Expert

Postpartum Hair Fall रोकने के लिए डाइट में क्या शामिल करें? एक्‍सपर्ट से जानें

डिलीवरी के बाद हेयर फॉल रोकने के लिए डाइट में दही, अखरोट, अंडा, हरी सब्ज़ियां, दालें, बीज और फल शामिल करें, ये बालों को अंदर से पोषण देते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
Postpartum Hair Fall रोकने के लिए डाइट में क्या शामिल करें? एक्‍सपर्ट से जानें


प्रेग्नेंसी के बाद जब मां बनती हैं, तो शरीर में कई तरह के हार्मोनल बदलाव होते हैं। इन्हीं में से एक बदलाव होता है बालों का अचानक झड़ना, जिसे पोस्टपार्टम हेयर फॉल (Postpartum Hair Fall) कहा जाता है। यह स्थिति डिलीवरी के बाद 2 से 5 महीने के बीच ज्यादा देखने को मिलती है। कई महिलाएं इससे घबरा जाती हैं, लेकिन विशेषज्ञ मानते हैं कि यह एक सामान्य और अस्थायी प्रक्रिया है। जैसे ही डिलीवरी होती है, हार्मोन का लेवल गिरता है और जो बाल प्रेग्नेंसी में नहीं गिरे थे, वे एक साथ झड़ने लगते हैं। इस समय सही खानपान बहुत जरूरी होता है, जिससे शरीर की रिकवरी तेज हो और बालों को पोषण मिल सके। इस लेख में हम जानेंगे कि किस तरह की डाइट लेने से पोस्टपार्टम हेयर फॉल को रोका जा सकता है। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के व‍िकास नगर में स्‍थ‍ित‍ न्‍यूट्र‍िवाइज क्‍लीन‍िक की न्‍यूट्र‍िशन‍िस्‍ट नेहा स‍िन्‍हा से बात की।

1. अखरोट से मिलता है ओमेगा-3 और बायोटिन- Walnuts Provide Omega-3 and Biotin

wallnut-benefits

अखरोट (Walnuts) को सुपरफूड कहा जाता है, खासकर महिलाओं के लिए। इसमें भरपूर मात्रा में ओमेगा-3 फैटी एसिड, बायोटिन, विटामिन-ई और जिंक पाया जाता है, जो बालों की जड़ों को मजबूती देने के साथ स्कैल्प को पोषण देते हैं। रोजाना 2-3 अखरोट खाना, हेयर फॉल को काफी हद तक कम कर सकता है।

Hair Loss in Pregnancy: प्रेग्नेंसी में तेजी से झड़ रहे हैं बाल? कारण हो सकती हैं ये 5 खराब आदतें

2. जिंक से मिलती है बालों को मजबूती- Zinc Strengthens Hair Roots

जिंक की कमी से भी हेयर फॉल हो सकता है। यह मिनरल हेयर टिशू रिपेयर करने में मदद करता है और स्कैल्प को हेल्दी बनाए रखता है। कद्दू के बीज, मूंगफली और चने इसके अच्छे स्रोत हैं।

3. मल्टीविटामिन लें- Multivitamin Supplements For Hair Fall

अगर बहुत ज्‍यादा हेयर फॉल हो रहा है तो, डॉक्टर से सलाह लेकर मल्टीविटामिन सप्लीमेंट लिया जा सकता है। खासकर पोस्टपार्टम महिलाओं के लिए बनाए गए लैक्टेशन सप्लीमेंट्स से फायदा मिल सकता है।

4. डाइट में बायोटिन युक्त चीजें बढ़ाएं- Consume Biotin Rich Foods

बायोटिन (Vitamin B7) बालों के विकास के लिए जरूरी है। यह बालों की जड़ों को मजबूती देता है। अंडे की जर्दी, सोया, केला, स्वीट पोटैटो, सूरजमुखी के बीज और मशरूम में बायोटिन भरपूर मात्रा में पाया जाता है। इसे अपनी डाइट में शाम‍िल करें।

5. दही से मिलते हैं जरूरी प्रोबायोटिक्स- Curd Provides Essential Probiotics

curd-benefits

दही न सिर्फ पाचन के लिए फायदेमंद है बल्कि इसमें मौजूद प्रोबायोटिक्स और विटामिन-बी12, बालों की जड़ों को मजबूती देते हैं। दही में पाया जाने वाला कैल्शियम और प्रोटीन भी बालों को पोषण देता है। यह स्कैल्प को ठंडक पहुंचाता है और बालों की ग्रोथ में मदद करता है। पोस्टपार्टम डाइट में रोज एक कटोरी ताजा दही को जरूर शामिल करें।

6. प्रोटीन से भरपूर आहार लें- Include Protein Rich Foods in Diet

बालों का मुख्य घटक केराटिन नामक प्रोटीन होता है। प्रोटीन की कमी बालों की ग्रोथ को प्रभावित कर सकती है। डिलीवरी के बाद शरीर को प्रोटीन की अतिरिक्त जरूरत होती है। इसलिए आहार में दालें, अंडे, दूध, पनीर, टोफू और नट्स जैसे बादाम व अखरोट को जरूर शामिल करें।

7. आयरन र‍िच फूड्स खाएं- Iron Rich Foods Prevents Hair Fall

प्रेग्नेंसी और डिलीवरी के दौरान शरीर में खून की कमी हो जाती है, जिससे आयरन डिफिशिएंसी एनीमिया हो सकता है। यह स्थिति बालों की जड़ों को कमजोर करती है। पालक, चुकंदर, अनार, गुड़, साबुत अनाज और हरी पत्तेदार सब्जियां आयरन के अच्छे स्रोत हैं।

पोस्टपार्टम हेयर फॉल एक आम स्थिति है, जिसे सही खानपान और जीवनशैली से मैनेज किया जा सकता है। पौष्टिक डाइट, हाइड्रेशन, पर्याप्त नींद और डॉक्टर की सलाह से धीरे-धीरे बालों की सेहत बेहतर हो सकती है।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

FAQ

  • बहुत ज्यादा हेयर फॉल होने पर क्या करें?

    अगर बहुत ज्यादा बाल झड़ रहे हैं, तो सबसे पहले डॉक्टर से सलाह लें। डाइट में प्रोटीन, आयरन और विटामिन्स बढ़ाएं। स्ट्रेस कम करें और बालों को रफ तरीके से हैंडल न करें।
  • पोस्टपार्टम हेयर फॉल कब शुरू होता है?

    पोस्टपार्टम हेयर फॉल आमतौर पर डिलीवरी के 2-4 महीने बाद शुरू हो जाता है। यह हार्मोनल बदलावों के कारण होता है और 6-12 महीनों में सामान्य हो सकता है।
  • डिलीवरी के बाद बालों का झड़ना रोकने के लिए कौन से घरेलू उपचार हैं?

    आंवला तेल लगाएं, आंवला का सेवन करें, नारियल तेल में करी पत्ता उबालकर लगाएं। दही, अंडा और मेथी का हेयर मास्क हफ्ते में 1 बार लगाएं। बालों की कोमलता के साथ देखभाल करें।

 

 

 

Read Next

प्रेग्नेंसी में लोकाट खाने से सेहत को मिलते हैं ये 5 फायदे, होने वाली मां जरूर करें सेवन

Disclaimer