Benefits Of Using Amla Powder And Curry Leaves For Hair In Hindi: आजकल हेयर प्रॉब्लम कुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि लोगों का खानपान और लाइफस्टाइल काफी ज्यादा प्रभावित हो गया है। साथ ही प्रदूषण का स्तर भी बढ़ गया है, जिसका सीधा-सीधा असर आपके बालों पर पड़ता है। बालों कमजोर होकर टूट जाते हैं और झड़ने की फ्रीक्वेंसी भी बढ़ गई है। हद तो तब हो गई है, जब केमिकल प्रोडक्ट यूज करने के बावजूद कोई विशेष फर्क नजर नहीं आता है। ऐसे में आप अपने बालों में आंवला और करी पत्ते का मिश्रण लगा सकते हैं। आंवला कई पोषक तत्वों से भरपूर होता है, जिनमें विटामिन सी और टैनिन मुख्य रूप से पाए जाते हैं। बालों के लिए आंवला को सुपरफूड भी कहा जाता हैं अगर आप आंवला को अपने हेयर पर अप्लाई करते हैं, तो इससे स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे बाल शाइनी और खूबसूरत भी बनते हैं।
कैसे बनाएं मिश्रण
सबसे पहले आप एक कटोरी आंवला पाउडर लें इसमें ब्लेंड किए हुए पत्ते मिक्स करें। आप चाहें तो एक आंवला लें और उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें और अच्छी तरह ब्लेंड कर लें। आंवले के इस पेस्ट में जरूरत अनुसार पानी और करी पत्ते मिक्स करें। एक बार फिर सभी मिश्रण को मिलाकर पेस्ट कर लें। आंवला और करी पत्ते का मिश्रण तैयार है।
इसे भी पढ़ें: क्या बाल झड़ने की समस्या लाइफस्टइाल में बदलाव करके रोकी जा सकती है? जानें डॉक्टर की राय
टॉप स्टोरीज़
कैसे लगाएं
आप तैयार मिश्रण को अपनी उंगली की मदद से पूरे स्कैल्प पर अप्लाई करें। ध्यान रखें कि कहीं छूटे नहीं। स्कैल्प के साथ-साथ अपने हेयर पर भी इस मिश्रण को लगाएं। अब करीब एक से दो घंटे के लिए मिश्रण को लगाकर छोड़ दें। जब मिश्रण सूख जाए, तो शैंपू की मदद से हेयर वॉश कर लें। आप चाहें, तो हेयर वॉश के कंडीशनर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। अच्छे रिजल्ट के लिए इस मिश्रण को सप्ताह में दो बार अप्लाई करें। लेकिन इस मिश्रण को लगाने के दौरान ध्यान रखें कि अगर आपको किसी तरह की आंवला या करी पत्ते से एलर्जी है, तो इस मिश्रण को अप्लाई करने से डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।
इसे भी पढ़ें: आप भी झड़ते बालों से हैं परेशान? तो इन आसान तरीकों का करें इस्तेमाल, जल्द दिखेगा असर
मिश्रण लगाने के फायदे
- आंवला और करी पत्ते खाने में जितने लाभकारी होते हैं, उतना ही फायदेमंद इससे बनना मिश्रण है, जिसका बालों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस मिश्रण की मदद से बाल मजबूत होते हैं और फ्रीजी बालों से भी छुटकारा मिलता है।
- आंवला और करी पत्ते का इस्तेमाल करने से बालों की ग्रोथ बढ़ती है। इसके साथ ही हेयर फॉल कम होता है। यही नहीं, बालों को बालों को वॉल्यूम मिलता है यानी बाल घने भी होते हैं।
- इस मिश्रण के इस्तेमाल की वजह से बालों की क्वालिटी बेहतर होती है और बालों को शाइन भी मिलता है।
- इस मिश्रण से अगर आप अच्छा रिजल्ट चाहते हैं, तो नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करतें। इसके साथ ही आप अपने हेयर की रूटीन केयर जरूर करें। बालों में गंदगी चिपकने न दें, रेगुलर अच्छे कॉम्ब से कंघी करें और बालों के नॉरिशमेंट के लिए यानी पोषण के लिए हेयर ऑयल से मसाज भी करें। आप हेयर स्टाइलिंग के लिए भी अच्छे हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें।
image credit: freepik