ऐसा माना जाता है कि बालों को काटने से बाल जल्दी बढ़ते हैं साथ ही घने भी होते हैं। कुछ लोगों का मानना है कि शेविंग करने से बाल घने होते हैं साथ ही इनकी डेंसिटी भी बढ़ती है। शेविंग अगर गलत तरीके से की जाए तो यह इनग्रोन हेयर के साथ-साथ अन्य समस्याओं का भी कारण बन सकता है। कुछ लोग कई बार उल्टी डायरेक्शन में शेव करते हैं। शेविंग करने के दौरान आपको कई बातों को ध्यान में रखना चाहिए। आइये डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. अग्नि कुमार बोस से जानते हैं इसके बारे में।
क्या शेविंग करने से बाल घने होते हैं?
डॉ. अग्नि की मानें तो शेविंग करने से बाल न तो घने होते हैं और न ही बालों की डेंसिटी बढ़ती है। यह एक मिथ है, जिसे मानकर लोग कई बार उल्टी-सीधी तरह भी शेविंग करते हैं। शेव करने के बाद गालों पर हल्का हरा रंग बनने लगता है, लेकिन इसका मतलब यह बिलकुल नहीं है कि आपके बालों की डेंसिटी बढ़ रही है। शेविंग के साथ ही वैक्सिंग को लेकर भी इस मिथ को जोड़ा जाता है। जबकि यह भी पूरी तरह से गलत है।
शेविंग करने का सही तरीका
- शेविंग करते समय आपको यह ध्यान रखना है कि आपको उपर से नीचे की ओर रेजर लेकर आना है, न कि नीचे से उपर की ओर ले जाना है।
- इस दौरान आपको गलत दिशा में शेविंग करने से बचना है।
- शेविंग करने से पहले त्वचा पर पानी या जेल आदि का इस्तेमाल करना है।
- एक ही रेजर से कई बार शेव करने से बचें।
- ऐसे में ध्यान रखें कि त्वचा पर कट न लगे।
ज्यादा शेविंग करने के नुकसान
- ज्यादा या रोजाना शेविंग करने से आपको रेजर बंप्स की समस्या हो सकती है।
- इस तरह का अभ्यास करने से चेहरे का ग्लो कम होने के साथ ही त्वचा पर खुरदुरापन भी आ सकता है।
- ऐसे में आपको त्वचा पर खुजली होने के अलावां कट लगने की भी आशंका बढ़ जाती है।
- ऐसे में रेजर बर्न और इनग्रोन हेयर की समस्या भी हो सकती है।