Hair Steam In Winter: सर्दी के मौसम में बालों को खास देखभाल की जरूरत होती है। अगर ऐसे में हेयर हेल्थ पर ध्यान न दिया जाए, तो इससे बाल रूखे और बेजान हो सकते हैं। ठंडा मौसम होने के कारण स्कैल्प में ड्राईनेस बढ़ने लगती है। प्रदूषण, धूल मिट्टी और यूवी रेज के संपर्क में आकर बाल खराब होने लगते हैं। ऐसे में स्कैल्प में गंदगी जमने लगती है और बाल कमजोर होने लगते हैं। ऐसे में लोग बालों की देखभाल के लिए सिर्फ शैंपू और कंडीशनर पर निर्भर हो जाते हैं। लेकिन इससे स्कैल्प को पोषण नहीं मिल पाता है। स्कैल्प को गहराई तक मॉइस्चराइज करने के लिए हेयर स्टीम फायदेमंद होती है। हेयर स्टीम लेने से बालों की कई समस्याएं भी कम होती है। आइए इस लेख में जानें हेयर स्टीम लेने से क्या फायदे मिलते हैं।
सर्दियों में हेयर स्टीम लेने के फायदे- Benefits of Hair Steam In Winter
स्कैल्प हाइड्रेट रहती है- Hydrate the Scalp
बालों के रूखे और बेजान होने का कारण स्कैल्प की ड्राईनेस भी होती है। लेकिन हेयर स्टीम लेने से इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है। हेयर स्टीम लेने से स्कैल्प की ड्राईनेस कम होती है। इससे स्कैल्प को डीप नरिशमेंट मिलती है। इसके साथ ही, स्कैल्प हाइड्रेट रहती है जिससे बालों से जुड़ी समस्याएं भी कम होने लगती है।
बाल सॉफ्ट और स्मूद बनते हैं- Soft and Smooth Hair
अगर आपके भी बाल रूखे और बेजान हो गए हैं, तो यह तरीका आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। हेयर स्टीम लेने से स्कैल्प हाइड्रेट रहती है और बालों में नमी भी बनी रहती है। इससे बाल सॉफ्ट और स्मूद रहते हैं। हेयर स्टीम से बालों को पोषण मिलता है जिससे बालों में सॉफ्टनेस बरकरार रहती है।
इसे भी पढ़ें- क्या हेयर फॉल रोकने के लिए बोटॉक्स करवाना सही है? जानें डॉक्टर से
बालों की ग्रोथ होती है- Helps in Hair Growth
हेयर स्टीम लेने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है। इससे बालों में नैचुरल ऑयल का फ्लो भी मेंटेन रहता है। इन फायदों से बालों की ग्रोथ तेज हो जाती है। अगर आप बाल बढ़ाना चाहते हैं, तो हेयर स्टीम लेना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
बालों का झड़ना कम होता है- Reduce Hair Fall
सर्दियों में स्कैल्प में ड्राईनेस बढ़ने से कुछ लोगों को हेयर फॉल भी होता है। इस समस्या से जल्द छुटकारा देने के लिए स्टीम लेना फायदेमंद है। स्कैल्प की नरिशमेंट से बालों का झड़ना भी कम होता है। इससे बालों को भी नरिशमेंट मिलती और हेयर फॉल और हेयर ब्रेकेज जैसी समस्याएं कम होती हैं।
इसे भी पढ़ें- हेयर फॉल और ब्लोटिंग से राहत पाने के लिए पिएं ग्रीन डिटॉक्स ड्रिंक, एक्सपर्ट से जानें रेसिपी
स्कैल्प में डैंड्रफ कम होता है- Reduce Dandruff
सर्दियों में डैंड्रफ और सिर में खुजली की समस्या सबसे ज्यादा होती है। इसके कारणों से स्कैल्प की ड्राईनेस और देखभाल न करना हो सकता है। लेकिन अगर आप सप्ताह में एक बार भी स्टीम लेते हैं, तो इससे डैंड्रफ और सिर में खुजली की समस्या कम होने लगती है।
इन फायदों के लिए सर्दियों में आपको हेयर स्टीम जरूर लेनी चाहिए। अगर आपको स्कैल्प से जुड़ी कोई परेशानी है, तो किसी डर्मोटोलॉजिस्ट की सलाह पर ही हेयर स्टीम लें।