गर्मियों में बालों की मालिश करने से मिलते हैं ये 5 फायदे, जानें इस मौसम के लिए कौन-सा तेल होता है सही?

Benefits Of Massaging Hair With Oil In Summer: गर्मी में अगर आप भी बालों को हेल्दी रखना चाहते है, तो तेल से मसाज करें।
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मियों में बालों की मालिश करने से मिलते हैं ये 5 फायदे, जानें इस मौसम के लिए कौन-सा तेल होता है सही?


Benefits Of Massaging Hair With Oil In Summer: गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है। इस मौसम में स्किन के साथ बालों को भी विशेष देखभाल की जरूरत होती है। गर्मी, धूप, प्रदूषण और पसीने की वजह से बाल रूखे होने के साथ डैमेज भी हो जाते हैं। गर्मी में बालों हेल्दी रखने और सन डैमेज से बचाने के लिए बालों पर तेल लगाकर मसाज करना फायदेमंद होता है। तेल बालों को अंदरूनी रूप से मजबूत बनाकर डन डैमेज से बचाता हैं। अक्सर लोग गर्मी में बालों से तेल लगाने से बचते है क्योंकि उन्हें लगता है बालों पर ऑयल लगाने से बाल चिपचिपे होने के साथ गर्मी भी अधिक लगेगी। लेकिन वह यह भूल जाते है कि गर्मी में बालों को तेल लगाना जरूरी होता है। तेल न लगाने से बाल कमजोर होने के साथ हेयरफॉल भी कई गुना बढ़ जाता है। आइए जानते हैं गर्मी में बालों की तेल से मसाज करने के फायदों के बारे में।

1. यूवी किरणों से बचाव

गर्मी में बालों की तेल से मसाज करने से यूवी किरणों से बचाव होता है। लंबे समय तक धूप में रहने की वजह से स्कैल्प को भी नुकसान हो सकता है। इस कारण हेयरफॉल होने के साथ बालों की चमक कम हो सकती हैं। ऐसे में बालों की तेल से मसाज करने से बालों की डलनेस कम नहीं होती है।

2. बाल चमकदार बनते है

गर्मी में बालों पर तेल से मसाज करने से वह मुलायम होने के साथ चमकदार भी बनते हैं। लंबे समय तक धूप में रहने की वजह से बालों का नेचुरल ऑयल कम होता है, जो बालों को नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में गर्मी में अगर आप भी बालों को मुलायम और चमकदार बनाना चाहते हैं, तो नियमित तेल से मसाज करें।

hair

3. हेयरफॉल से बचाव

धूप और पसीने की वजह से बाल अंदरूनी रूप से कमजोर होकर टूटने लगते है। ऐसे में बालों गर्मी में बालों पर तेल लगाने से हेयरफॉल से बचाव होता है। तेल में फैटी एसिड पाया जाता है, जो बालों को मजबूत करने के साथ झड़ते बालों की समस्या से आराम देता है।

इसे भी पढ़ें- गर्मियों में बालों को हेल्दी रखने के लिए अपनाएं जावेद हबीब के बताए ये 3 टिप्स, ऑयली बालों से भी मिलेगा छुटकारा

4. बालों को पोषण मिलता है

बहुत से लोग गर्मी से राहत पाने के लिए स्विमिंग का सहारा लेते है, स्विमिंग के पानी में मिलाया जाना वाला क्लोरिन बालों को रूखा करने के साथ कई समस्याओं को बढ़ाता है। ऐसे में बालों को पोषण देने के लिए बालों पर नियमित तेल लगाकर हल्के हाथ से मसाज करें। ऐसा करने से उन्हें पोषण मिलेगा और वह चमकदार बनेंगे।

5. उलझे बालों की समस्या से राहत

गर्मी में उलझे बालों की समस्या कई गुना बढ़ जाती है। ऐसे में बालों पर तेल लगाकर मालिश करने से उनको पोषण मिलता है और बाल कम उलझते हैं। धूप और बालों से निकलने वाले पसीने के कारण बाल काफी उलझते है, जिस कारण इन्हे सुलझाने में दिक्कत आती है। ऐसे में बालों की तेल से मसाज करने से बाल आसानी से सुलझ जाते हैं।

गर्मा में बालों की तेल से मसाज करने के लिए कौन से तेल लगाएं

गर्मी में बालों की मसाज करने के लिए नारियल तेल, बादाम का तेल और ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता हैं।

गर्मी में बालों की तेल से मसाज करते समय बरतें ये सावधानियां

  • गर्मा में बालों पर तेल लगाकर बाहर जाने से बचना चाहिए, क्योंकि धूल- मिट्टी जमने के कारण हेयरफॉल बढ़ सकता है।
  • स्कैल्प में खुजली की समस्या होने पर तेल लगाने से बचें।
  • गर्मी में रात को बालों पर तेल लगाकर सुबह बालों को शैंपू से वॉश करें।

गर्मी में बालों की तेल से मसाज करने से कई फायदे मिलते हैं। हालांकि, अगर आपने बालों पर कोई ट्रीटमेंट कराया है, तो एक्सपर्ट से पूछकर ही हेयर ऑयलिंग करें।

All Image Credit- Freepik

Read Next

गर्मियों में बालों को हेल्दी रखने के लिए अपनाएं जावेद हबीब के बताए ये 3 टिप्स, ऑयली बालों से भी मिलेगा छुटकारा

Disclaimer