Expert

बाल तेजी से बढ़ाने हैं तो खाएं आयरन से भरपूर ये 9 फूड्स, मिलेंगे घने और मजबूत बाल

आयरन से भरपूर खाद्य पदार्थ जैसे पालक, दालें, बीन्स, अंजीर आदि बालों की ग्रोथ बढ़ाते हैं, साथ ही शरीर को जरूरी पोषण भी देते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
बाल तेजी से बढ़ाने हैं तो खाएं आयरन से भरपूर ये 9 फूड्स, मिलेंगे घने और मजबूत बाल


बालों के अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य के ल‍िए डाइट में मौजूद पोषक तत्वों की अहम भूमिका होती है। आयरन, बालों की ग्रोथ के लिए एक जरूरी खनिज है, क्योंकि यह शरीर को ऑक्सीजन की कमी से बचाता है। आयरन बालों की जड़ों तक पहुंचकर उन्हें मजबूत और स्वस्थ बनाता है। जब शरीर में आयरन की कमी होती है, तो बालों का झड़ना, बेजान होना और ग्रोथ में कमी देखी जा सकती है। इसलिए, अपने आहार में आयरन से भरपूर खाद्य पदार्थों को शामिल करना बालों के स्वास्थ्य को स्‍वस्‍थ बनाए रखने के लिए जरूरी है। इस मौसम में, हमारे शरीर को इन पोषक तत्वों की ज्‍यादा जरूरत होती है, खासकर अगर आप स्‍ट्रेस, प्रदूषण या अन्य समस्‍याओं से जूझ रहे हैं। आयरन से भरपूर आहार न केवल बालों की ग्रोथ को बढ़ाता है, बल्कि यह आपकी त्वचा को भी बेहतर बनाता है। इस लेख में हम आयरन से भरपूर 9 फूड्स के बारे में जानेंगे, जिन्हें अपनी डाइट में शामिल कर आप अपने बालों को घना और स्वस्थ बना सकते हैं। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने द‍िल्‍ली के होली फैम‍िली हॉस्‍प‍िटल की डाइट‍िश‍ियन सना ग‍िल से बात की।

1. पालक- Spinach

spinach benefits-for-hair

पालक आयरन का बेहतरीन स्रोत है, जो बालों की ग्रोथ में मदद करता है। इसमें आयरन के अलावा विटामिन-सी और फोलिक एसिड भी होता है, जो बालों के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हैं। पालक का सेवन नियमित रूप से करने से बालों का झड़ना कम हो सकता है और बालों की नई ग्रोथ हो सकती है।

इसे भी पढ़ें- सेहत के लिए फायदेमंद है आयरन से भरपूर ये हेल्दी उपमा, डाइटिशियन से जानें रेसिपी 

2. दालें- Lentils

दालें आयरन का अच्छा स्रोत हैं। वे प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होती हैं। दाल खाने से बालों को जरूरी पोषक तत्‍व म‍िलते हैं।इनका नियमित सेवन बालों की ग्रोथ को बढ़ावा म‍िलता है और बाल झड़ने की समस्‍या दूर होती है। हेयर ग्रोथ के ल‍िए मसूर दाल, मूंग दाल, चना दाल आद‍ि का सेवन कर सकते हैं।

3. बीन्स- Beans

बीन्स भी आयरन और प्रोटीन का अच्छा स्रोत हैं। इन्हें खाने से बालों को मजबूती मिलती है और बालों की ग्रोथ में मदद मिलती है। बीन्स में मौजूद अन्य खनिज भी बालों को स्वस्थ बनाए रखते हैं।

4. अंजीर- Figs

अंजीर भी आयरन से भरपूर होते हैं और बालों के विकास को बढ़ावा देते हैं। अंजीर का सेवन करने से शरीर को जरूरी पोषण मिलता है और बालों की ग्रोथ तेज होती है। एक दिन में 2-3 अंजीर का सेवन करना काफी होता है। आप इसे सुबह या रात को भिगोकर खा सकते हैं या फिर ताजे अंजीर का सेवन भी कर सकते हैं।

5. खट्टे फल- Citrus Fruits

खट्टे फलों में व‍िटाम‍िन-सी होता है। विटामिन-सी आयरन के एब्‍सॉर्ब होने की प्रक्र‍िया में मदद करता है। संतरा, अमरूद और नींबू जैसे फलों में व‍िटाम‍िन-सी की भरपूर मात्रा पाई जाती है। इनका सेवन आयरन की कमी को दूर करने के लिए किया जा सकता है और बालों के लिए भी यह फायदेमंद होते हैं।

6. अंडे- Eggs

egg-benefits-for-hair

अंडे प्रोटीन और आयरन से भरपूर होते हैं। बालों के स्वास्थ्य के लिए अंडे एक बेहतरीन स्रोत हैं, क्योंकि वे बालों को मजबूती देते हैं और बालों की ग्रोथ को बढ़ाते हैं। हेयर ग्रोथ के लिए अंडे एक बेहतरीन स्रोत होते हैं क्योंकि इनमें प्रोटीन, बायोटिन और आयरन जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो बालों को मजबूत और स्वस्थ बनाते हैं। एक दिन में 1-2 अंडे का सेवन कर सकते हैं।

7. नट्स और सीड्स- Nuts and Seeds

बादाम, अखरोट, और चिया सीड्स जैसे नट्स और सीड्स में आयरन और ओमेगा-3 फैटी एसिड्स होते हैं, जो बालों के लिए फायदेमंद हैं। यह बालों को पोषण देते हैं और उनकी ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं।

8. चुकंदर- Beetroot

चुकंदर में आयरन और अन्य विटामिन्स होते हैं, जो बालों की जड़ों तक ब्‍लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाते हैं। इससे बालों की ग्रोथ तेज होती है और बालों को जरूरी पोषक तत्‍व म‍िलते हैं। आप चुकंदर को कच्चा खा सकते हैं, जूस बना सकते हैं, या इसे सलाद में शामिल कर सकते हैं।

9. फॉलिक एसिड से भरपूर आहार- Foods Rich in Folate

फॉलिक एसिड आयरन के शरीर में एब्‍सॉर्ब होने की प्रक्र‍िया में मदद करता है। डाइट में हरी पत्तेदार सब्जियां, ब्रोकली, मटर, काबुली चने और बीजों में पाया जाता है। यह बालों को मजबूत और स्वस्थ बनाता है, जिससे उनकी ग्रोथ में मदद मिलती है।

बालों को मजबूत और स्वस्थ बनाने के लिए आयरन र‍िच फूड्स का सेवन करें और आयरन की कमी को दूर करें।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

सेहत के लिए नुकसानदायक हैं ये फूड कॉम्बिनेशन, जानें क्यों इन्हें खाने से बचें

Disclaimer