गर्मियों में बालों पर कैस्टर ऑयल कैसे लगाएं? जानें 5 तरीके

Castor Oil for Hair: बालों पर कैस्टर ऑयल लगाने से कई समस्याएं दूर होने लगती हैं। जानें, गर्मी में बालों पर कैस्टर ऑयल कैसे लगाएं?

Anju Rawat
Written by: Anju RawatUpdated at: Apr 12, 2023 16:10 IST
गर्मियों में बालों पर कैस्टर ऑयल कैसे लगाएं? जानें 5 तरीके

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Castor Oil for Hair in Hindi: कैस्टर ऑयल यानी अरंडी का तेल बालों को कई लाभ पहुंचाता है। कैस्टर ऑयल में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं। ये गुण डैंड्रफ को हटाने में मदद करते हैं। साथ ही, स्कैल्प इंफेक्शन से भी बचाते हैं। कैस्टर ऑयल बालों को मॉइश्चराइज और कंडीशन भी करता है। अगर आप बालों पर अरंडी का तेल लगाएंगे, तो इससे दोमुंहे बालों से छुटकारा मिल सकता है। कैस्टर ऑयल बालों को झड़ने से रोकने और नए बालों को उगाने में भी मदद करता है। 

बालों को लंबा और घना बनाने के लिए कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है। कैस्टर ऑयल में मौजूद विटामिन ए, सी और ई बालों और स्कैल्प हेल्थ के लिए जरूरी होते हैं। कैस्टर ऑयल की तासीर बेहद गर्म होती है, ऐसे में गर्मी के मौसम में सिर पर अरंडी के तेल को लगाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। लेकिन अगर आप कैस्टर ऑयल के साथ नारियल तेल या फिर कोई अन्य ठंडा तरल पदार्थ मिलाकर लगाएंगे, तो इससे बालों और स्कैल्प को कई लाभ मिल सकते हैं। तो चलिए, जानते हैं गर्मी में बालों पर कैस्टर ऑयल कैसे लगाएं? (Balo Par Castor Oil Kaise Lagaye)

गर्मियों में बालों पर कैस्टर ऑयल कैसे लगाएं?- How to Apply Castor Oil on Hair in Summer in Hindi

1. कैस्टर ऑयल और नारियल का तेल- Castor Oil with Coconut Oil for Hair

कैस्टर ऑयल में नारियल का तेल मिक्स करके आप अपने बालों पर लगा सकते हैं। नारियल और अरंडी के तेल में फैटी एसिड की मात्रा काफी अधिक होती है। यह बालों को मजबूत बनाने और इनका विकास करने में मदद करता है। इसके लिए आप 4-5 चम्मच नारियल का तेल ( Castor Oil with Coconut Oil for Hair in Hindi) लें। इसमें 1-2 चम्मच अरंडी का तेल मिक्स करें। अब इस मिश्रण को अपने बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगा लें। 1-2 घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। आप चाहें तो इसे पूरी रातभर के लिए भी लगाकर छोड़ सकते हैं। इससे डैंड्रफ से छुटकारा मिलेगा और बालों का झड़ना भी रुकेगा। अगर आप गर्मियों में कैस्टर ऑयल में नारियल तेल मिक्स करके लगाएंगे, तो इससे सिर पर इरिटेशन भी नहीं होगी।

इसे भी पढ़ें- गर्मियों में बालों पर एलोवेरा कैसे लगाएं? जानें 3 तरीके, जिनसे बाल बनेंगे मुलायम और दूर होगी खुजली

castor oil for hair

2. कैस्टर ऑयल और एलोवेरा- Castor Oil with Aloevera for Hair

अरंडी के तेल में एलोवेरा मिलाकर भी बालों पर लगाया जा सकता है। एलोवेरा को त्वचा के साथ ही बालों के लिए भी काफी लाभकारी माना गया है। एलोवेरा में मौजूद गुण बालों को मॉइश्चराइज करते हैं। यह बालों को मुलायम और कोमल भी बनाता है। अगर आप अरंडी के तेल में एलोवेरा मिक्स करके बालों पर लगाएंगे, तो इससे हेयर फॉल को रोकने में मदद (Castor Oil with Aloevera to Control Hair Fall in Hindi) मिल सकती है। साथ ही, यह कॉम्बिनेशन डैंड्रफ, एक्सट्रा ऑयल और गंदगी को भी दूर कर सकता है। बालों की ग्रोथ के लिए आप सप्ताह में 1-2 बार कैस्टर ऑयल और एलोवेरा को मिक्स करके लगा सकते हैं। गर्मियों में कैस्टर ऑयल में एलोवेरा मिलाकर लगाने से सिर की जलन और खुजली भी ठीक होगी।

3. कैस्टर ऑयल और शहद- Castor Oil with Honey for Hair

कैस्टर ऑयल और शहद को मिक्स करके बालों पर लगाना फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए आप 2 चम्मच कैस्टर ऑयल में शहद मिलाएं। आप चाहें तो इसमें नींबू का रस और विटामिन ई ऑयल भी मिला सकते हैं। अब इस पेस्ट से बालों और स्कैल्प की धीरे-धीरे मालिश करें। 2 घंटे बाद बालों को कैमिकल फ्री शैंपू से धो लें। कैस्टर ऑयल और शहद बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाते हैं। कैस्टर ऑयल और शहद को बालों पर लगाने से हेयर ग्रोथ में भी मदद (Castor Oil with Honey for Hair Growth in Hindi) मिलती है। अगर आपके बाल ड्राई है, तो आप कैस्टर ऑयल में शहद मिक्स करके लगा सकते हैं। 

4. कैस्टर ऑयल और ग्लिसरीन- Castor Oil with Glycerine for Hair

गर्मियों में कैस्टर ऑयल में ग्लिसरीन मिलाकर बालों पर लगाना लाभकारी हो सकता है। इसके लिए आप 2 चम्मच कैस्टर ऑयल लें। इसमें आधा चम्मच ग्लिसरीन मिलाएं और इसे बालों पर अच्छी तरह से लगा (Castor Oil with Glycerine for Hair in Hindi) लें। एक घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। ग्लिसरीन बालों को मुलायम बनाता है और इनकी चमक बढ़ाता है। आप सप्ताह में 1-2 बार कैस्टर ऑयल और ग्लिसरीन को मिलाकर लगा सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- अरंडी के तेल में क्या मिलाकर बालों पर लगाएं? जानें 5 चीजें जिनसे बाल बनेंगे मुलायम और होगी ग्रोथ

castor oil for hair growth

5. कैस्टर ऑयल और गुलाब जल- Castor Oil with Rose Water for Hair

अगर आप गर्मियों में कैस्टर ऑयल में गुलाब जल मिलाकर बालों पर लगा सकते हैं। इसके लिए आप 2 चम्मच कैस्टर ऑयल लें। इसमें गुलाब जल मिक्स करें और बालों पर लगा लें। 1-2 घंटे बाद बालों को पानी से धो लें। गुलाब जल बालों को मुलायम बनाता है। अगर आप कैस्टर ऑयल और गुलाब जल को मिक्स करके बालों (Castor Oil with Rose Water for Hair in Hindi) पर लगाएंगे, तो इससे बालों से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने में मदद मिल सकती है। गुलाब जल और कैस्टर ऑयल हेयर ग्रोथ में मदद करते हैं। 

आप भी कैस्टर ऑयल को अपने बालों पर लगा सकते हैं। आप कैस्टर ऑयल में एलोवेरा, गुलाब जल, एलोवेरा, शहद और नारियल का तेल मिक्स करके अपने बालों पर लगा सकते हैं। लेकिन अगर कैस्टर ऑयल से आपके सिर पर खुजली या इरिटेशन हो, तो इसका इस्तेमाल करना छोड़ दें। इसके अलावा, अगर आपको स्कैल्प से जुड़ी कोई समस्या है, तो भी कैस्टर ऑयल का इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें। 

Disclaimer