बालों में लगाएं दालचीनी, नेटल्स और कॉफी से बना मास्क, बनेंगे लंबे और खूबसूरत

Cinnamon Nettle And Coffee Mask for Hair Growth: दालचीनी, नेटल्स और कॉफी के पोषक तत्व स्कैल्प को डीप क्लीन कर बालों की लंबाई बढ़ाते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों में लगाएं दालचीनी, नेटल्स और कॉफी से बना मास्क, बनेंगे लंबे और खूबसूरत

Cinnamon Nettle And Coffee Mask for Hair Growth in Hindi: बालों को लंबा और घना बनाने के लिए लोग कई तरह के उपाय अपनाते हैं। खासकर शहरों में रहने वाले महिला और पुरुष, जो बाल झड़ने, टूटने और गिरने से परेशान हैं, वो अक्सर ऐसे घरेलू नुस्खों की तलाश में रहते हैं, जो न सिर्फ समस्याओं से राहत दिलाएं, बल्कि नए बाल भी उगाएं। अगर आप भी बालों से जुड़ी समस्या से जूझ रहे हैं तो दालचीनी, नेटल्स और कॉफी से बना हेयर मास्क ट्राई करें। घर पर 100 प्रतिशत नेचुरल तरीके से बनाए गए इस मास्क से न सिर्फ बालों की समस्याओं से छुटकारा मिलेगा,  बल्कि बाल घने और लंबे बनाने में भी मदद मिलेगी। आइए जानते हैं बालों नेटल्स, दालचीनी और कॉफी का हेयर मास्क बनाने का तरीका और इसके फायदे।

नेटल्स, दालचीनी और कॉफी हेयर मास्क बनाने का तरीका

सामग्री की लिस्ट

  • दालचीनी या दालचीनी का पाउडर- 2 चम्मच
  • नेटल्स का पाउडर- 1 चम्मच
  • कॉफी- 1 चम्मच
  • दही- 1 बड़ा कप

हेयर मास्क बनाने का तरीका

  • सबसे पहले एक कटोरी में दालचीनी, नेटल्स का पाउडर अच्छे से मिला लें।
  • इस मिश्रण में 1 चम्मच कॉफी और 1 कप दही मिलाकर मिक्स करें।
  • आपको इस मिश्रण को तब तक मिलाना है, जब तक की उसमें से सारी गांठें न खत्म हो जाएं।
  • बालों में इस्तेमाल करने के लिए आपका हेयर मास्क तैयार हो चुका है।

बालों में हेयर मास्क लगाने का तरीका

  1. सबसे पहले स्कैल्प से लेकर नीचे तक बालों को हल्का गीला कर लें।
  2. इसके बाद मास्क को स्कैल्प से लेकर नीचे तक अप्लाई करें।
  3. बालों में करीब इस हेयर मास्क को 1 घंटे के लिए रहना दें।
  4. जब यह सूख जाए, तो बालों को माइल्ड शैंपू से क्लीन करें।
  5. बालों की प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए इस हेयर मास्क का इस्तेमाल सप्ताह में 2 बार जरूर करें।

नेटल्स, दालचीनी और कॉफी हेयर मास्क का फायदा

स्कैल्प इंफेक्शन को ठीक करने में मददगार

बालों से जुड़ी समस्याएं होने का मुख्य कारण होता है स्कैल्प में गंदगी का जमा रहना। स्कैल्प में गंदगी होने की वजह से यह स्कैल्प इंफेक्शन का कारण बन सकती है। जाहिर सी बात है जब स्कैल्प में इंफेक्शन होगा, तो बाल तेजी से झड़ेंगे।  स्कैल्प इंफेक्शन को खत्म करने के लिए दालचीनी बहुत फायदेमंद होती है। दालचीनी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्कैल्प की गंदगी को साफ कर इंफेक्शन खत्म करते हैं।

cinnamon-hair-mask-recipe-ins2

डैंड्रफ से दिलाता है छुटकारा

दिल्ली स्थित न्यू क्लीनिक की फाउंडर और हेयर केयर एक्सपर्ट माही चतुर्वेदी का कहना है कि कई लोग डैंड्रफ और स्कैल्प में खुजली की दिक्कत से काफी परेशान रहते हैं। ऐसे में उनके बाल कमजोर और स्कैल्प में जलन की दिक्कत होने लगती है। इससे बचने में दालचीनी और कॉफी का इस्तेमाल काफी फायदेमंद होता है। दालचीनी, नेटल्स और कॉफी में विटामिन सी, एंटी इंफ्लेमेटरी और अल्फा कैरोटीन गुण होते हैं, जो डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा दिलाते हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक नियमित तौर पर दालचीनी और कॉफी बालों में लगाने से बालों की ग्रोथ तेजी से होती है। साथ ही, यह बालों को घना बनाने में भी मददगार हैं।

इसे भी पढ़ेंः प्रेग्नेंसी में पिंपल्स होने पर मैंने ट्राई किया ये घरेलू नुस्खा, 2 हफ्तों में मुझे मिला बेदाग चेहरा

बालों को बनाता है घना

हेयर केयर एक्सपर्ट माही चतुर्वेदी का कहना है कि कॉफी में मौजूद कैफीन बालों की ग्रोथ बढ़ती है और बालों को स्ट्रांग बनाने में मदद करता है। दरअसल, कैफीन का इस्तेमाल स्कैल्प पर करने से ब्लड सर्कुलेशन में सुधार आता है, जिससे बाल लंबे और घने बनते हैं।

Read Next

बालों पर लगाएं प्याज और अदरक से बना यह हेयर मास्क, दूर होगी डैंड्रफ की समस्या

Disclaimer