Castor Oil Benefits for Hair in Hindi: अरंडी का तेल औषधीय गुणों से भरपूर होता है। यह सेहत के साथ ही, त्वचा और बालों के लिए भी फायदेमंद होता है। इस तेल में रिसिनोलेइक एसिड होता है, जो बालों को प्राकृतिक नमी प्रदान करता है। यह बालों को मजबूत बनाता है और बालों को टूटने से बचाता है। इस तेल में मौजूद विटामिन-ई बालों को मुलायम और चमकदार बनाता है। इसमें एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल गुण बालों के साथ ही, स्कैल्प से जुड़ी समस्याओं को भी दूर करते हैं। दरअसल, सर्दियों में बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। ऐसे में बालों पर अरंडी के तेल का इस्तेमाल करना बेहद फायदेमंद होता है। आप बालों पर सीधे तौर पर अरंडी का तेल लगा सकते हैं। या अरंडी के तेल और नारियल तेल को मिक्स करके बालों पर लगा सकते हैं।
सर्दियों में बालों पर अरंडी का तेल इस्तेमाल कर सकते हैं?
जी हां, सर्दियों में बालों पर अरंडी के तेल का इस्तेमाल किया जा सकता है। अरंडी के तेल में मौजूद गुण, बालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। बालों पर इस तेल को लगाने से डैंड्रफ से छुटकारा मिलता है। साथ ही, बाल मजबूत और घने भी बनते हैं।
सर्दियों में बालों पर अरंडी का तेल लगाने के फायदे- Benefits of Applying Castor Oil on Hair in Winters in Hindi
1. बालों को पोषण प्रदान करे
सर्दियों में अरंडी का तेल लगाने से बालों को पोषण मिलता है। इस तेल को लगाने से बालों को मजबूती मिलती है। अगर आप नियमित रूप से बालों पर अरंडी का तेल लगाएंगे, तो इससे बाल मजबूत और घने बनेंगे। अगर आपके बाल कमजोर हैं तो अरंडी के तेल का इस्तेमाल जरूर करें।
इसे भी पढ़ें- शाइनी बाल पाने के लिए लगाएं गुड़हल और दही से बना ये हेयर मास्क, जानें बनाने का तरीका
2. बालों को हाइड्रेट रखे
सर्दियों में त्वचा की तरह ही बाल भी रूखे, बेजान और फ्रिजी हो जाते हैं। ऐसे में बालों को हाइड्रेट रखने के लिए आप अरंडी के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। अरंडी का तेल बालों को मॉइश्चराइज करता है। इससे रूखे बालों से छुटकारा मिलता है।
3. स्कैल्प इंफेक्शन ठीक करे
सर्दियों में अधिकतर लोगों को बार-बार स्कैल्प इंफेक्शन हो जाता है, तो आप अरंडी के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। अरंडी का तेल बालों पर होने वाली खुजली और जलन की समस्या को भी दूर करता है। अरंडी का तेल डैंड्रफ और संक्रमण को ठीक करने में असरदार होता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्कैल्प इंफेक्शन को ठीक करने में मदद करते
4. बालों को लंबा घना बनाए
सर्दियों में हेयर फॉल की समस्या बढ़ जाती है। अरंडी का तेल बालों को मजबूत बनाता है। इस तेल को लगाने से बाल घने और लंबे बनते हैं। अगर आपके बाल टूटते हैं, तो आप इस तेल से अपने बालों और स्कैल्प की अच्छी तरह मालिश कर सकते हैं। अरंडी का तेल बालों को लंबा और घना बनाने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें- शादी से पहले अचानक बढ़ गई बाल झड़ने की समस्या तो एक्सपर्ट से जानें इसके कारण
5. डैंड्रफ की समस्या दूर करे
डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी आप अरंडी के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। अरंडी के तेल में एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो डैंड्रफ समेत कई समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं। अरंडी के तेल से मालि करने पर डैंड्रफ से छुटकारा मिल सकता है।
आप भी सर्दियों में अपने बालों पर अरंडी का तेल लगा सकते हैं। लेकिन कुछ लोगों को अरंडी के तेल से एलर्जी हो सकती है। ऐसे में इसका इस्तेमाल एक्सपर्ट की सलाह पर ही करें।