Doctor Verified

कैस्टर ऑयल लगाने से बालों को मिलते हैं ये 5 फायदे, जानें इनके बारे में

हेयर हेल्थ बूस्ट करने के लिए कैस्टर ऑयल फायदेमंद होता है। जानें इसे बालों में लगाने से क्या फायदे होते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
कैस्टर ऑयल लगाने से बालों को मिलते हैं ये 5 फायदे, जानें इनके बारे में

Castor Oil Benefits For Hair Health: बालों के लिए कैस्टर ऑयल बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं जिससे स्कैल्प इंफेक्शन का खतरा कम होता है। इसे अरंडी के बीजों से बनाया जाता है इसलिए यह बालों के लिए नुकसानदायक नहीं होता है। अगर रोज कैस्टर ऑयल से सिर की मालिश की जाए, तो इससे बालों को कई फायदे मिलते हैं। यह बालों से जुड़ी समस्याओं से राहत भी देता है। कैस्टर ऑयल में फैटी एसिड, विटामिन ई और मॉइस्चराइजिंग गुण मौजूद होते हैं, जो हेयर हेल्थ को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं बालों के लिए यह कैसे फायदेमंद होता है? इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए हमने नई दिल्ली के एलांटिस हेल्थ केयर की एमडी और डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. चांदनी जैन गुप्ता (Dr. Chandani Jain Gupta, MBBS, MD- Dermatologist & Aesthetic Physician, Elantis Healthcare, New Delhi) से बात की।

1 (22)

बालों के लिए कैस्टर ऑयल कैसे फायदेमंद है? Benefits of Castor Oil For Hair Health

हेयर हेल्थ इंप्रूव होती है- Improve Hair Health

कैस्टर ऑयल में रिसिनोलेइक एसिड होता है, जो एक स्ट्रांग एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल कंपाउंड है। इससे इंफेक्शन का खतरा कम होता है। कैस्टर ऑयल स्कैल्प को मॉइस्चराइज रखता है जिससे डैंड्रफ और स्कैल्प ईचिंग कम होती है। इससे बालों की हेल्दी ग्रोथ में मदद मिलती है।

हेयर फॉल कम होते हैं- Reduce Hair Fall

कैस्टर ऑयल लगाने से स्कैल्प मॉइस्चराइज और हाइड्रेट रहती है। इससे स्कैल्प ड्राईनेस कम होती है जो हेयर फॉल की वजह भी होती है। कैस्टर ऑयल से स्कैल्प मसाज करने से बालों की जड़े मजबूत होती है। इससे बालों का झड़ना कम होता है और बाल मजबूत होते हैं।

इसे भी पढ़ें-

दो मुंहे बालों की समस्या नहीं होती- Split Ends

जिन लोगों को दो मुंहे बालों की समस्या रहती है, उन्हें कैस्टर ऑयल से मसाज जरूर करनी चाहिए। इसमें मौजूद फैटी एसिड बालों का टूटना कम करते हैं, जिससे दो मुंहे बालों की समस्या ठीक होती है। इसमें मौजूद हाइड्रेटिंग गुण स्कैल्प और बालों को मॉइस्चराइज भी रखते हैं जिससे हेयर ड्राईनेस कम होती है।

बालों में शाइन आती है- Shiny Hair

बालों में रोज कैस्टर ऑयल लगाने से बाल सॉफ्ट और शाइनी बनते हैं। इससे बालों में मजबूती रहती है और बाल स्मूद बनते हैं। यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन इंप्रूव करता है, जिससे हेयर फॉलिकल्स में ऑक्सीजन और न्यूट्रिएंट्स सप्लाई होते हैं। इससे हेयर ग्रोथ में मदद मिलती है और बालों में नेचुरल शाइन भी बनी रहती है।

इसे भी पढ़ें-

स्कैल्प इंफेक्शन कम होते हैं- Reduce Scalp infections

कैस्टर ऑयल में एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्कैल्प इंफेक्शन कम करने में मदद करते हैं। इसे लगाने से स्कैल्प में खुजली और इर्रिटेशन कम होती है।

कैसे करें इस्तेमाल- How To Use

कैस्टर ऑयल को हल्का गर्म करके स्कैल्प मसाज करना बालों के लिए फायदेमंद होगा। हेयर मसाज करने के बाद इसे रातभर के लिए रहने दें। कैस्टर ऑयल काफी गाढ़ा होता है इसलिए इसे नारियल या बादाम तेल जैसे किसी केरियर ऑयल के साथ लगाएं। रोज इससे मसाज करने से बाल सॉफ्ट, स्मूद और स्ट्रांग बनेंगे।

अगर आपके स्कैल्प से जुड़ी कभी कोई समस्या रही है, तो पैच टेस्ट के बाद ही इसे इस्तेमाल करें।

Read Next

पतले बालों को घना बनाना है? लगाएं ग्रीन टी-दही से बना यह हेयर पैक, जानें इस्‍तेमाल का तरीका

Disclaimer