मेहंदी लगाने के बाद बालों में कौन सा तेल लगाना चाहिए? जानें 5 तेल, जो देंगे कई फायदे

Which Oil To Apply In Hair After Applying Henna: मेहंदी लगाने के बाद बालों में इन तेलों से मसाज की जा सकती हैं। 

Deepshikha Singh
Written by: Deepshikha SinghUpdated at: Apr 01, 2023 13:30 IST
मेहंदी लगाने के बाद बालों में कौन सा तेल लगाना चाहिए? जानें 5 तेल, जो देंगे कई फायदे

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Which Oil To Apply In Hair After Applying Henna: लंबे, घने, मजबूत और काले बाल अधिकतर सभी लोगों को अच्छे लगते है। लेकिन कई बार पोषक तत्वों की कमी, खराब लाइफस्टाइल और हार्मोन असंतुलन के कारण असमय सफेद बालों की समस्या शुरू हो जाती है। जिसको छिपाने के लिए अधिकतर लोग मेहंदी का इस्तेमाल करते है। मेहंदी बालों को, तो काला करती है। लेकिन कई बार इसके इस्तेमाल से बाल काफी ड्राई हो जाते हैं। कई लोग बालों की ड्राईनेस दूर करने के लिए कई तरह के सीरम, कंडिशनर और शैंपू आदि का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनका  इस्तेमाल करने से कई बार मन मुताबिक रिजल्ट नहीं मिलता है। ऐसे में बालों को ड्राईनेस से बचाने और बालों को लंबे समय तक काला रखने के लिए इन तेलों से बालों की मसाज कर सकते हैं। ये तेल लगाने से बाल सिल्की और स्मूद हो जाएंगे और मेहंदी भी लंबे समय तक बालों पर टिकेगी। आइए जानते हैं मेहंदी लगाने के बाद बालों में कौन सा तेल लगाएं?

सरसों का तेल

सरसों का तेल बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसके इस्तेमाल से बालों की ड्राईनेस दूर होने के साथ बाल मजबूत और घने भी बनते है। सरसों का तेल लगाने से स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है और बाल भी तेजी से बढ़ते हैं। सरसों का तेल बालों को काला रखने में मदद करता है।

नारियल का तेल

नारियल का तेल बालों की कई समस्याओं को आसानी से दूर करता हैं। मेहंदी के बाद इसका इस्तेमाल करने से बालों को पोषण मिलता है और ड्राईनेस भी दूर होती हैं। इसमें पाए जाने वाले विटामिन्स और मिनरल्स बालों में अच्छे से चले जाते हैं। जिस कारण इसे लगाने से बाल झड़ने की समस्या भी दूर होती हैं।

hair

आर्गन ऑयल

आर्गन ऑयल बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। मेहंदी लगाने के बाद इस तेल को आसानी से लगाया जा सकता है। इसको लगाने से मॉइस्चराइज होते हैं और बाल यूवी किरणों के हानिकारक प्रभाव से भी बचते हैं। मेहंदी के बाद इसे लगाने से बाल मुलायम और चमकादर बनते हैं।

इसे भी पढ़ें-  गर्मियों में चेहरे पर इन 5 तरीकों से लगाएं गुलाब जल, चमकती रहेगी त्वचा

बादाम का तेल

बादाम का तेल बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद विटामिन ई बालों को झड़ने से रोकता है और बालों को घना बनाता है। मेहंदी लगाने के बाद बादाम का तेल लगाने से बालों को पोषण मिलता है और वह चमकदार भी बनते हैं।

ऑलिव ऑयल

बालों के लिए ऑलिव ऑयलहुत फायदेमंद होता है। इसके इस्तेमाल से बालों को पोषण मिलता है और बाल चमकदार भी बनते हैं। ऑलिव बालों में लगाने से बाल तेजी से बड़े भी होते है और बाल मजबूत बनते हैं। ऑलिव ऑयल विटामिन ई से भरपूर होता है, जो बालों को कई फायदे देता है।

मेहंदी लगाने के बाद बालों में इन तेलों को लगाया जा सकता है। लेकिन ध्यान रखें बालों पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें। 

All Image Credit- Freepik

 
Disclaimer