How Do You Get Rid of an Itchy Scalp Fast: बरसात का मौसम हेयर हेल्थ पर भी असर डालता है। इस मौसम में बालों को ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है। मानसून में वातावरण में चिपचिपाहट बनी रहती है। इस कारण बाल ड्राई और चिपचिपे होने लगते हैं। बरसात के मौसम में स्कैल्प में इंफेक्शन भी हो जाता है। इस कारण सिर में खुजली की समस्या होने लगती है। कई बार सिर में खुजली इतनी बढ़ जाती है, कि इसके कारण बार-बार सिर खुजाने का मन करता है। ऐसे में काम आते हैं बरसों पुराने घरेलू नुस्खे। इसी तरह के कई नुस्खे आज हम इस लेख के माध्यम से आपको बताएंगे।
मानसून में सिर की खुजली दूर करने के लिए लगाएं ये चीजें- Home Remedies To Get Rid of Scalp Itching
नारियल तेल और टी ट्री ऑयल- Coconut Oil and Tea Tree Oil
नारियल तेल और टी ट्री ऑयल दोनों ही स्कैल्प के लिए फायदेमंद हैं। टी ट्री ऑयल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। ये इंफेक्शन खत्म करने में मदद करते हैं। नारियल तेल स्कैल्प में नमी बनाए रखने में मदद करता है। इसलिए आप जितना तेल लगाएं उसमें कुछ बूंदे टी ट्री ऑयल जरूर डालें। अच्छे से मिक्स करके स्कैल्प में मसाज करें। आधे घंटे बाद माइल्ड शैंपू से सिर धो लें।
एलोवेरा जेल लगाएं- Aloe Vera Gel
स्कैल्प की खुजली कम करने के लिए एलोवेरा जेल लगाएं। आप नेचुरल और मार्केट वाला कोई भी एलोवेरा जेल इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा जेल में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-फंगल गुण होते हैं। इससे भी स्कैल्प इंफेक्शन खत्म होता है और खुजली से राहत मिलती है। एलोवेरा जेल को स्कैल्प पर 30 मिनट तक लगाकर रखें। अब सादे पानी से बालों को धो ले। इससे सिर की खुजली कम होगी और बाल भी सॉफ्ट हो जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- मॉनसून में बालों से जुड़ी ये 5 समस्याएं कर सकती हैं परेशान, ऐसे करें देखभाल
सेब का सिरका- Apple Cider Vinegar
सिर की खुजली दूर करने के लिए आप सेब का सिरका भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप एक मग पानी में दो चम्मच सेब का सिरका डालना है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-फंगल और एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं। इसे आप सप्ताह में दो से तीन बार ट्राई कर सकते हैं। इस नुस्खे से आपको काफी जल्दी असर नजर आएगा।
सरसों का तेल और नींबू- Mustard oil and lemon
सरसों का तेल और नींबू भी काफी पुराना और असरदार नुस्खा है। सरसों के तेल के इस्तेमाल से स्कैल्प में नमी बनी रहती है। नींबू डैंड्रफ कम करने में मदद करता है। नींबू के इस्तेमाल से खुजली और इंफेक्शन कम होता है। इस नुस्खे के लिए सरसों के तेल में एक नींबू का रस डालें। अच्छे से मिक्स करके स्कैल्प में मसाज करें। आधे घंटे बाद माइंड शैंपू से सिर धो लें। इसके इस्तेमाल से आपको पहली बार में फर्क नजर आने लगेगा।
इसे भी पढ़ें- मानसून में सिर में पड़ गए हैं जूं, तो दूर भगाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय
पेपरमिंट ऑयल- Peppermint Oil
एलर्जी और इंफेक्शन के लिए पेपरमिंट ऑयल भी फायदेमंद होता है। इसके लिए आपको एक मग पानी में पेपरमिंट ऑयल की कुछ बूंदे डालनी है। इसे स्कैल्प पर डालें। कुछ देर अच्छे से मसाज करें। आपको जल्द ही असर नजर आने लगेगा।
अगर आपको एक सप्ताह से ज्यादा सिर में खुजली रहती है, तो डॉक्टर से संपर्क करें। इसमें से कोई भी चीज पहली बार लगा रहे हैं, तो पैच टेस्ट जरूर करें।