Banana Shampoo For Hair: बालों को साफ करने के लिए शैंपू का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन बाजार में मिलने वाले शैंपू में केमिकल्स मौजूद होते हैं। ये केमिकल्स बालों को खराब कर देते हैं। बालों की प्राकृतिक नमी खो जाती है। बाजार में मिलने वाले शैंपू का लंबे समय तक इस्तेमाल करने से बालों की ग्रोथ भी रुक जाती है। बालों को स्वस्थ रखना चाहते हैं, तो केले का शैंपू तैयार करें। केले की मदद से बालों को पोषण मिलता है। बाजार में मिलने वाले शैंपू में भी बनाना एक्सट्रैक्ट्स पाए जाते हैं। केले से शैंपू बनाने का तरीका आसान और प्राकृतिक है। इसमें किसी तरह के केमिकल्स नहीं मिलाए जाते हैं। केले से बना शैंपू बालों को स्वस्थ रखेगा और बालों की प्राकृतिक नमी को बचाए रखेगा। इस लेख में जानेंगे केले का शैंपू बनाने का आसान तरीका और इसके फायदे।
केले से शैंपू कैसे बनाएं?- How to Make Banana Shampoo At Home
घर पर केले का शैंपू बनाने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-
सामग्री:
- 1 पका हुआ केलाा
- 1 अंडे का पीला भाग
- 1 टेबलस्पून नींबू का रस
- 1 टेबलस्पून शहद
- 1 टेबलस्पून नारियल का तेल
विधि:
- सबसे पहले केले को छील लें। केले को छोटे टुकड़ों में काटकर मैश कर लें।
- केले के टुकड़ों को मिक्सी में डालकर पीस लें और एक पेस्ट बना लें।
- केले के पेस्ट में अंडे का पीला भाग, नारियल तेल और नींबू का रस मिलाएं।
- इन सामग्रियों को अच्छी तरह से मिलाएं, जब तक एक पेस्ट न तैयार हो जाए।
- इस मिश्रण को एक कंटेनर में स्टोर करें।
इसे भी पढ़ें- गर्मियों के लिए घर पर बनाएं ये 3 नैचुरल शैंपू, धूप और पसीने से डैमेज बालों को करेंगे रिपेयर
केले के शैंपू को इस्तेमाल करने का तरीका- How to Use Homemade Banana Shampoo
- सबसे पहले बालों को पानी से अच्छी तरह से गीला कर लें।
- केले के शैंपू को स्कैल्प और बालों पर लगाएं।
- अपने स्कैल्प पर हल्के हाथ से मालिश करें ताकि शैंपू अच्छी तरह से स्कैल्प में लग जाए।
- लगभग 10 मिनट बाद बालों को साफ पानी से अच्छी तरह से धो लें।
- इस शैंपू का इस्तेमाल हफ्ते में 1 से 2 बार कर सकते हैं।
- इस शैंपू को लगाने से बालों को प्राकृतिक नमी, चमक और पोषण मिलेगा।
केले से बने प्राकृतिक शैंपू के फायदे- Homemade Banana Shampoo Benefits
केले से बने प्राकृतिक शैंपू के कई फायदे होते हैं-
- केले से बने शैंपू को लगाने से बालों को नमी और पोषण मिलता है। इसे लगाने से बालों को हाइड्रेशन मिलेगा और बाल चमकदार मिलेगा।
- केले में पोटैशियम, विटामिन-ए, ई और सी जैसे पोषक तत्व होते हैं। इससे बालों की जड़ों को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।
- केले वाले शैंपू को लगाने से स्कैल्प का रूखापन और खुजली को कम करने में मदद मिलेगी।
- केला बालों के लिए प्राकृतिक कंडीशनर की तरह काम करता है जो बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाता है।
- केले से डैमेज्ड बालों को रिपेयर करने में मदद मिलती है और बालों के टूटने की समस्या कम होती है।
- केले के शैंपू से बालों की फ्रिजीनेस कम होती है और बाल स्मूद बनते हैं।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।