दोमुंहे बालों की समस्या को दूर करता है शिकाकाई और भृंगराज का हेयर मास्क, जानें इस्तेमाल का तरीका

दोमुंहे बालों के साथ टूटने और झड़ने की समस्या से परेशान हैं, तो शिकाकाई और भृंगराज का करें उपयोग। जानें इस्तेमाल का तरीका  
  • SHARE
  • FOLLOW
दोमुंहे बालों की समस्या को दूर करता है शिकाकाई और भृंगराज का हेयर मास्क, जानें इस्तेमाल का तरीका

त्वचा की देखभाल के चक्कर में लोग अपने बालों की ओर ध्यान देना भूल जाते हैं। जबकि आपकी पर्सनेलिटी को शानदार और खूबसूरत बनाने में बालोंं का भी अहम रोल होता है। जिन लोगों के सिर पर काले, घने और शाइनी बाल होते हैं, वह ज्यादा आर्कषक लगते हैं। लेकिन, इसके लिए आपको बालों की देखभाल करनी पड़ती है। आज के दौर में लोग काम में इतनी व्यस्त हो गए हैं कि उनके पास खुद के लिए समय ही नहीं मिलता है। ऐसे में बालों पर पसीने के कारण गंदगी जमने लगती है। जिसकी वजह से बालों की जड़ें कमजोर होकर टूटने लगती हैं। लेकिन, आप शिकाकाई और भृंगराज का इस्तेमाल कर बालों के अन्य समस्याओं के साथ ही, दोमुंहे बालों की समस्या को भी आसानी से दूर कर सकते हैं। आगे जानते हैं शिकाकाई और भृंगराज से दोमुंहे बालों की समस्या को दूर करने के उपाय।

दोमुंहे बालों के लिए शिकाकाई और भृंगराज के फायदे - Benefits Of Shikakai And Bhringraj For Split End Hair In Hindi

नेचुरली पोषण प्रदान करें

शिकाकाई बालों के लिए एक प्राकृतिक क्लीन्ज़र की तरह कार्य करता है। इससे बालों का नेचुरल ऑयल को हटाए बिना गंदगी को साफ किया जा सकता है। इसके अलावा, भृंगराज बालों को पोषण प्रदान करता है। इससे बालों की शाफ्ट मजबूत होती हैं। साथ ही, दोमुंहे बालों की समस्या दूर होती है।

इसे भी पढ़ें : बालों पर लगाएं प्याज और अदरक से बना यह हेयर मास्क, दूर होगी डैंड्रफ की समस्या

home remedies of splitsend

दोमुंहे बालों को तेजी से ठीक करें

शिकाकाई और भृंगराज दोमुंहे बालों की समस्या को ठीक करने और उन्हें रोकने का काम करता हैं। शिकाकाई के प्राकृतिक कंडीशनिंग गुण बालों में नमी को बनाए रखने में मदद करते हैं। बालों के रूखेपन से दोमुंहे बाल हो सकते हैं। भृंगराज बालों की जड़ों को मजबूत करता है, जिससे उनके टूटने और दोमुंहे होने की संभावना कम हो जाती है।

सिर की त्वचा को बनाएं स्वस्थ

शिकाकाई और भृंगराज दोनों ही सिर की त्वचा को स्वस्थ बनाने का कार्य करते हैं। इससे बालों में ग्रोथ तेजी से होती है। शिकाकाई और भृंगराज स्कैल्प के इंफेक्शन को दूर कर खुजली की समस्या को कम करने में मददगार होता है। इसके उपयोग से स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, हेयर फॉलिक्स की ग्रोथ अच्छी तरह से होती है।

इसे भी पढ़ें : बालों पर लगाएं दालचीनी और एवोकाडो हेयर मास्क, हेयर फॉल होगा कंट्रोल

दोमुंहे बालों के लिए शिकाकाई और भृंगराज का उपयोग कैसे करें - How To Use Shikakai And Bhrngraj For Splits Ends In Hindi

हेयर मास्क को तैयार करने के लिए एक बाउल में 2 बड़े चम्मच शिकाकाई पाउडर और 1 बड़ा चम्मच भृंगराज पाउडर मिलाएं। इसका पेस्ट बनाने के लिए धीरे-धीरे पानी डालें। ऊपर से इसमें आप एक चम्मच नारियल का तेल या एलोवेरा जेल भी मिला सकते हैं। आपका हेयरमास्क तैयार है।

  • इसे इस्तेमाल करने से बालो पर कंघी कर लें। इसके बाद तैयार मास्क को बालों की जड़ों पर लगाएं।
  • हाथों की उंगलियों के जड़ों पर हल्के हाथों से मसाज करें।
  • इसके बाद बचे हुए मास्क को पूरे बालों पर लगा लें।
  • इस हेयर मास्क को 30 से 40 मिनट तक लगा रहने दें।
  • जब ये मास्क हल्का सूख जाए, तो इसे गुनगने या नॉर्मल पानी से धो लें।
  • इस उपाय को सप्ताह में दो बार करें। कुछ ही सप्ताह में आपको फर्क दिखने लगेगा।

इस उपाय से बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और बालों का टूटना व झड़ना कम हो जाता है। बालों के दोमुंहे होने की समस्या को भी तेजी से दूर किया जा सकता है। गर्मी में बालों को डैमेज होने से बचाने के लिए धूप में निकलते समय इसे कवर अवश्य करें।

Read Next

Castor Oil for Hair Fall: बालों का झड़ना रोकने के लिए इन 4 तरीकों से लगाएं अरंडी का तेल

Disclaimer