ऑयल से आप बालों को मजबूत और हाइड्रेट रख सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें : दही से करें बाल स्ट्रेट, जानें कैसे करना है इस्तेमाल

how to treat sticky hair

बालों को गुलाब जल से साफ करें 

अधिक पसीना आना आपके बालों के लिए अच्छा नहीं होता है। ज्यादा पसीना आने से आपकी सिर की स्कैल्प से बदबू आने लगती है। साथ ही बाल भी हमेशा चिपचिपे लगने लगते हैं। पसीने के कारण स्कैल्प पर बैक्टीरिया व इंफेक्शन होने की संभावना भी बढ़ जाती है। यदि आपको भी इस तरह की समस्या है तो ऐसे में कॉटन की मदद से गुलाब जल को सिर के स्कैल्प पर लगाएं। गुलाब जल स्कैल्प को साफ रखने और पीएच लेवल को संंतुलित बनाए रखने में मदद करता है। 

बालों पर लगाएं नींबू 

अगर आपके बाल भी ऑयली हैं तो आप नींबू के रस का उपयोग कर सकते हैं। नींबू के रस से बालों के चिपचिपे होने की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। आप स्कैल्प पर नींबू के रस को पानी में मिलाकर लगाएं। इसके बाद इसे करीब 10 से 15 मिनट तक बालों की स्कैल्प पर लगा रहने दें। इसके बाद बालों को गुनगुने पानी से धो लें। 

टमाटर और मुल्तानी मिट्टी को बालों पर लगाएं 

बालों की स्कैल्प पर अतिरिक्त तेल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप टमाटर का उपयोग कर सकते हैं। टमाटर में नैचुरल एसिड होता है, जो स्कैल्पे के पीएच लेवल को संतुलित करता है। चिपचिपे बालों की समस्या को दूर करने के लिए आप टमाटर और मुल्तानी मिट्टी को साथ में उपयोग करें। इसके लिए आप एक टमाटर के पल्प में करीब आधा चम्मच मुल्तानी मिट्टी को मिक्स कर पैक बना लें। इसके बाद इस पैक को सिर की स्कैल्प पर करीब आधा घंटे के लिए लगाकर छोड़ दें। जब ये पैक सूख जाए तो बालों को नॉर्मल पानी से धो लें। 

इसे भी पढ़ें : बालों पर नारियल तेल, नींबू और एलोवेरा लगाने के फायदे और तरीका

सेब के सिरके से बालों का एक्सट्रा ऑयल रोकें

सिर की स्कैलप से निकलने वाले अतिरिक्त ऑयल को कम करने के लिए आप सेब के सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे इस्तेमाल करने के लिए आप करीब एक लीटर पानी में एक कप सेब का सिरका मिला दें। इसके बाद इस पानी से बालों को धो लें। सेब का सिरका लगाने के बाद बालों को ड्रायर से न सुखाएं।

इन नैचुरल तरीकों से आप चिपचिपे बालों की समस्या को आसानी से दूर कर सकते हैं। ऊपर बताए गए उपायों को आप सप्ताह में दो से तीन बार उपयोग कर बेहतर रिजल्ट पा सकते हैं। लेकिन यदि आपको किसी भी उपाय से सिर की स्कैल्प पर खुजली या जलन हो, तो उस उपाय को कुछ समय के लिए बंद कर दें। 

 

Disclaimer