बारिश में भीगने के बाद सिर और स्कैल्प पर हो रही है खुजली, तो इन 5 घरेलू उपायों से पाएं छुटकारा

Home Remedies For Itchy Scalp In Monsoon: मॉनसून में स्कैल्प पर खुजली को दूर करने के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल करें।
  • SHARE
  • FOLLOW
बारिश में भीगने के बाद सिर और स्कैल्प पर हो रही है खुजली, तो इन 5 घरेलू उपायों से पाएं छुटकारा

Home Remedies For Itchy Scalp In Monsoon: मॉनसून का मौसम शुरू हो चुका है। इस मौसम में स्किन के साथ बालों से जुड़ी भी कई समस्याएं होने लगती हैं। मॉनसून में अगर स्किन और बालों का ठीक से ख्याल न रखा जाएं, तो कई तरह के इंफेक्शन भी हो सकते हैं। कई बार बारिश में भीगने के कारण स्कैल्प पर खुजली की समस्या शुरू हो जाती है। जिस कारण व्यक्ति काफी परेशान हो जाता है। कई बार खुजली की समस्या इतनी ज्यादा होती है कि स्कैल्प पर  स्क्रैच के निशान हो जाते हैं। बारिश में भीगने के बाद बालों में ड्राईनेस काफी बढ़ जाती है और बारिश के पानी में टॉक्सिन्स भी मिलें होते हैं, जो बालों में खुलजी की समस्या को बढ़ाते हैं। बहुत से लोग इस समस्या को दूर करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। यह प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं देते हैं। ऐसे में मॉनसून में स्कैल्प की खुजली को दूर करने के लिए घरेलू उपायों की मदद ली जा सकती हैं। यह उपाय नेचुरल होने के साथ स्कैल्प के इंफेक्शन को भी दूर करेंगे। आइए जानते हैं  मॉनसून में स्कैल्प पर खुजली को दूर करने के उपाय

नारियल तेल

नारियल तेल एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है। यह बालों में लगाने से बाल मजबूत होने के साथ उन्हे पोषण भी देता है। नारियल तेल को बालों में लगाने के लिए इसे हल्का गर्म करें। अब इस तेल को कॉटन या ऊंगलियों की सहायता से स्कैल्प पर लगाएं। 2 से 3 घंटे बाद बालों को शैंपू करें। नारियल तेल में माइक्रोबियल गुण और लॉरिक एसिड होने के कारण यह खुजली की समस्या को आसानी से दूर करेगा। 

coconut oil

सेब का सिरका 

सेब का सिरका बालों की कई समस्याओं को आसानी से दूर करता है। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल, एंटी फंगल, एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी माइक्रोबियल गुण खुजली के साथ स्कैल्प में होने वाले इंफेक्शन को भी दूर करता हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 कप में 1 ढ़क्क्न सेब का सिरका मिलाएं। अब इस पानी को बालों में 10 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को शैंपू करें। पहली बार से ही खुजली की समस्या दूर होगी।

इसे भी पढ़ें- फंगल इंफेक्शन होने पर इन 4 तरीकों से करें एलोवेरा का इस्तेमाल, दूर होगी समस्या

मेथी का पानी

मेथी का पानी शरीर के साथ बालों की भी कई समस्याओं को दूर करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 2 चम्मच मेथी को पानी में भिगो दें। सुबह इस पानी को छानकर इसमें 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच एलोवेरा जेल को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। फिर इस मिश्रण को बालों में 30 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को शैंपू से धोलें। मेथी, शहद और एलोवेरा एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होते हैं।

 

नींबू 

नींबू बालों के इंफेक्शन को दूर करता है और खुजली से भी राहत देता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 कप पानी में 1 नींबू को निचोड़ लें। अब इस पानी को स्कैल्प पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को वॉश करें। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण बालों को हेल्दी रखते है। 

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण स्किन को पोषण देकर खुजली को दूर करते है। इसको बालों में लगाने के लिए एलोवेरा जेल को निकाल लें। अब इस जेल को स्कैल्प पर 20 मिनट के लिए लगा के रखे। उसके बाद बालों को वॉश करें। एलोवेरा जेल बालों को चमकदार भी बनाता है।

मॉनसून में स्कैल्प पर खुजली को दूर करने के लिए इन उपायों की मदद ली जा सकती है। बालों पर इन उपायों को करने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें। हालांकि, अगर 1 से 2 दिन में यह समस्या ठीक न हो, तो डॉक्टर को अवश्य दिखाएं। 

Read Next

फंगल इंफेक्शन होने पर इन 4 तरीकों से करें एलोवेरा का इस्तेमाल, दूर होगी समस्या

Disclaimer