Castor Oil for Hair Fall in Hindi: अरंडी के तेल यानी कैस्टर ऑयल को कब्ज में काफी प्रभावी माना जाता है। आयुर्वेद में कब्ज होने पर कैस्टर ऑयल पीने की सलाह दी जाती है। लेकिन कैस्टर ऑयल के फायदे (Castor Oil Benefits in Hindi) यही तक सीमित नहीं है। इस तेल को सेहत, त्वचा के साथ ही बालों के लिए भी काफी उपयोगी माना जाता है। दरअसल, अरंडी का तेल विटामिन ए और फैटी एसिड का काफी अच्छा सोर्स होता है। ये पोषक तत्व हेयर फॉल को कंट्रोल (Control Hair Fall in Hindi) करते हैं। बालों को जड़ों से मजबूत बनाते हैं। साथ ही, स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाते हैं और बालों के विकास को उत्तेजित करते हैं।
कैस्टर ऑयल में मॉइश्चराइजिंग गुण होते हैं, जो रूखे और डैमेज बालों को मुलायम बनाने में मदद करते हैं। इतना ही नहीं, कैस्टर ऑयल बालों को प्रदूषण और धूल-मिट्टी की वजह से होने वाले नुकसान से भी बचाता है। इसलिए अगर आपके बाल तेजी से झड़ रहे हैं या फिर बालों की ग्रोथ नहीं हो रही है, तो आप कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए, जानते हैं बालों के झड़ने पर कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल कैसे करें? या फिर हेयर फॉल कंट्रोल करने के लिए कैस्टर ऑयल कैसे लगाएं? (Hair Fall Control Karne ke Liye Castor Oil Kaise Lagaye)
हेयर फॉल रोकने के लिए कैस्टर ऑयल कैसे लगाएं?- How to Use Castor Oil for Hair Fall in Hindi
टॉप स्टोरीज़
1. कैस्टर ऑयल और ऑलिव ऑयल- Castor and Olive Oil for Hair Fall
अगर आपके बाल झड़ रहे हैं, तो आप अरंडी के तेल में ऑलिव ऑयल मिलाकर अपने बालों पर लगा सकते हैं। ऑलिव ऑयल में मोनो-अनसैचुरेटेड और पॉली-अनसैचुरेटेड फैटी एसिड होते हैं, जो डैमेज बालों को ठीक करते हैं। कैस्टर ऑयल और ऑलिव ऑयल बालों में नैचुरल कंडीशनर के रूप में भी काम करते हैं। साथ ही, हेयर फॉल को भी कंट्रोल करते हैं। बालों के झड़ने को रोकने के लिए आप 2 चम्मच कैस्टर ऑयल में 2 चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाएं। अब इससे अपने बालों और स्कैल्प की मालिश करें। आप ऐसा सप्ताह में एक बार कर सकते हैं, इससे हेयर फॉल रुक सकता है।
इसे भी पढ़ें- बालों पर इस तरह लगाएं एलोवेरा, कैस्टर ऑयल और विटामिन ई, हेयर ग्रोथ में मिलेगी मदद
2. कैस्टर ऑयल और प्याज का रस- Castor Oil and Onion Juice for Hair Fall
हेयर फॉल को रोकने के लिए आप अरंडी के तेल में प्याज का रस मिलाकर भी बालों पर लगा सकते हैं। प्याज का रस और कैस्टर ऑयल, दोनों बालों को जड़ से मजबूत बनाते हैं, जिससे बालों का झड़ना रुकने लगता है। प्याज का रस बालों के विकास को भी बढ़ावा देता है। अगर आपके बालों की ग्रोथ नहीं हो रही है, तो भी कैस्टर ऑयल में प्याज का रस मिलाकर लगाया जा सकता है। आप 2 चम्मच अरंडी के तेल में 2 चम्मच प्याज का रस मिलाकर अपने बालों पर लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- गर्मियों में बालों पर कैस्टर ऑयल कैसे लगाएं? जानें 5 तरीके
3. कैस्टर ऑयल और टी ट्री ऑयल- Castor Oil and Tea Tree Oil for Hair Fall
अरंडी के तेल में टी ट्री ऑयल और एलोवेरा मिलाकर लगाने से भी बालों का झड़ना रुक सकता है। एलोवेरा बालों को मॉइश्चराइज करता है और बालों की चमक बढ़ाता है। वहीं, टी ट्री ऑयल बालों के विकास को बढ़ावा देता है। कैस्टर, टी ट्री ऑयल और एलोवेरा को मिक्स करके बालों पर लगाने से हेयर फॉल कंट्रोल हो सकता है। इससे आपके बालों की खूबसूरती भी बढ़ेगी। अच्छे रिजल्ट के लिए आप सप्ताह में एक बार कैस्टर ऑयल लगा सकते हैं।
4. कैस्टर ऑयल और मेथी पाउडर- Castor Oil and Fenugreek Powder for Hair Fall
कैस्टर ऑयल में मेथी पाउडर मिलाकर लगाना भी फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए आप 2 चम्मच कैस्टर ऑयल लें। इसमें बादाम का तेल और मेथी का पाउडर मिक्स करें। अब इस पेस्ट को अपने बालों पर लगाएं। 1-2 घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। बालों को झड़ने से रोकने और बालों को तेजी से बढ़ाने के लिए आप इस हेयर मास्क को सप्ताह में 2 बार लगा सकते हैं। मेथी पाउडर स्कैल्प इंफेक्शन को भी ठीक कर सकता है। वहीं, कैस्टर ऑयल और बादाम का तेल बालों को मॉइश्चराइज करते हैं और बालों को मुलायम बनाते हैं।