
Homemade Shampoo For Damaged Hair: गर्मियों के दिनों में त्वचा के साथ-साथ बालों की सेहत पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। धूप, प्रदूषण, धूल-मिट्टी, पसीना आने के कारण बाल डैमेज हो जाते हैं। बालों की चमक खो जाती है। गर्मियों में बालों की केयर न करने के कारण, बाल टूटने लगते हैं। इस दौरान ड्राई स्कैल्प के कारण, बाल डैंड्रफ का शिकार हो जाते हैं। बालों की इन समस्याओं को दूर करने के लिए, आपका शैंपू भी जिम्मेदार है। केमिकल्स से युक्त शैंपू का प्रयोग करने के कारण, बाल रूखे और बेजान बन जाते हैं। आप भी डैमेज हेयर्स की समस्या से जूझ रहे हैं, तो घर पर प्राकृतिक सामग्रियों से शैंपू तैयार कर सकते हैं। होममेड शैंपू, पॉकेट फ्रैंडली होने के साथ-साथ बालों की सेहत के लिए हेल्दी होते हैं। आगे लेख में आपको बताते हैं गर्मियों में 3 तरह के शैंपू को आसानी से बनाने का तरीका।
1. एग शैंपू कैसे बनाएं?- Egg Shampoo
- अंडे से शैंपू बनाने के लिए बेकिंग सोडा, ऑलिव ऑयल, नींबू का रस और 2 अंडों की जरूरत होगी।
- एग शैंपू बनाने के लिए, 2 अंडों को अच्छी तरह से फेट लें।
- जब शैंपू में फोम नजर आने लगे, तो बेकिंग सोडा मिला लें।
- फिर मिश्रण में ऑलिव ऑयल मिला लें और मिक्स करें।
- नींबू का रस मिलाकर, तैयार शैंपू को एक बोतल में भर लें।
- बोतल को इस्तेमाल से पहले अच्छी तरह से शेक करें।
- फिर बालों पर लगाएं, साफ पानी से बालों को धो लें।
बालों के लिए एग शैंपू के फायदे- Egg Shampoo Benefits
- बालों को टूटना और झड़ना बंद होगा।
- ड्राई स्कैल्प की समस्या दूर होगी।
- बायोटीन से भरपूर अंडे के इस्तेमाल से, बाल लंबे और घने बनते हैं।
- बाल मुलायम और चमकदार बनते हैं।
- बालों को हाइड्रेट करने के लिए, अंडा फायदेमंद माना जाता है।
2. कोकोनट मिल्क शैंपू कैसे बनाएं?- Coconut Milk Shampoo
- कोकोनट मिल्क शैंपू बनाने के लिए कोकोनट मिल्क, एसेंशियल ऑयल, बादाम तेल, लिक्विड कैस्टाइल सोप आदि की जरूरत होगी।
- सभी सामग्रियों को अच्छी तरह से मिला लें।
- एक बोतल में मिश्रण को भरकर शेक कर लें।
- इस शैंपू से बालों को हफ्ते में 2 से 3 बार साफ करें।
बालों के लिए कोकोनट मिल्क शैंपू के फायदे- Coconut Milk Shampoo Benefits
- फ्रिजी बालों की समस्या दूर होगी।
- बालों में शाइन नजर आएगी।
- बाल जल्दी टूट जाते हैं, तो इस शैंपू के इस्तेमाल से हेयर फॉलिकल्स मजबूत बनेंगे।
- बालों को मुलायम बनाने के लिए कोकोनट मिल्क का इस्तेमाल किया जाता है।
- स्कैल्प पर दाने या इन्फेक्शन है, तो कोकोनट मिल्क का इस्तेमाल करें। सेंसिटिव स्कैल्प के लिए ये बेस्ट रहेगा।
इसे भी पढ़ें- डैंड्रफ की वजह से भी चेहरे पर हो सकते हैं पिंपल्स, जानें बचाव के उपाय
3. एप्पल साइडर विनेगर से शैंपू कैसे बनाएं?- Apple Cider Vinegar Shampoo
- एप्पल साइडर विनेगर से शैंपू बनाने के लिए, टी ट्री ऑयल, पानी, लिक्विड कैस्टाइल सोप आदि की जरूरत होगी।
- सभी सामग्रियों को एक स्प्रे बोतल में भर लें।
- फिर बालों को इस शैंपू से साफ कर लें।
- पानी से बालों को धाेकर, सुखा लें।
बालों के लिए एप्पल साइडर विनेगर शैंपू के फायदे- Apple Cider Vinegar Shampoo Benefits
- स्कैल्प की गंदगी दूर होती है।
- ऑयली बालों की समस्या दूर होती है।
- गर्मियों में डैंड्रफ से छुटकारा मिलता है।
- स्कैल्प में पसीने के कारण हो रही खुजली दूर होती है।
- एप्पल विनेगर में एसिटिक प्रभाव होता है। ये बालों का पीएच स्तर संतुलित बनाए रखता है।
उम्मीद करते हैं, आपको ये जानकारी पसंद आई होगी। सेहत और ग्रूमिंग से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए पढ़ें ओनलीमायहेल्थ।