बालों पर इस तरह लगाएं अंडे और शहद से बना हेयर पैक, लंबे-घने बनेंगे बाल

बालों की समस्या से हेयर ग्रोथ रुक जाती है, लेकिन अंडे और शहद के उपयोग से आप बालों की ग्रोथ को बेहतर कर सकते हैं।   
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों पर इस तरह लगाएं अंडे और शहद से बना हेयर पैक, लंबे-घने बनेंगे बाल

बालों में गंदगी की वजह से कई तरह की समस्याएं शुरु हो जाती है। बालों की समस्याओं को दूर करने के लिए बाजार में कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट मिलते हैं। लेकिन इन केमिकल्स युक्त प्रोडक्ट से बाल डैमेज होते हैं। जिसकी वजह से उनमें रुखापन और डैंड्रफ होने लगती है। बालों की परेशानियां स्कैल्प की कमजोरी से शुरु होती है। इसके लिए कई घरेलू उपाय का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस समस्या को दूर करने के लिए आप अंडे और शहद के हेयर पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। आगे जानते हैं इसके फायदे और लगाने का तरीका।

अंडे और शहद के हेयर पैक से बालों को फायदे - Benefits of Egg And Honey For Hair Growth In Hindi

अंडे और शहद के हेयरपैक से बालों को पोषण प्राप्त होता है। इस पैक में प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं, जो बालों की जड़ों को पोषण प्रदान करने का काम करता है। शहद में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। अंडे और शहद बालों को पोषण प्रदान करने के अलावा बालों के संक्रमण को दूर करने का काम करते हैं। अंडे और शहद दोनों ही नेचुरल कंडीशनर की तरह कार्य करते हैं, जो बालों को मॉइस्चराइज़ करते हैं और उन्हें मुलायम व सिल्की बनाते हैं। अंडे में लेसिथिन और फैटी एसिड जैसे प्राकृतिक मॉइस्चराइज़र होते हैं, जो बालों को हाइड्रेट करते हैं और नमी को लॉक करते हैं। वहीं, शहद बालों में नमी को बनाए रखता है, जो सूखापन और दोमुंहे की समस्या को रोकता है। अंडे और शहद का मास्क बालों को गहराई से कंडीशन और हाइड्रेट कर सकता है। इससे बालों में मजबूती आती है और बाल की ग्रोथ बेहतर होती है।

इसे भी पढ़ें : बालों पर लगाएं प्याज और अदरक से बना यह हेयर मास्क, दूर होगी डैंड्रफ की समस्या

egg hair mask

बालों का झड़ना कई लोगों के लिए एक चिंता का विषय बनता जा रहा है। अंडे और शहद में कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो बालों की समस्या से निपटने में मदद कर सकते हैं। अंडे में बायोटिन होता है, बालों के विकास और मजबूती के लिए आवश्यक बी-विटामिन। बायोटिन की कमी को बालों के झड़ने से जोड़ा गया है। ऐसे में अंडा बालों के झड़ने को रोकता हैं। शहद के एंटीऑक्सीडेंट गुण बालों की जड़ों को मजबूत बना सकते हैं और ग्रोथ बेहतर करते हैं।

हेयर ग्रोथ के लिए बालों पर अंडा और शहद का पैक कैसे लगाएं? | How To Use Egg And Honey For Hair Growth In Hindi

  • इस पैक को बनाने के लिए आप एक अंडे को तोड़ कर एक बाउल में रख लें।
  • इसमें करीब एक चम्म्मच शहद को मिला दें।
  • यदि आपको आवश्यक लगे तो इसमें एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी को मिला सकते हैं।
  • इसके उपयोग से पहले बालों को नॉर्मल पानी से धो लें। इसके बाद तैयार पैक को बालों की जड़ों पर लगाएं।
  • इसके बाद बचे पेस्ट को बालों पर लगा दें।
  • इस पेस्ट को करीब 15 से 25 मिनट तक बालों पर लगा रहने दें।
  • इसके बाद पेस्ट को नॉर्मल पानी से धो लें।
  • कुछ सप्ताह के नियमित उपयोग से आपके बालों की ग्रोथ बेहतर होने लगेगी।

इसे भी पढ़ें : बालों पर लगाएं दालचीनी और एवोकाडो हेयर मास्क, हेयर फॉल होगा कंट्रोल

इस उपाय को आप सप्ताह में दो से तीन बार अपना सकते हैं। इससे आपके बालों के झड़ने की समस्या कम होगी और बालों की ग्रोथ बेहतर होगी।

Read Next

दोमुंहे बालों की समस्या को दूर करता है शिकाकाई और भृंगराज का हेयर मास्क, जानें इस्तेमाल का तरीका

Disclaimer